Move to Jagran APP

Ranji Trophy: क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड को खलेगी गेंदबाज सन्नी राणा की कमी, जानिए वजह

Ranji Trophy सीएयू ने इस साल अपनी पुरुष सीनियर टीम में नए खिलाड़ियों को तव्वजो दी है। नए खिलाड़ियों का आक्रामक प्रदर्शन और नई तकनीकी शैली के चलते सीनियर खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया है।

By Raksha PanthriEdited By: Updated: Wed, 15 Sep 2021 07:00 PM (IST)
Hero Image
उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन को खलेगी गेंदबाज सन्नी राणा की कमी, पढ़िए पूरी खबर।
जागरण संवाददाता, देहरादून। Ranji Trophy क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड सीएयू (Cricket Association of Uttarakhand) ने इस साल अपनी पुरुष सीनियर टीम में नए खिलाड़ियों को तव्वजो दी है। नए खिलाड़ियों का आक्रामक प्रदर्शन और नई तकनीकी शैली के चलते सीनियर खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन रणजी ट्राफी में सीएयू को सीनियर गेंदबाज सन्नी राणा की कमी जरूर खलेगी।

क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड ने सीनियर पुरुष टीम चयन के फाइनल ट्रायल से 65 खिलाडियों का चयन चैलेंजर्स ट्राफी के लिए किया है। चैलेंजर्स ट्राफी (Challangers Trophy) में प्रदर्शन के आधार पर सीनियर कैंप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। इन 65 खिलाड़ियों की सूची में बल्लेबाज करनवीर कौशल, गेंदबाज सन्नी राणा, धनराज शर्मा का नाम शामिल नहीं है।

सन्नी राणा का नाम का नहीं होना थोड़ा चौंकाने वाला है। सन्नी राणा का दिवसीय मैचों में संतोषजनक प्रदर्शन है। उन्होंने रणजी ट्राफी में सीनियर गेंदबाज की भूमिका निभाई है। प्रथम श्रेणी के 16 मैच खेले हैं, जिसकी 27 पारियों में सन्नी ने 46 विकेट झटके हैं।

यह भी पढ़ें- गोल्डन गर्ल अंकिता ने एक और उपलब्धि की अपने नाम, एक दिन में जीता स्वर्ण और रजत पदक

वहीं, सन्नी ने 2150 गेंदों में कुल 1162 रन दिए हैं। उसका गेंदबाजी इकोनामी 3.24 रहा है। इसके अलावा राणा ने एक पारी में दो बार पांच-पांच विकेट चटकाने का कारनामा किया है, जबकि एक बार चार विकेट झटके हैं। ऐसे में सन्नी राणा का टीम में शामिल नही होने से नए खिलाड़ियों को टीम के प्रमुख गेंदबाज की भूमिका निभानी होगी। अब तक उत्तराखंड में सन्नी राणा की रणजी ट्राफी में सबसे अधिक मैच खेलने वाले गेंदबाज हैं। हालांकि इस सत्र में टीम सन्नी राणा के बगैर ही मैदान में उतरेगी।

यह भी पढ़ें- पैरालंपिक में मनोज सरकार की जीत पर देश को गर्व, राष्ट्रपति, पीएम और उत्तराखंड के सीएम ने दी बधाई

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।