Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के 412 नए मामले, सात मरीजों की मौत
Uttarakhand Coronavirus News Update ऋषिकेश में मुनीकीरेती स्थित अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी के कार्यालय में तैनात तीन पुलिसकर्मियों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है
By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 24 Aug 2020 10:26 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। Uttarakhand Coronavirus News Update उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार को 412 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 131 मामले हरिद्वार में सामने आए हैं। इसके अलावा 124 ऊधमसिंह नगर, 66 नैनीताल, 27 देहरादून, 22 उत्तरकाशी, 25 टिहरी गढ़वाल, दस पौड़ी गढ़वाल, दो चंपावत तीन चमोली, एक-एक मामले रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में सामने आए हैं। वहीं, 432 पूरी तरह से ठीक हुए हैं, जबकि सात की मौत हुई। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 15529 हो गई है, जिनमें से 10912 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 4355 मामले एक्टिव हैं, जबकि 207 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 55 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता में कोरोना की पुष्टि हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एहतियातन बाहरी लोगों के लिए कार्यालय को पाबंद कर दिया गया है। अन्य कर्मचारियों की भी कोरोना जांच कराई जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा गया। कोरोना के लक्षण दिखने पर रविवार को सहायक अभियंता की जांच कराई गई थी। प्राधिकरण सचिव हरवीर सिंह ने बताया कि कार्यालय में नक्शा और अन्य ऑनलाइन कार्य पहले की तरह ही चलते रहेंगे। उन्होंने बताया कि एई के संपर्क में रहने वाले अन्य कर्मचारियों की भी जांच कराई जाएगी। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों एचआरडीए में तैनात एक गार्ड की भाभी कोरोना संक्रमित पाई गई थी, जिसके बाद कार्यालय को 14 दिन तक बंद रखा गया था।
एसडीआरएफ का एक जवान कोरोना संक्रमित जौलीग्रांट स्थित एसडीआरएफ का एक जवान कोरोना संक्रमित पाया गया है। नायब तहसीलदार डोईवाला रूप सिंह ने बताया कि एसडीआरएफ के जवान को रायपुर स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज में बने कोविड सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी एक जवान जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
एम्स में दो कोरोना संक्रमितों की मौत
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित दो कोविड पॉजिटिव रोगियों की मौत हो गई। इसके अलावा 22 लोगों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें आठ लोग स्थानीय हैं। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि अपर रोड, हरिद्वार निवासी निवासी 68 वर्षीय पुरुष जो पिछले सात वर्षों से हाईपरटेंशन और अस्थमा का पेशेंट है। वह बीते 7 अगस्त को सांस लेने में दिक्कत, बुखार व पेट में दर्द की शिकायत पर एम्स इमरजेंसी में आए थे। जिनका कोविड सैंपल पॉजिटिव पाया गया था, लिहाजा उन्हें कोविड आईसीयू में भर्ती किया गया। जहां बीते रविवार की देरशाम उक्त व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। दूसरा मामला नई जाटव बस्ती, ऋषिकेश निवासी 60 वर्षीय पुरुष जो हाईपरटेंशन से ग्रसित था। उक्त व्यक्ति बीती 17 अगस्त को बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने पर एम्स में भर्ती किया गया था। जिसकी सैंपल रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई थी। उक्त व्यक्ति को कोविड आइसीयू में रखा गया था, जहां उक्त मरीज की रविवार रात उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक टिहरी के कार्यालय में तैनात तीन पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिवऋषिकेश में मुनीकीरेती स्थित अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी के कार्यालय में तैनात तीन पुलिसकर्मियों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनमें अपर पुलिस अधीक्षक का गनर, ड्राइवर व फालोवर शामिल है। अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी का कार्यालय मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के भद्रकाली में संचालित होता है। अपर पुलिस अधीक्षक के वाहन चालक व गनर को बुखार की