Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के 483 नए मामले, तीन संक्रमितों की मौत
Uttarakhand Coronavirus News Update उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में 483 नए मामले सामने आए हैं।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Sat, 22 Aug 2020 09:49 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। Uttarakhand Coronavirus News Update उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। शनिवार को 483 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 133 मामले हरिद्वार से हैं। इसके अलावा 97 नैनीताल, 81 ऊधमसिंह नगर, 82 देहरादून, 41 उत्तरकाशी, 19 अल्मोड़ा, 12 रुद्रप्रयाग, पांच पिथौरागढ़, चार चमोली, तीन-तीन टिहरी और पौड़ी गढ़वाल, दो बागेश्वर, एक चंपावत में सामने आया है। वहीं, 345 लोग ठीक हुए हैं, जबकि तीन की मौत हुई। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14566 हो गई है। हालांकि, इनमें से 10021 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 4296 मामले एक्टिव हैं, जबकि 195 की मौत हो चुकी हैं। इसके अलावा 54 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
एम्स में दो कोरोना संक्रमितों की मौत एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रसित दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 26 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें 16 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि गुरुनानक कॉलोनी, ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 58 वर्षीय हाईपरटेंशन से ग्रसित महिला बीते बुधवार को उल्टी और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर एम्स आई थी। महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें कोविड वॉर्ड में रखा गया था, जहां शुक्रवार देर शाम उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। वहीं, गागलहेड़ी, सहारनपुर(यूपी) निवासी 38 वर्षीय शख्स को बीती 17 अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था। उन्हें पिछले कुछ दिनों से बुखार और गले में सूजन की शिकायत थी। उनका एचआइवी पॉजिटिव था। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कोविड वॉर्ड रखा गया था, जहां उपचार के दौरान मरीज की शुक्रवार शाम मौत हो गई।
अब निजी चिकित्सालयों में भी हो सकेगा कोरोना मरीजों का इलाजउत्तराखंड में अब निजी चिकित्सालयों में भी कोरोना मरीजों का इलाज हो सकेगा। ऐसे निजी चिकित्सालयों का नेशनल अक्रिडिशन बोर्ड ऑफ हॉस्पिटल्स से पंजीकृत होना अनिवार्य होगा। अभी तक केवल सरकारी चिकित्सालयों में कोरोना से पीड़ित मरीज़ों का इलाज हो रहा है।
जवान में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
एसडीआरएफ संस्थान जौलीग्रांट के एक जवान समेत भानियावाला के पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। फिलहाल, सभी को इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश और सीमा डेंटल कॉलेज ऋषिकेश में बने कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया हैउत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 200 पारउत्तराखंड में दिन-ब-दिन कोरोना का संकट गहराता जा रहा है। न केवल मरीजों की संख्या बल्कि कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भी अब तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को भी छह मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 202 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें 120 मामले इसी माह अगस्त के हैं।
एम्स ऋषिकेश में चार मरीजों की मौत हुई है। इनमें ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति को जिला अस्पताल हरिद्वार से रेफर किया गया था। उसके छाती में दर्द व सांस लेने में तकलीफ थी। इसके अलावा भगवानपुर, रुड़की निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति भी जिला अस्पताल हरिद्वार से रेफर होकर आया था। वहीं ज्वालापुर निवासी 55 वर्षीय एक व्यक्ति सांस लेने में तकलीफ होने पर 17 अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था। एम्स में भर्ती विकासनगर निवासी 58 वर्षीय एक महिला की भी मौत हुई है। महिला को गंभीर अवस्था में हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट से रेफर किया गया था। दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में भी दो मरीजों की मौत हुई है। इनमें राजीवनगर निवासी 60 वर्षीय एक व्यक्ति और सेलाकुई निवासी 40 वर्षीय शख्स शामिल है।
8471 की रिपोर्ट निगेटिव, 447 पॉजिटिव स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अलग-अलग लैब से 8918 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 8471 की रिपोर्ट निगेटिव और 447 की पॉजिटिव आई है। ऊधमसिंहनगर में सबसे अधिक 106 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में भी 101 नए मामले आए हैं। देहरादून में 95 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। नैनीताल में भी 50 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा उत्तरकाशी में 41, अल्मोड़ा में 14, पौड़ी में 11, चंपावत में नौ, टिहरी व पिथौरागढ़ में छह-छह, चमोली में पांच, बागेश्वर में दो और रुद्रप्रयाग में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। अभी तक प्रदेश में कोरोना के 14083 मामले आ चुके हैं। जिनमें 9676 स्वस्थ हो गए हैं। 51 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं, जबकि 4154 एक्टिव केस हैं।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के 313 नए मामले, 11615 पहुंचा आंकड़ा68.71 फीसद रिकवरी प्रदेश में विभिन्न अस्पतालों व कोविड केयर सेंटर से 243 और मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इनमें 78 हरिद्वार, 53 ऊधमसिंहनगर, 30 देहरादून, 23 नैनीताल, 21 टिहरी, तेरह बागेश्वर, आठ रूद्रप्रयाग, पांच चंपावत, पांच पौड़ी, चार अल्मोड़ा,दो चमोली और एक मरीज उत्तरकाशी से है। हाल में प्रदेश में रिकवरी दर 68.71 फीसद है।
यह भी पढ़ें: Coronavirus: एम्स ऋषिकेश में मिले 12 स्थानीय सहित 26 कोरोना संक्रमित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।