Move to Jagran APP

Uttarakhand: ऋषिकेश से चोरी टाटा सूमो यूपी से बरामद, आरोपित गिरफ्तार

Uttarakhand Crime नागालैंड से ऋषिकेश घूमने आए एक व्यक्ति ने मौका देखकर ऋषिकेश से टाटा सूमो वाहन चुरा लिया। कोतवाली ऋषिकेश पुलिस और एसओजी देहात की टीम ने उक्त आरोपी को वाहन सहित उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पुलिस को आरोपी ने बताया कि वह नागालैंड निवासी है तथा वर्तमान में नोएडा दिल्ली में रह रहा था।

By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Thu, 15 Aug 2024 03:57 PM (IST)
Hero Image
Uttarakhand Crime: ऋषिकेश क्षेत्र से चोरी हुए टाटा सूमो वाहन के साथ नागालैंड निवासी को उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। Uttarakhand Crime: नागालैंड से ऋषिकेश घूमने आए एक व्यक्ति ने मौका देखकर ऋषिकेश से टाटा सूमो वाहन चुरा लिया। चोरी के वाहन को बिहार में बेचकर वह नागालैंड भागने की फिराक में था। कोतवाली ऋषिकेश पुलिस और एसओजी देहात की टीम ने उक्त आरोपी को वाहन सहित उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली ऋषिकेश में रवि कुमार पुत्र स्व. छोटेलाल यादव निवासी 339 सुभाष बनखण्डी निकट रॉयल बैकरी के पास ऋषिकेश ने लिखित तहरीर दी कि उन्होंने अपनी टाटा सूमो हरीशचन्द्र स्कूल विलाना होटल रेलवे रोड ऋषिकेश के पास खड़ी की थी। 13 अगस्त को वह उक्त स्थान पर अपनी टाटा सूमो को देखने गये तो उनका वाहन उक्त स्थान पर नहीं था, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया है।

यह भी पढ़ें- Independence Day: मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने परेड ग्राउंड में फहराया तिरंगा, शहीदों को किया याद; कई घोषणा की

शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया और एसओजी देहात प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान उक्त टाटा सूमो में लगे फास्टैग का प्रत्येक टोल प्लाजा से पैसे कटने का मैसेज वादी के फोन में आ रहा था, जिसकी जानकारी मिलते ही गठित टीम ने उस रास्ते पर गाड़ी का पीछा किया, तो वादी के मोबाइल पर अंतिम टोल का मैसेज तिरिया खेतल का मिलने पर पुलिस टीम के द्वारा फतेहगंज उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्ग पर उक्त वाहन की तलाश की गई।

थिरिया खेतल टोल से एक किलोमीटर पहले कच्चे मार्ग पर उक्त टाटा सूमो खड़ी दिखाई दी। जिसके अंदर सीसीटीवी कैमरे में दिखाई देने वाला अभियुक्त ड्राइवर सीट पर सोता मिला, जिसको पुलिस द्वार मौके से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand: डोडा मुठभेड़ में बलिदान कैप्टन दीपक सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा देहरादून, नम आंखों से दी विदाई; Photos

पुलिस टीम ने मौके से एकोन थंग उर्फ सशु पुत्र रखेल लोठा निवासी ग्राम पोगीटोंग, थाना व जिला ओखा, नागालैंड को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पुलिस को आरोपी ने बताया कि वह नागालैंड निवासी है तथा वर्तमान में नोएडा दिल्ली में रह रहा था। घटना के दिन वह ऋषिकेश घूमने के लिए आया था। शाम और रात्रि में पुराना रेलवे स्टेशन रोड पर घूमते हुए उसे एक टाटा सूमो गाड़ी खड़ी दिखाई दी। जिसे वह चुरा कर ले गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।