Move to Jagran APP

Covid Infection Rate: उत्तराखंड में अब तक के न्यूनतम स्तर पर संक्रमण दर, आंकड़ों में देखिए

Covid Infection Rate राज्य में कोरोना के मामलों में अब लगातार कमी आ रही है। राज्य में कोरोना संक्रमण दर अब तक के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है। पिछले एक सप्ताह का आकलन करें तो संक्रमण दर 0.1 फीसद रही है।

By Raksha PanthriEdited By: Updated: Mon, 13 Sep 2021 09:49 PM (IST)
Hero Image
उत्तराखंड में अब तक के न्यूनतम स्तर पर संक्रमण दर, 0.1 फीसद रही संक्रमण दर।
जागरण संवाददाता, देहरादून। Covid Infection Rate उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में अब लगातार कमी आ रही है। राज्य में कोरोना संक्रमण दर अब तक के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है। पिछले एक सप्ताह का आकलन करें तो संक्रमण दर 0.1 फीसद रही है। गत वर्ष मार्च में कोरोना की दस्तक होने के बाद यह सबसे कम संक्रमण दर है। पिछले सप्ताह हर दिन नए मामलों का औसत 18 रहा है। दून को छोड़ अन्य सभी जिलों में अब सक्रिय मामले इकाई व दहाई के आंकड़े में हैं। कम होता जांच का ग्राफ जरूर चिंता का कारण है।

राज्य में कोरोना का पहला मामला 15 मार्च को सामने आया था। तब से अब तक राज्य ने इस मोर्चे पर तमाम उतार-चढ़ाव देखे हैं। पहली लहर में वायरस ने सबसे ज्यादा सितम सितंबर माह में ढाया। जबकि दूसरी लहर का चरम मई में आया। यह वह वक्त था जब न केवल नए मामलों में तेजी से इजाफा हुआ, बल्कि मौत भी सर्वाधिक हुई। यही नहीं संक्रमण दर भी 24 फीसद से ऊपर पहुंच गई थी। कोरोना की इस रफ्तार के आगे तमाम व्यवस्थाएं भी ध्वस्त हो गई।

लोग एक अदद बेड तक को तरसते दिखे, लेकिन ठोस रणनीति, बेहतर सूझबूझ और कुशल प्रबंधन के बल पर आज उत्तराखंड काफी हद तक सुकून में है। राज्य में संक्रमण दर में अब लगातार गिरावट आ रही है। इसका एक कारण यह भी है कि राज्य में 90 फीसद से अधिक व्यक्तियों को वैक्सीन की प्रथम खुराक लग चुकी है, जबकि करीब तीस फीसद का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।

सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल का कहना है कि संक्रमण दर में लगातार गिरावट, एक अच्छा संकेत है। पर कोविड प्रोटोकाल का पालन हमें करते रहना होगा। मास्क, सैनिटाइजेशन, शारीरिक दूरी आदि का पालन करते रहें। इसके अलावा जांच में भी निरंतरता बनाए रखनी होगी। यह चिंता की बात है कि मामले कम होने के साथ ही जांच भी कम होती जा रही है। सरकार ने खुद हर दिन चालीस हजार जांच का लक्ष्य तय किया था। इस मुताबिक एक सप्ताह में दो लाख 80 हजार सैंपल की जांच होनी चाहिए। पर बीते सप्ताह केवल एक लाख 30 हजार 416 ही सैंपल की जांच हुई है।

नए मामले

8-14 अगस्त:198

15-21 अगस्त:165

22-28 अगस्त:157

29 अगस्त-4 सितंबर: 190

5-11 सितंबर:127

संक्रमण दर

8-14 अगस्त: 0.14

15-21 अगस्त: 0.14

22-28 अगस्त: 0.15

29 अगस्त-4 सितंबर: 0.16

5-11 सितंबर:0.1

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।