Youtuber Bobby Kataria ने दिल्ली में किया आत्मसमर्पण, पुलिस बाबी कटारिया को बी वारंट पर लाएगी देहरादून
Uttarakhand Crime News यूट्यूबर बाबी कटारिया ने फ्लाइट में सिगरेट पीने के एक मामले में दिल्ली कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है। अब कैंट कोतवाली पुलिस ने दिल्ली जेल में बी वारंट दाखिल कर दिया है। पुलिस उसे देहरादून लेकर आएगी।
By JagranEdited By: Sunil NegiUpdated: Thu, 29 Sep 2022 10:09 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून: Uttarakhand Crime News: सड़क पर शराब पीने के मामले के आरोपित व यूट्यूबर बाबी कटारिया ने दिल्ली में आत्मसमर्पण कर दिया है। कटारिया के खिलाफ वहां पर फ्लाइट में सिगरेट पीने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद अब कैंट कोतवाली पुलिस ने दिल्ली जेल में बी वारंट दाखिल कर दिया है। उसे यहां लाकर स्थानीय कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बाबी के खिलाफ देहरादून में दर्ज है मुकदमा
यूटुबर बाबी कटारिया के खिलाफ कैंट कोतवाली में बीते 11 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया गया था। उस पर आरोप था कि उसने किमाडी रोड पर यातायात रोककर बीच सड़क पर कुर्सी टेबिल लगाकर शराब पी। इसके बाद शराब के नशे में खतरनाक ढंग से बाइक चलाई। यही नहीं पुलिस की कार्रवाई के बाद धमकी भी दी।
पुलिस ने हासिल किया था गैर जमानती वारंट
इस मामले में कैंट कोतवाली पुलिस ने उसका गैर जमानती वारंट भी हासिल किया था। कुछ दिन बाद उसके कुर्की के वारंट को घर और प्रतिष्ठानों पर चस्पा किया गया था। इसके बाद भी बाबी कटारिया लगातार दून पुलिस को चकमा दे रहा था।जेल में दाखिल किया बी वारंट
इसी बीच दून पुलिस को सूचना मिली कि खबर आई कि उसने दिल्ली की कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। कर दिया है। कैंट इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कटारिया ने मंगलवार को दिल्ली में सरेंडर किया है। इसकी जानकारी बुधवार को दून पुलिस को लगी तो वहां की जेल में बी वारंट दाखिल कर दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।