Move to Jagran APP

Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के 658 नए मामले, 11 संक्रमितों की मौत

Uttarakhand Coronavirus News Update प्रदेश में शनिवार को 658 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से सबसे अधिक मामले 179 मामले देहरादून से हैं।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Sat, 29 Aug 2020 10:20 PM (IST)
Hero Image
Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के 658 नए मामले, 11 संक्रमितों की मौत
देहरादून, जेएनएन। Uttarakhand Coronavirus News Update उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शनिवार को 658 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से सबसे अधिक मामले 179 मामले देहरादून से हैं। इसके अलावा 161 हरिद्वार, 90 ऊधमसिंह नगर, 64 टिहरी गढ़वाल, 54 अल्मोड़ा,  45 नैनीताल, 19 उत्तरकाशी, 16 बागेश्वर, 11 पिथौरागढ़, छह-छह चंपावत और पौड़ी गढ़वाल, पांच चमोली, दो रुद्रप्रयाग में सामने आए हैं। वहीं, 400 मरीज पूरी तरह ठीक हुए हैं, जबकि 11 की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 18571 हो गया है। इनमें से 12524 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 5735 मामले एक्टिव हैं, जबकि 250 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा 62 राज्य से बाहर जा चुके हैं। 

कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत 

डॉ. सुशीला तिवारी कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हुई है। कुसुमखेड़ा निवासी एक 48 वर्षीय मरीज की मौत हुई है। वो डायबटीज, निमोनिया से ग्रसित था और बीते शुक्रवार को भर्ती किया गया था। वहीं, दूसरा मरीज सुबह ढाई बजे भर्ती हुआ था। वो रुद्रपुर निवासी मरीज 55 साल का था। इधर, दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में भर्ती 72 वर्षीय महिला की भी मौत। हुई है। हरिद्वार रोड निवासी महिला को सात अगस्त को अस्पताल में भर्ती किया गया था। कोरोना संक्रमित थी महिला।शनिवार को उपचार के दौरान महिला की मौत हो गयी।

प्रदेश में पिछले 24 घंटें के अंतराल में कोरोना संक्रमित 11 व्यक्तियों की मौत हो गई है। इनमें एम्स ऋषिकेश में सात मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में नेशविला रोड निवासी 48 वर्षीय महिला व तपोवन निवासी 62 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हुई है। तपोवन निवासी व्यक्ति की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। इसके अलावा हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 40 वर्षीय व्यक्ति व 69 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अलग-अलग लैब से 7728 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 7140 निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 185 लोग संक्रमित मिले हैं। राजधानी व आसपास के इलाकों में एक ही दिन में इतने अधिक संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। हरिद्वार में 120 और लोग कोरोना की चपेट में आए हैं।

जनपद ऊधमसिंह नगर में 72, नैनीताल में 55 और चमोली जिले में एसएसबी के 50 जवानों समेत 58 नए मामले मिले हैं। टिहरी में 26, पौड़ी में 18, पिथौरागढ़ व बागेश्वर में 12-12, चंपावत व उत्तरकाशी में छह-छह व रुद्रप्रयाग में पांच लोग संक्रमित मिले हैं।

49 मरीज डिस्चार्ज

प्रदेश में विभिन्न अस्पतालों से 349 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। इनमें 144 हरिद्वार, 97 ऊधमसिंहनगर, 42 देहरादून, 32 उत्तरकाशी, 22 पौड़ी, तीन चमोली, पिथौरागढ़, चंपावत व रुद्रप्रयाग से दो-दो और अल्मोड़ा, नैनीताल व टिहरी से एक-एक मरीज हैं।

दून में ए क दिन में सर्वाधिक 185 मरीज, प्रशासन की चिंता बढ़ी

दून में कोरोना के मरीजों की संख्या हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रही है। पिछले दो-तीन दिन से जिस तेजी से मामले बढ़े हैं उससे सरकार से लेकर शासन-प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा भी हलकान है। शुक्रवार को भी जिले में संक्रमण के रिकॉर्ड 185 नए मामले मिले हैं। इससे पहले 26 अगस्त को दून में 170 लोग संक्रमित पाए गए थे।

जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य महानिदेशालय व रेडक्रॉस मुख्यालय में तीन कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले यहां एनएचएम के सात कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं। वहीं जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर चेन्नई से आए एक सैन्य अधिकारी संक्रमित मिले। वही हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट के दो कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रशासनिक कार्यालय में भी एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यहां अब तक कुल 13 कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। पछवादून में आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसमें सेलाकुई की एक कंपनी के छह कर्मचारी भी शामिल हैं। कुल मिलाकर जनपद में अब तक 3637 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से अब तक 2311 लोग ठीक हो चुके हैं।

एसबीआइ के प्रशासनिक कार्यालय में हड़कंप

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रशासनिक कार्यालय में तीसरे तल में एक कर्मचारी के संक्रमित आने के बाद अब अन्य कर्मचारियों की भी जांच कराई जा रही है। शनिवार से तीसरे तल को सैनिटाइजेशन के लिए दो दिन के लिए बंद किया जा सकता है। इससे पहले 25 अगस्त को यहां द्वितीय तल पर तीन कर्मचारी संक्रमित मिले थे। इस तल को दो दिन के लिए बंद किया गया था।

 यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के 412 नए मामले, सात मरीजों की मौत

मुख्यमंत्री की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। साथ ही उनके परिवार की भी रिपोर्ट निगेटिव है। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद शनिवार से मुख्यमंत्री पहले की तरह ही तमाम कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। दरअसल, बीते सोमवार को मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार आलोक भट्ट कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में कार्यरत स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया गया। इनमें मुख्यमंत्री के निजी सुरक्षा अधिकारी व ऑफिस स्टाफ के ड्राइवर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री सेल्फ आइसोलेट हो गए थे। तब उनका एंटीजन टेस्ट कराया गया था जो निगेटिव था। क्योंकि मामला मुख्यमंत्री से जुड़ा था तो अब उनकी आरटी-पीसीआर जांच कराई गई। इसकी भी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

यह भी पढ़ें: Coronavirus: एम्स ऋषिकेश में मिले 12 स्थानीय सहित 26 कोरोना संक्रमित

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।