Uttarakhand Coronavirus News Update: कोरोना के घटते आंकड़े अब दे रही सुकून, लगातार दूसरे दिन मौत का आंकड़ा शून्य
उत्तराखंड में कोरोना के घटते आंकड़े अब सुकून दे रहे हैं। प्रदेश में लगातार दूसरे दिन मौत का आंकड़ा शून्य रहा है। दैनिक संक्रमण दर भी 0.60 फीसद रही है। यही नहीं आठ जिलों में कोरोना का एक भी मामला नहीं आया है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 15 Feb 2021 09:31 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus News Update उत्तराखंड में कोरोना के घटते आंकड़े अब सुकून दे रहे हैं। प्रदेश में लगातार दूसरे दिन मौत का आंकड़ा शून्य रहा है। दैनिक संक्रमण दर भी 0.60 फीसद रही है। यही नहीं, आठ जिलों में कोरोना का एक भी मामला नहीं आया है। बाकी पांच जिलों में 47 लोग संक्रमित मिले हैं। अच्छी बात ये कि जितने लोग संक्रमित हुए, उसके दोगुने स्वस्थ हो गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सोमवार को निजी व सरकारी लैब से 7906 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली, जिनमें 7859 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे ज्यादा 17 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं हरिद्वार में भी 16 नए मामले आए हैं। इसके अलावा नैनीताल में आठ, चमोली में पांच व ऊधमसिंह नगर में भी एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव है। जबकि अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल व उत्तरकाशी में एक भी नया मामला नहीं है। बता दें कि अभी तक प्रदेश में कोरोना के 96867 मामले आए हैं। जिनमें 93160 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। फिलवक्त 615 एक्टिव केस हैं, जबकि 1412 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
99 मरीज रिकवर
राज्य में रिकवरी दर अब काफी बेहतर स्थिति में है। बीते 24 घंटों के दौरान विभिन्न जनपदों में 99 मरीज स्वस्थ हुए। इनमें 40 देहरादून, 22 ऊधमसिंह नगर, 17 बागेश्वर, आठ नैनीताल, नौ पिथौरागढ़, दो टिहरी और एक-एक मरीज टिहरी व हरिद्वार से है। फिलवक्त राज्य की रिकवरी दर 96.17 फीसद है। यह भी पढ़ें-कोरोना संक्रमित मिलने पर बंद नहीं होंगे कार्यालय
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।