Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के नए मामले हुए कम, पर मौत बढ़ा रही चिंता
Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के नए मामले कम होने और रिकवरी बढऩे से सकून जरूर है पर मौत का बढ़ता ग्राफ अब भी चिंता का कारण बना हुआ है। राज्य में कोरोना के 2146 नए मामले मिले हैं तीन गुणा अधिक यानी 6306 मरीज ठीक हुए हैं।
By Sumit KumarEdited By: Updated: Fri, 28 May 2021 08:53 AM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून: Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के नए मामले कम होने और रिकवरी बढऩे से सकून जरूर है, पर मौत का बढ़ता ग्राफ अब भी चिंता का कारण बना हुआ है। गुरुवार को राज्य में कोरोना के 2146 नए मामले मिले हैं, जबकि तीन गुणा अधिक यानी 6306 मरीज ठीक हुए हैं। इससे मरीजों का रिवकरी रेट भी बढकऱ 84.24 फीसद हो गया है। चिंता इस बात की है कि कोरोना संक्रमित 81 मरीजों की मौत भी हुई है। सबसे अधिक 48 मौत देहरादून जिले में हुई हैं।
इसके अलावा ऊधमसिंहनगर में 13, नैनीताल में आठ, पौड़ी में पांच, हरिद्वार में चार व उत्तरकाशी में दो मरीजों की मौत हुई है। अल्मोड़ा और देहरादून जिले में पहले हो चुकी सात मौत का आंकड़ा भी कुल मौत में शामिल किया गया है। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 6201 हो गई है।बता दें कि राज्य में अब तक तीन लाख 23 हजार 483 लोग संक्रमित हुए हैं। जिनमें दो लाख 72 हजार 428 स्वस्थ हो चुके हैं। अच्छी बात ये है कि राज्य में सक्रिय मामलों का बोझ भी अब लगातार कम हो रहा है। यह संख्या अब 40 हजार से नीचे, 39177 पर आ गई है। सबसे कम सक्रिय मामले चंपावत में हैं। इसके बाद फिर उत्तरकाशी व बागेश्वर हैं।
दून समेत पांच जिलों में संक्रमण दर पांच फीसद से कम
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अलग—अलग लैब से 36950 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 34804 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। संक्रमण दर 5.80 फीसद रही है। दून में कोरोना अब निम्न स्तर पर पहुंच रहा है। यहां संक्रमण दर पांच फीसदी से नीचे पहुंच गई है। इसके अलावा बागेश्वर,चंपावत, हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर में भी संक्रमण दर पांच फीसद से नीचे रही है। चमोली, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल व उत्तरकाशी में संक्रमण दर दस फीसद से नीचे है। केवल अल्मोड़ा, पौड़ी और पिथौरागढ़ में यह दस फीसद से ऊपर है।
यह भी पढ़ें- देहरादून में बुधवार को 26 दिन में सबसे कम मामले आए सामने
ये रही स्थिति
जनपद-----------------जांच------------------मामले------------------संक्रमण दरअल्मोड़ा-----------------1655-----------------178-----------------10.75बागेश्वर-----------------1499-----------------74-----------------4.93चमोली-----------------1807-----------------153-----------------8.46चंपावत-----------------1030-----------------41----------------- 3.98
देहरादून----------------- 7048-----------------330-----------------4.68हरिद्वार-----------------6980-----------------219----------------- 3.13नैनीताल----------------- 2828-----------------261-----------------9.22पौड़ी गढ़वाल----------------- 1585-----------------181-----------------11.41पिथौरागढ़-----------------2207-----------------252-----------------11.41
रुद्रप्रयाग-----------------1306-----------------98----------------- 7.50टिहरी गढ़वाल-----------------818-----------------51----------------- 6.23ऊधमसिंहनगर-----------------6795-----------------205-----------------3.01उत्तरकाशी-----------------1392-----------------103-----------------7.39यह भी पढ़ें- Uttarakhand Black Fungus Cases: उत्तराखंड में ब्लैक फंगस से एक और मरीज की मौत, 15 नए मरीज मिलेUttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।