Uttarakhand Coronavirus Update: 64 दिन बाद सबसे कम मरीज, 443 कोरोना पॉजिटिव; 23 की मौत
Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है। रविवार को 446 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1580 लोग स्वस्थ हुए हैं। वहीं 23 संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश भर में अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 334024 हो गया है।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Sun, 06 Jun 2021 10:53 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ गई है। रविवार को 446 व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। राज्य में 64 दिन बाद इतनी कम संख्या में मामले आए हैं। इससे पहले तीन अप्रैल को यह संख्या 439 रही थी। एक अच्छी बात ये भी है कि अब नए मामलों की तुलना में हर दिन कई ज्यादा लोग स्वस्थ हो रहे हैं। रविवार को भी साढ़े तीन गुना अधिक 1580 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद रिकवरी दर बढ़कर 91.38 फीसद पहुंच गई है। वहीं, सक्रिय मामलों का बोझ भी लगातार कम होता जा रहा है। इनकी संख्या अब घटकर 16125 रह गई है। सबसे कम सक्रिय मामले रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी व चंपावत में हैं।
2.12 फीसद रही संक्रमण दर स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से कुल 20949 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें 20503 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, दैनिक संक्रमण दर 2.12 फीसद रही है। राज्य के छह जिले ऐसे हैं, जहां संक्रमण दर दो फीसद से भी कम रही है। संख्यात्मक लिहाज से देखें तब भी स्थिति सुकूनभरी दिखती है। केवल एक देहरादून जनपद को छोड़ बाकि जगह मरीजों का आंकड़ा सौ से नीचे रहा है।
23 मरीजों की मौत राज्य में कोरोना से होने वाली मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है। रविवार को भी 23 मरीजों की मौत हुई है। जबकि 12 मौत बैकलॉग के तौर पर जुड़ी हैं, जिससे बाद राज्य में कोरोना संक्रमण के बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 6699 पहुंच गया है। वहीं, कोरोना मृत्यु दर अब 2.01 फीसद है। बता दें कि अब तक उत्तराखंड में तीन लाख 34 हजार 24 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें तीन लाख पांच हजार 239 लोग ठीक हो गए हैं।
ये रही स्थिति जनपद-जांच-मामले-संक्रमण दर अल्मोड़ा: 94, 07, 7.44बागेश्वर: 484, 06, 1.23 चमोली: 1179, 23, 1.95 चंपावत: 303, 04, 1.32देहरादून: 4279, 121, 2.82 हरिद्वार: 6740, 67, 0.99नैनीताल: 413, 25, 6.05 पौड़ी गढ़वाल: 451, 20, 4.43 पिथौरागढ़: 1277, 61, 4.77रुद्रप्रयाग: 511, 09, 1.76
टिहरी गढ़वाल: 1704, 54, 3.16ऊधमसिंहनगर: 2836, 26, 0.91उत्तरकाशी: 678, 23, 3.39फंगस से तीन मौत, 20 नए मामलेप्रदेश में रोजाना सामने आ रहे हैं नए मामलेप्रदेश में फंगस (माइकर म्यूकोसिस) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा दिन कोई नहीं जबकि इस बीमारी से पीडि़त नया मरीज नहीं मिल रहा है। रविवार को राज्य में बीस और व्यक्तियों में फंगस की पुष्टि हुई है। जबकि तीन मरीज की मौत भी हुई। इस तरह फंगस के अब तक 299 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 18 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 47 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
एम्स ऋषिकेश में फंगस के अब तक सबसे अधिक 195 मरीज भर्ती हुए हैं। वहीं, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में 26, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में 24, दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में 12 और मैक्स अस्पताल में नौ मरीज भर्ती हो चुके हैं। इसके अलावा नैनीताल में भी फंगस के 26 और ऊधमसिंहनगर और उत्तरकाशी में एक-एक मामला सामने आ चुका है।यह भी पढ़ें- Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड की संक्रमण दर महज 2.63 फीसद, अल्मोड़ा की 15 पारUttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।