चुनावों में डेढ़ करोड़ की शराब और चार करोड़ का नशा किया बरामद
चुनाव के दौरान शराब नशा व कैश बांटने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी। चुनाव आचार संहिता लगने के बाद जनवरी महीने में डेढ़ करोड़ की शराब चार करोड़ का नशा 213 अवैध हथियार और करीब दो करोड़ 10 लाख रुपये की इंडियन करेंसी पकड़ी है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 04 Feb 2022 08:39 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। चुनावों में अकसर शराब व नशे की तस्करी बढ़ जाती है। पुलिस की ओर से की गई जांच में अब तक 819 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक करोड़ 38 लाख की शराब और 158 नशा तस्करों को गिरफ्तार करके उनसे चार करोड़ का नशा बरामद किया है।
अवैध हथियारों सप्लाई करने व हथियार लेकर घूमने वालों पर भी पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। अब तक 195 आरोपितों से 213 हथियार और 118 कारतूस बरामद किए गए हैं। इस मामले में पुलिस ने 184 मुकदमे दर्ज किए हैं। नकदी लेकर चल रहे आरोपितों से पुलिस ने अब तक दो करोड़ की नकदी बरामद की है। इसके अलावा करीब पांच लाख रुपये की कनेडियन करेंसी, 25 हजार यूएस डालर और एक लाख रुपये आस्ट्रेलियन डालर बरामद किए गए हैं।
18 प्रतिशत लोगों ने अब भी जमा नहीं करवाए शस्त्र
चुनावों के मद्देनजर चुनाव आचार संहिता लगने के बाद पुलिस की ओर से शस्त्र जमा करने के आदेश जारी किए गए हैं। कुल 56773 लाइसेंसी शस्त्रों में 46900 शस्त्र ही जमा हो पाए हैं। जिन लोगों ने अब तक शस्त्र जमा नहीं करवाए गए हैं, उन्हें पुलिस विभाग की ओर से नोटिस जारी किए गए हैं।वांछित, गुंडा एक्ट व गैंगस्टर के तहत भी कार्रवाई
चुनावों के दौरान आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने वाले बदमाशों की धरपकड़ के लिए थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है। कुल वांछित 756 आरोपितों में से 439 आरोपितों को पुलिस अब तक गिरफ्तार कर चुकी है। गुंडा एक्ट में 494 में से अब तक केवल 83 को जिला बदर किया गया है। पुलिस विभाग की ओर से गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 54 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इनमें 195 के तहत कार्रवाई जबकि 38 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
बोले अधिकारीअशोक कुमार (पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड) ने कहा कि विधानसभा चुनावों को देखते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि शराब, नशा व नकदी बांटने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। वहीं वांछित, गुंडा एक्ट व गैंगस्टर के तहत अधिक से अधिक कार्रवाई की जाए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।