Move to Jagran APP

महिला अंडर 19 वन डे लीग: उत्तराखंड ने अरूणाचल को दस विकेट से हराया

बीसीसीआइ की महिला अंडर-19 वन-डे लीग में उत्तराखंड ने अरूणाचल प्रदेश को व मेघालय ने मिजोरम को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

By BhanuEdited By: Updated: Tue, 12 Feb 2019 12:21 PM (IST)
Hero Image
महिला अंडर 19 वन डे लीग: उत्तराखंड ने अरूणाचल को दस विकेट से हराया
देहरादून, जेएनएन। बीसीसीआइ की महिला अंडर-19 वन-डे लीग में उत्तराखंड ने अरूणाचल प्रदेश को व मेघालय ने मिजोरम को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। 

टूर्नामेंट के नॉकआउट राउंड में पहला मुकाबला उत्तराखंड और अरूणाचल के बीच सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के ग्राउंड पर खेला गया। अरूणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन उत्तराखंड के गेंदबाजों के सामने अरूणाचल के बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं पाए। पूरी टीम 80 रनों पर ढेर हो गई। 

अरूणाचल की तरफ से शिवांगी त्यागी ने सर्वाधिक 29 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। उत्तराखंड की तरफ से ज्योति गिरी ने चार, निशा मिश्रा ने दो व लक्ष्मी और रितिका ने एक-एक विकेट चटकाए। 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड की टीम ने बिना विकेट गंवाए लक्ष्य प्राप्त कर लिया। सलामी बल्लेबाज कंचन परिहार 27 व राघवी 45 रन बनाकर नाबाद लौटी। 

इधर, तनुष क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर दूसरे मुकाबले में मेघालय ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मिजोरम की टीम ने 33.2 ओवर में दस विकेट खोकर  95 रन बनाए। टीम के लिए स्वाति ने 36, सागरिका ने 13 व एस रॉय ने 10 सर्वाधिक रन बनाए। मेघालय कीगेंदबाज डिफी ने तीन वाहलांग और रूबी ने दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेघालय ने दो विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया। टीम के लिए रूबी चटर्जी ने 22 व हजोंग ने 28 सर्वाधिक रन बनाकर मैच जीत लिया। 30 रन अतिरिक्त बने।

यह भी पढ़ें: अब अभ्यास के लिए मैदान में उतरेगी अफगानिस्तान टीम

यह भी पढ़ें: महिला अंडर-19 वन डे लीग: बिहार, मणिपुर व नागालैंड का जीत से आगाज 

यह भी पढ़ें: लीग में सुद्धोवाला और आर्यन क्रिकेट एकेडमी ने जीते अपने मुकाबले

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।