Move to Jagran APP

Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के रिकॉर्ड 836 मामले, 11 की मौत

Uttarakhand Coronavirus News Update उत्तराखंड में बुधवार को रिकॉर्ड 836 मामले सामने आए हैं जबकि 11 की मौत हुई है।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Wed, 02 Sep 2020 11:27 PM (IST)
Hero Image
Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के रिकॉर्ड 836 मामले, 11 की मौत
देहरादून, जेएनएन। Uttarakhand Coronavirus News Update उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 836 मामले सामने आए हैं, जबकि 11 की मौत हुई है। कोरोना के सबसे ज्यादा 220 मामले हरिद्वार से सामने आए हैं। इसके अलावा 184 देहरादून, 112 ऊधमसिंह नगर, 97 नैनीताल, 42 टिहरी गढ़वाल, 34 अल्मोड़ा, 32-32 पौड़ी और रुद्रप्रयाग, 31 उत्तरकाशी, 28 पिथौरागढ़, 12 चंपावत, सात चमोली, पांच बागेश्वर में सामने आए हैं। वहीं, 425 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21234 हो गई है, जिनमें से 14437 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 6442 मामले एक्टिव हैं, जबकि 291 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 64 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। साथ ही 15868 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। 

धर्मपुर विधायक विनोद चमोली कोरोना पॉजिटिव

धर्मपुर विधायक विनोद चमोली कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। उन्‍हें जॉलीग्रांट अस्पताल में भर्ती किया गया। बीती रात  कोविड रिपोर्ट आने के बाद रात में ही विनोद चमोली अस्पताल पहुंचे। वहीं, सचिवालय में कोरोना के कारण बाहरी लोगों और मीडिया की एंट्री बैन कर दी गई है। इसके साथ ही सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर सिर्फ दो घंटे खुलेगा। 

एम्स में एंटीबॉडी टेस्ट की सुविधा 

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) ऋषिकेश में कोविड-19 से ग्रसित मरीजों में एंटीबॉडी टेस्ट की सुविधा उपलब्ध हो गई है। इसके साथ ही संस्थान में कोविड मरीजों की वास्तविक स्थिति का पता लगाने के लिए पॉप्युलेशन स्क्रीनिंग जांच भी शुरू कर दी गई है।

दो दिन बंद रहेगा नगर निगम 

नगर निगम का दफ्तर आमजन के लिए दो दिन आमजन बंद रहेगा। निगम के आइटी अफसर मनीष पंत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। नगर आयुक्त के आदेश पर निगम दफ्तर बंद किया गया है। दो दिन तक यहां सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। हालांकि, ऑफिस कार्मिकों के लिए खुला रहेगा।

रुद्रप्रयाग में एक ही गांव में 23 लोग कोरोना पाजिटिव

रुद्रप्रयाग जिले के जयमंडी गांव में 23 कोरोना पाजिटिव की पुष्टि हुई है। रुद्रप्रयाग शहर से एक किमी दूर यह ग्राम सभा है। बता दें कि 28 अगस्त को जयमंडी गांव में 90 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें से 23 लोगों की रिपोर्ट पाज़िटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंच गई है।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार पार

उत्तराखंड में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। मंगलवार को भी प्रदेश में कोरोना के 571 नए मामले मिले हैं। इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 20398 हो गई है। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि संक्रमितों की संख्या दस हजार पहुंचने में जहां 149 दिन का वक्त लगा और सिर्फ अगले 22 दिन में यह आंकड़ा बीस हजार के पार पहुंच गया। टेस्टिंग का वर्तमान औसत, रिकवरी रेट और संक्रमण दर के लिहाज से आकलन किया जाए तो सितंबर अंत तक संक्रमितों की कुल संख्या 40 हजार पहुंच सकती है। सुकून सिर्फ इस बात का है कि अब तक 14012 (68.69 फीसद) लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। फिलवक्त 6039 एक्टिव केस हैं, जबकि 64 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अलग-अलग सरकारी व निजी लैब से 10698 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 10127 मामलों में रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 169 लोग की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नैनीताल में भी 106 लोग संक्रमित मिले हैं। ऊधमसिंह नगर में 79 और हरिद्वार में 63 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं टिहरी में भी 42 और लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। अल्मोड़ा में 29, चंपावत में 25, पौड़ी में 22, उत्तरकाशी में 20, बागेश्वर में सात, रुद्रप्रयाग में छह व चमोली में तीन व्यक्ति संक्रमित मिले हैं।

