Move to Jagran APP

उत्तराखंड: एक माह में दोगुने हुए एक्टिव केस, सितंबर अंत तक 40 हजार पहुंच सकता है आंकड़ा

कोरोना संक्रमण का ग्राफ जिस तेजी से ऊपर की ओर चढ़ रहा है उससे आने वाले दिनों में चुनौतियां और बढ़ सकती हैैं। सितंबर अंत तक ये आंकड़ा 40 हजार तक

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Fri, 04 Sep 2020 10:45 PM (IST)
Hero Image
उत्तराखंड: एक माह में दोगुने हुए एक्टिव केस, सितंबर अंत तक 40 हजार पहुंच सकता है आंकड़ा
देहरादून, जेएनएन।  उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ जिस तेजी से ऊपर की ओर चढ़ रहा है, उससे आने वाले दिनों में चुनौतियां और बढ़ सकती हैैं। खासकर अनलॉक के दूसरे और तीसरे चरण के बाद चौथे चरण में जिस तरह तमाम पाबंदियां खत्म की गई हैैं, उससे स्थिति भयावह होने का खतरा बना हुआ है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले एक माह में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों (एक्टिव केस) की संख्या दोगुनी हो गई है।

पिछले छह माह से कोरोना संक्रमण के मामलों का विश्लेषण कर रही संस्था सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के संस्थापक और स्वास्थ्य मामलों के जानकार अनूप नौटियाल कहते हैैं कि राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर हो रही है। संक्रमित मरीजों के साथ एक्टिव केस में भी तेजी से वृद्धि हो रही है। बीती दो अगस्त को राज्य में जहां कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 3032 थी, वह अब बढ़कर 6870 हो चुकी है। यह स्थिति बड़े संकट की ओर इशारा कर रही है। उस पर सभी अस्पतालों में बेड फुल हो चुके हैैं। डॉक्टर और नर्सें भी आंदोलन की राह पर खड़े हैैं। आर्थिक हालात भी ठीक नहीं हैैं। ऐसे में नए और आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है।

बढ़ती मृत्यु दर भी चिंता का विषय

संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर भी लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में यह आंकड़ा तीन सौ के पार हो चुका है। अब रोजाना तकरीबन 10 मरीजों की मौत हो रही है। वहीं, बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोग नियमों को नजरअंदाज करते दिख रहे हैैं। यह अच्छा संकेत नहीं है।

...तो सितंबर अंत तक होंगे 40 हजार मरीज

वायरस के संक्रमण की रफ्तार इसी तेजी से बढ़ती रही तो इस माह के अंत तक कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 40 हजार तक पहुंच सकता है। सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन ने भी ऐसी ही संभावना जताई है। संस्था ने सरकार से अपील की है कि संक्रमण से बचाव के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। साथ ही आमजन भी कोविड की गाइडलाइन का पालन कर खुद को संक्रमण से बचाएं।

यह भी पढ़ें: Coronavirus: देहरादून में भी टूटा रिकॉर्ड, 272 लोग कोरोना संक्रमित

ऐसे बढ़े एक्टिव केस

2 अगस्त 3032

3 अगस्त 3134

4 अगस्त 3028

5 अगस्त 2885

6 अगस्त 3056

7 अगस्त 3020

8 अगस्त 3283

9 अगस्त 3334

10 अगस्त 3547

11 अगस्त 3787

12 अगस्त 4020

13 अगस्त 4103

14 अगस्त 3924

15 अगस्त 3997

16 अगस्त 3879

17 अगस्त 3806

18 अगस्त 4024

19 अगस्त 3865

20 अगस्त 3966

21 अगस्त 4164

22 अगस्त 4296

23 अगस्त 4389

24 अगस्त 4355

25 अगस्त 4545

26 अगस्त 4749

27 अगस्त 5215

28 अगस्त 5440

29 अगस्त 5735

30 अगस्त 5912

31 अगस्त 5887

01 सितंबर 6042

02 सितंबर 6442

03 सितंबर 6870

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के रिकॉर्ड 836 मामले, 11 की मौत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।