दो साल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकेंगे उत्तराखंड के क्रिकेटरः महिम वर्मा
बीसीसीआइ उपाध्यक्ष महिम वर्मा ने कहा कि आगामी दो सालों में उत्तराखंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड की एक अलग पहचान बनाते नजर आएंगे।
By BhanuEdited By: Updated: Sat, 07 Dec 2019 08:25 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। बीसीसीआइ उपाध्यक्ष महिम वर्मा ने कहा कि आगामी दो सालों में उत्तराखंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड की एक अलग पहचान बनाते नजर आएंगे। उत्तराखंड में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस जरूरत है उन्हें सही दिशा दिखाने की।
राजपुर रोड स्थित मधुवन होटल में जिला क्रिकेट एसोसिएशन, देहरादून की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बीसीसीआइ में उपाध्यक्ष बने महिम वर्मा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिम वर्मा ने कहा कि हमारी युवा टीम की प्राथमिकता है कि देश में घरेलू क्रिकेट को उच्चतम स्तर पर लाया जाए। इसके लिए कई दौर की वार्ता पूरी हो चुकी है। जल्द ही इसके लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने उत्तराखंड में दो क्रिकेट स्टेडियम बनवाने की मांग की। सम्मान समारोह में विधायक हरबंस कपूर, डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार, सीएयू के पैटर्न एएस मेंगवाल, अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, संयुक्त सचिव अवनीश वर्मा, काउंसलर दीपक मेहरा, मनोज रावत, जिला सचिव विजय प्रताप मल्ला, कोषाध्यक्ष धीरज खरे, उप निदेशक युवा कल्याण अजय अग्रवाल, सहायक निदेशक नीरज गुप्ता, अर्जुन नेगी, अनिल डोभाल, संजय गुसाईं आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट सीरीज फॉर द ब्लाइंड 2019 में भारत ने नेपाल को आठ विकेट से हरायादेहरादून में होगी बीसीसीआइ की एपेक्स मीटिंग
बीसीसीआइ के उपाध्यक्ष महिम वर्मा ने कहा कि जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी में बीसीसीआइ की एपेक्स मीटिंग होगी। इसमें बीसीसीआइ की पूरी टीम अध्यक्ष सौरभ गांगुली, उपाध्यक्ष महिम वर्मा, सचिव जय शाह समेत अन्य सदस्य शामिल रहेंगे।
यह भी पढ़ें: साउथ एशियन गेम्स में उत्तराखंड की कुहू गर्ग को कांस्य से करना पड़ा संतोष
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।