Move to Jagran APP

Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के 1069 नए मामले, 18 संक्रमितों की मौत

Uttarakhand Coronavirus News Update उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। बुधवार को 1069 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब संक्रमितों मरीजों का आंकड़ा 43 हजार के पार पहुंच गया है।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Wed, 23 Sep 2020 11:54 PM (IST)
Hero Image
मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 874 नए मामले आए हैं। इन तीन दिन पॉजिटिविटी रेट भी कम रहा है।
देहरादून, जेएनएन। Uttarakhand Coronavirus News Update उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। बुधवार को 1069 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे अधिक 318 देहरादून से हैं। इसके अलावा 237 ऊधमसिंह नगर, 127 हरिद्वार, 119 नैनीताल, 58 चमोली, 53 उत्तरकाशी, 48 पौड़ी गढ़वाल, 31 टिहरी गढ़वाल, 22 रुद्रप्रयाग, 21-21 पिथौरागढ़ और बागेश्वर, सात चंपावत में सामने आए हैं। वहीं, 1016 लोग स्वस्थ हुए हैं, जबकि 18 की मौत हो गई। प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43720 हो गई है, जिनमें से 31123 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 11867 केस एक्टिव हैं, जबकि 530 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 201 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।  

उत्तराखंड में चौबीस घंटे में 18 कोरोना संक्रमितों की मौत

उत्तराखंड में चौबीस घंटे के अंतराल में कोरोना संक्रमित 18 मरीजों की मौत हो गई। एक दिन में मौत का यह आंकड़ा अभी तक का सर्वाधिक है। इस अवधि में राज्य में 1068 नए मरीज भी सामने आए हैं। पांच दिन के अंतराल के बाद बुधवार को संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार पार रहा। करीब डेढ़ महीन से उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। पिछले तीन सप्ताह के दरम्यान रोजाना औसतन कोरोना संक्रमित 12 मरीजों की मौत हो रही है। प्रदेश में अब तक मृतक संख्या 530 पहुंच गई है।

तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत

डॉ. सुशीला तिवारी कोविड अस्पताल में बुधवार को तीन मरीजों की मौत हो गई है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि हल्द्वानी बरेली रोड निवासी 72 वर्षीय महिला निमोनिया, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर की मरीज थी। कोविड संक्रमित भी थी। बुधवार को मौत हो गई। काशीपुर निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित होने के साथ ही निमोनिया, हाई बीपी से ग्रसित थे। उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं, टनकपुर निवासी 78 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज की भी मौत हुई है। वो डायबिटीज, हृदय संबंधी बीमारियों से भी ग्रसित थे।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सरकारी व निजी लैब से 11030 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 10156 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में फिर से सर्वाधिक 368 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें मंत्री व विधायक भी हैं तो आम नागरिक भी। राज्य में अब तक 42651 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 30107 लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 11831 एक्टिव केस हैं, जबकि 201 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।

आठ मरीजों की मौत 

प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को भी आठ मरीजों की मौत हुई है। एम्स ऋषिकेश में मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी गोपाल रावत सहित दो मरीजों की मौत हुई है। दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में भी दो मरीजों की मौत हुई है। 

 यह भी पढ़ें:  Unlock 4.0: उत्तराखंड आने वालों को ज्यादा छूट देने की तैयारी, संस्थागत क्वारंटाइन से मिल सकती है राहत 

70 फीसद से ऊपर पहुंची रिकवरी दर 

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब रिकवरी दर कुछ सुकून दे रही है। मंगलवार को भी प्रदेश में 1107 मरीज डिस्चार्ज किए गए। अच्छी बात ये है कि रिकवरी दर 70 फीसद से ऊपर चली गई है। जिन मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है कि उनमें 454 देहरादून, 220 हरिद्वार, 85 अल्मोड़ा, 85 पौड़ी, 82 ऊधमसिंह नगर, 46 पिथौरागढ़, 41 चमोली, 36 टिहरी, 23 उत्तरकाशी, 16 नैनीताल, 9 बागेश्वर, 8 चंपावत व दो रुद्रप्रयाग से हैं।

यह भी पढ़ें: Coronavirus: निजी लैब दे रहीं कोरोना जांच की गलत रिपोर्ट, शासन ने बिठाई जांच; होगी कड़ी कार्रवाई

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।