शिकायत पर उनका सोमवार प्रातः पूर्णानंद इंटर कॉलेज मुनिकीरेती रेती में एंटीजन टेस्ट कराया गया। जिसमें वह पॉजिटिव आए हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती आरके सकलानी ने बताया कि तीन कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने पर एहतियात के तौर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत समस्त स्टाफ का कोरोना सैंपल लिया गया है। कार्यालय को सैनिटाइज कर सील कर दिया गया है। पॉजिटिव आए कर्मचारियों का कांटेक्ट ट्रेसिंग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन तीन कर्मचारियों के अलावा अन्य किसी कर्मचारी और स्वयं अपर पुलिस अधीक्षक को भी कोविड के सिम्टम्स नहीं है।
टपकेश्वर महादेव मंदिर तीन दिन के लिए रहेगा बंद देहरादून में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गढ़ी कैंट स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर तीन दिन के लिए बंद रहेगा। सोमवार सुबह मंदिर प्रबंधन समिति के कहने पर पुलिस ने मंदिर के मुख्य द्वार पर बेरिकेड लगाकर बंद कर दिया। वहीं, मंदिर में कोरोना का मामला सामने आने की जानकारी से मंदिर बंद करने को लेकर टपकेश्वर महादेव मंदिर के 108 महंत कृष्णगिरी महाराज का कहना है कि मंदिर कोरोना के कारण बंद नहीं किया गया है, गणेश विसर्जन को लेकर यहां आजकल भीड़ ज्यादा हो जाती है। लोग गणपति प्रतिमा विसर्जन के बाद काफी संख्या में मंदिर पहुंच जाते हैं। इसलिए तीन दिन तक मंदिर बंद रहेगा। गुरुवार को मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोलने पर विचार किया जाएगा। वहीं, टपकेश्वर महादेव सेवादल के महासचिव महेश खंडेलवाल ने भी मंदिर में किसी को कोरोना संक्रमण होने से मना किया। बता दें, कि टपकेश्वर महादेव मंदिर में लोगों की आस्था है औऱ हर दिन यहां काफी संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव पर जलाभिषेक करते हैं।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 हजार के पारउत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ रहा है। रविवार को भी प्रदेश में कोरोना के 558 नए मामले आए हैं। इसमें ऊधमसिंह नगर के सबसे अधिक 249 संक्रमित शामिल हैं। इन्हें मिलाकर प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 15124 पर पहुंच गया है। हालांकि, इनमें से 10480 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और वर्तमान में 4380 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में इलाज चल रहा है। 55 कोरोना संक्रमित राज्य से बाहर भी जा चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार को अलग-अलग लैब से 6904 सैंपल की रिपोर्ट मिली। जिनमें 6346 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हरिद्वार में 106 संक्रमित मिले हैं। देहरादून में भी 66 नए मामले सामने आए हैं। पौड़ी गढ़वाल में 18 और नैनीताल में 14 मामले आए हैं। इसके अलावा रुद्रप्रयाग में दस, चमोली में नौ, बागेश्वर व टिहरी में छह-छह, चमोली व चंपावत में चार-चार और पिथौरागढ़ में तीन लोग में कोरोना की पुष्टि हुई है। उत्तरकाशी से भी 63 मामले रिपोर्ट हुए हैं।
चार मरीजों की मौत प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसा कोई दिन नहीं बीत रहा, जब किसी मरीज की मौत नहीं हो रही हो। रविवार को भी चार मरीजों की मौत हुई। इनमें दो मामले एम्स ऋषिकेश से हैं। इनमें नूरपुर, बिजनौर निवासी 64 वर्षीय व्यक्ति 15 अगस्त को पेट में सूजन और लीवर की समस्या लेकर एम्स आया था। इसके अलावा आदर्शनगर, रुड़की निवासी 66 वर्षीय महिला सांस लेने में दिक्कत होने पर 21 अगस्त को एम्स आई थी। उधर, हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भी 40 वर्षीय महिला व 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। इन्हें मिलाकर प्रदेश का आंकड़ा 209 पर पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के निजी अस्पतालों में भी होगा कोरोना का इलाज, दूरस्थ क्षेत्रों से हेलीकॉप्टर से भेजे जाएंगे सैंपल459 मरीज स्वस्थ प्रदेश में 459 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इनमें 150 ऊधमसिंह नगर, 99 उत्तरकाशी, 76 हरिद्वार, 50 नैनीताल, 33 देहरादून, 20 चमोली, 14 अल्मोड़ा, पांच टिहरी, चार चंपावत, चार बागेश्वर, तीन पिथौरागढ़ और एक पौड़ी से है।
यह भी पढ़ें: Coronavirus: एम्स ऋषिकेश में मिले 12 स्थानीय सहित 26 कोरोना संक्रमित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।