13 मरीजों की जान गई

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मौत का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को 13 मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। चार मरीजों की मौत दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई है। इनमें टीएचडीसी कॉलोनी बहादराबाद निवासी 59 वर्षीय महिला, लंढौरा निवासी 49 वर्षीय महिला, इंजीनियर्स एन्क्लेव देहरादून निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग और पटेलनगर निवासी 48 वर्षीय एक शख्स शामिल हैं। इसके अलावा श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में भी 26 साल के युवक की मौत हुई है। एम्स ऋषिकेश में भी पांच मरीजों की मौत हुई है। उधर, हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में ऊधमसिंह नगर जिले के गदरपुर निवासी 61 वर्षीय बुजुर्ग, पंतनगर निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग व रुद्रपुर के 34 वर्षीय युवा की मौत हो गई है।

404 मरीज स्वस्थ्य

प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों व कोविड-केयर सेंटर से 404 संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इनमें 170 नैनीताल, 92 हरिद्वार, 80 देहरादून, 17 पौड़ी, 15 अल्मोड़ा, 14 उत्तरकाशी, नौ रुद्रप्रयाग, चार बागेश्वर, दो टिहरी और एक मरीज चमोली से है।

सचिवालय में फिर कोरोना की दस्तक, आठ कार्यालय बंद

सचिवालय में मंगलवार को कोरोना के कारण आठ कार्यालयों को बंद करना पड़ा। वहीं, ऊर्जा विभाग से संबंधित एक अधिकारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर सचिव मुख्यमंत्री व ऊर्जा राधिका झा सेल्फ आइसोलेशन में चली गई हैं। मंगलवार को सचिवालय में कोरोना की धमक महसूस की गई। ऊर्जा विभाग के एक अधिकारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सचिव ऊर्जा का कार्यालय, ऊर्जा के दोनों अनुभाग, एक उप सचिव का कार्यालय बंद कर दिया गया। वहीं, अपर सचिव पर्यटन सोनिका के अपर निजी सचिव के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनका कार्यालय भी बंद कर दिया गया। इसके अलावा अपर सचिव रामविलास यादव का कार्यालय व सर्तकता अनुभाग को भी बंद किया गया। सचिवालय में पहली बार एक दिन में ही कोरोना के कारण आठ कार्यालय बंद हुए हैं। 

देहरादून में एक कंटेनमेंट जोन बना, दो समाप्त

दून में कोरोना संक्रमण के चलते मंगलवार को एक नया कंटेनमेंट जोन बना, जबकि एक की पाबंदी समाप्त की गई। अब दून में 11 कंटेनमेंट जोन शेष रह गए हैं। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के आदेश के मुताबिक,गुनियाल गांव के जमोलीवाला के एक हिस्से को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। अग्रिम आदेश तक यहां के लोग जोन से बाहर नहीं आ पाएंगे। जरूरत की वस्तुओं की आपूर्ति मोबाइल वैन के जरिये जिला प्रशासन सुनिश्चित कराएगा। वहीं, संक्रमण के नए मामले सामने न आने के बाद जाखन स्थित दून विहार व जीएमएस रोड स्थित नेहरू एन्क्लेव के कंटेनमेंट जोन को समाप्त कर दिया गया है।

स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष सहित 169 संक्रमित

दून में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। आम हो या खास कोई भी इसकी चपेट में आने से नहीं बच पा रहा है। मंगलवार को भी जनपद में 169 लोग संक्रमित मिले हैं। इतना जरूर है कि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर भगत की पत्नी की रिपोर्ट भी निगेटिव है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर भगत का वाहन चालक व स्टाफ के दो सदस्य भी पॉजिटिव मिले हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान सिंह नेगी व उनके दो स्वजनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्‍तराखंड में कोरोना संक्रमित 11 मरीजों की मौत, 571 नए मामले आए

इसके अलावा सचिवालय के दो कार्मिक भी संक्रमित मिले हैं। मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हाल में आयोजित शिविर में भी आठ लोग की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें सीएम सुरक्षा में तैनात दो कर्मचारी भी शामिल है। इसके अलावा ऋषिकेश कोर्ट परिसर में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। कुल मिलाकर जनपद देहरादून में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4254 हो गया है। हालांकि, इनमें से अब तक 2803 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। 1282 मरीजों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्‍तराखंड में कोरोना के 664 नए मामले, सात संक्रमितों की मौत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।