Uttarakhand Coronavirus Update: कोरोना के खतरे से किसी भी उम्र के लोग महफूज नहीं, आंकड़ों में देखिए
Uttarakhand Coronavirus Update कोराना का खतरा सभी उम्र के व्यक्तियों में समान रूप से बढ़ रहा है। युवाओं की अपेक्षा 50 व इससे अधिक उम्र के व्यक्ति कम ही बाहर निकलते मगर इसके बाद भी जनसंख्या के हिसाब से उनकी संक्रमण दर कम उम्र के व्यक्तियों के ही समान है।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Sun, 02 May 2021 09:05 AM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Update कोराना का खतरा सभी उम्र के व्यक्तियों में समान रूप से बढ़ रहा है। युवाओं की अपेक्षा 50 व इससे अधिक उम्र के व्यक्ति कम ही बाहर निकलते हैं, मगर इसके बाद भी जनसंख्या के हिसाब से उनकी संक्रमण दर कम उम्र के व्यक्तियों के ही समान है। हालांकि, आंकड़ों के हिसाब से संक्रमण दर 36.64 फीसद है और 50 वर्ष से कम उम्र के व्यक्तियों में यह दर 63.36 है। यह अंतर इसलिए है, क्योंकि युवाओं की संख्या अधिक है और इसी अनुपात में उनकी सैंपलिंग की संख्या भी अधिक है।
युवाओं की अपेक्षा अधिक उम्र के व्यक्तियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। ऐसे में उनकी संक्रमण दर अनुपातिक रूप से युवाओं के ही करीब होना चिंता की बात है। बड़ा सवाल ये है कि जब बड़ी उम्र के व्यक्ति घर से बाहर कम निकलते हैं तो उनकी संक्रमण दर क्यों अधिक है। इसकी वजह विशेषज्ञ यह मान रहे हैं कि जो व्यक्ति अधिक बाहर घूम रहे हैं, वह घर में बैठे व्यक्तियों को भी जाने-अनजाने संक्रमण दे रहे हैं।
हो यह भी रहा है कि घर के युवा सदस्य में लक्षण या तो नहीं दिख रहे या देर से दिख रहे हैं, जबकि बुजुर्ग सदस्य जल्द कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। इससे बचाव का यही तरीका है कि घर का प्रत्येक सदस्य अपनी जिम्मेदारी समझे। घर से बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकला जाए और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के सभी नियमों का पालन किया जाए।
एक माह में 78 फीसद बढ़ा 50 से अधिक उम्र में संक्रमण
50 व इससे अधिक उम्र के व्यक्तियों में एक अप्रैल को संक्रमण के कुल 27 हजार 348 मामले सामने आए थे। 30 अप्रैल को संख्या 78.77 फीसद की दर से बढ़कर 48 हजार 956 हो गई है। 50 से कम उम्र के व्यक्तियों में 81.73 फीसद की दर से संक्रमण बढ़ा है। हालांकि, जनसंख्या अनुपात और सैंपलिंग की संख्या के हिसाब से यह बढ़त बड़ी उम्र के व्यक्तियों से कम ही मानी जाएगी।
आयु वर्गवार संक्रमण के मामले (30 अप्रैल तक)
30 से 39 वर्ष, 4237020 से 29 वर्ष, 4160140 से 49 वर्ष, 3128450 से 59 वर्ष, 2487060 से 69 वर्ष, 1481810 से 19 वर्ष, 1489870 से 79 वर्ष, 7073नौ वर्ष तक, 345180 से 89 वर्ष, 203790 व अधिक, 158यह भी पढ़ें- बढ़ते संक्रमण को देख पुलिस सख्त, बिना रजिस्ट्रेशन और निगेटिव रिपोर्ट के 45 हजार यात्री भेजे गए वापसUttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।