उत्तराखंड: एक माह में दोगुने हुए एक्टिव केस, सितंबर अंत तक 40 हजार पहुंच सकता है आंकड़ा
कोरोना संक्रमण का ग्राफ जिस तेजी से ऊपर की ओर चढ़ रहा है उससे आने वाले दिनों में चुनौतियां और बढ़ सकती हैैं। सितंबर अंत तक ये आंकड़ा 40 हजार तक
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Fri, 04 Sep 2020 10:45 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ जिस तेजी से ऊपर की ओर चढ़ रहा है, उससे आने वाले दिनों में चुनौतियां और बढ़ सकती हैैं। खासकर अनलॉक के दूसरे और तीसरे चरण के बाद चौथे चरण में जिस तरह तमाम पाबंदियां खत्म की गई हैैं, उससे स्थिति भयावह होने का खतरा बना हुआ है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले एक माह में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों (एक्टिव केस) की संख्या दोगुनी हो गई है।
पिछले छह माह से कोरोना संक्रमण के मामलों का विश्लेषण कर रही संस्था सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के संस्थापक और स्वास्थ्य मामलों के जानकार अनूप नौटियाल कहते हैैं कि राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर हो रही है। संक्रमित मरीजों के साथ एक्टिव केस में भी तेजी से वृद्धि हो रही है। बीती दो अगस्त को राज्य में जहां कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 3032 थी, वह अब बढ़कर 6870 हो चुकी है। यह स्थिति बड़े संकट की ओर इशारा कर रही है। उस पर सभी अस्पतालों में बेड फुल हो चुके हैैं। डॉक्टर और नर्सें भी आंदोलन की राह पर खड़े हैैं। आर्थिक हालात भी ठीक नहीं हैैं। ऐसे में नए और आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है।
बढ़ती मृत्यु दर भी चिंता का विषय
संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर भी लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में यह आंकड़ा तीन सौ के पार हो चुका है। अब रोजाना तकरीबन 10 मरीजों की मौत हो रही है। वहीं, बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोग नियमों को नजरअंदाज करते दिख रहे हैैं। यह अच्छा संकेत नहीं है।...तो सितंबर अंत तक होंगे 40 हजार मरीज
वायरस के संक्रमण की रफ्तार इसी तेजी से बढ़ती रही तो इस माह के अंत तक कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 40 हजार तक पहुंच सकता है। सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन ने भी ऐसी ही संभावना जताई है। संस्था ने सरकार से अपील की है कि संक्रमण से बचाव के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। साथ ही आमजन भी कोविड की गाइडलाइन का पालन कर खुद को संक्रमण से बचाएं।
यह भी पढ़ें: Coronavirus: देहरादून में भी टूटा रिकॉर्ड, 272 लोग कोरोना संक्रमितऐसे बढ़े एक्टिव केस2 अगस्त 30323 अगस्त 31344 अगस्त 30285 अगस्त 28856 अगस्त 30567 अगस्त 30208 अगस्त 3283
9 अगस्त 333410 अगस्त 354711 अगस्त 378712 अगस्त 402013 अगस्त 410314 अगस्त 392415 अगस्त 399716 अगस्त 387917 अगस्त 380618 अगस्त 402419 अगस्त 386520 अगस्त 396621 अगस्त 416422 अगस्त 429623 अगस्त 438924 अगस्त 435525 अगस्त 454526 अगस्त 474927 अगस्त 521528 अगस्त 5440
29 अगस्त 573530 अगस्त 591231 अगस्त 588701 सितंबर 604202 सितंबर 644203 सितंबर 6870यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के रिकॉर्ड 836 मामले, 11 की मौत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।