Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना के 546 नए मामले, 13 संक्रमितों की मौत
Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ लगातार कम हो रहा है। मंगलवार को 546 नए मामले सामने आए हैं जबकि 2717 मरीज ठीक हुए हैं। इसके अलावा 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Tue, 08 Jun 2021 10:31 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ लगातार कम हो रहा है। मंगलवार को 546 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2717 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, 13 संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश भर में मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 334965 हो गया है। हालांकि, इनमें से 310291 संक्रमित स्वस्थ हो गए हैं। वर्तमान में 11885 केस एक्टिव हैं, जबकि अब तक 6797 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 5992 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
कोरोना संक्रमितों के स्वास्थ्य लाभ को किया हवन कोरोना संक्रमितों के स्वास्थ्य लाभ और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रेमनगर स्थित सनातन धर्म मंदिर में पंडितों ने हवन किया। प्रदेश की खुशहाली के और सुख शांति के लिए राम पूजा की गई। सुबह मंदिर के पुजारी गणेश उपाध्याय ने सुबह श्री राम रक्षा स्त्रोत और हनुमान चालीसा का पाठ कर सभी के सुख शांति के लिए प्रार्थना की। इसके बाद शाम को भक्तों के निमित्त हनुमान आरती संपन्न हुई। इस मौके पर मंदिर के प्रधान सुभाष माकिन, गुलशन माकिन, हेमेंद्र भाटिया, रवि भाटिया, नरेंद्र खत्री, सूरज, नागपाल आदि मौजूद रहे। जासं
चिकित्सालय मेंनर्स स्टाफ को कुर्सियां भेंट की श्री महावीर सेवा समिति प्रेम नगर की ओर से प्रेमनगर संयुक्त चिकित्सालय में कार्यरत नर्स स्टाफ को 10 कुर्सियां भेंट की गई। इस मौके पर पहुंचे विधायक हरबंस कपूर ने कहा कि इस कोरोना के संकट काल में समिति की यह पहल सराहनीय है। इस मौके पर समिति के संरक्षक कीमत गुलाटी, प्रधान भूषण भाटिया, रवि भाटिया, जगदीश गिरोटी, हरीश कोहली आदि मौजूद रहे।
मंदिर में जरूरतमंदों को बांटा राशनप्रेमनगर स्थित सनातन धर्म मंदिर प्रेम नगर में पार्षद अमिता सिंह ने जरूरतमंद परिवारों को राशन के पैकेट बांटे। इस दौरान मंदिर समिति ने भी मास्क, सैनिटाइजर वितरित किए। इस मौके पर प्रधान सुभाष माकिन, अनीता मल्होत्रा, कांता चावला, अंजली शर्मा, पूजा दत्ता आदि मौजूद रहे।दून बुद्धिस्ट कमेटी ने बस्तियों में जाकर बांटा राशन
दून बुद्धिस्ट कमेटी की ओर से जरूरतमंदों की सेवा क्रम जारी है। मंगलवार को कमेटी के सदस्यों ने गबर सिंह बस्ती, तरला नागल, गुजराड़ा आदि क्षेत्रों में कई परिवारों को राशन के किट बांटे और उन्हें कोरोना संक्रमण के प्रति जागरुक किया। रजत, विनीत, दिंशा, राज कुमार ने सहयोग किया।यह भी पढ़ें- Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण दर में कमी, 1.80 फीसद पर पहुंची Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।