वूमेंस अंडर-23 वन-डे ट्रॉफी: उत्तराखंड ने छत्तीसगढ़ को नौ विकेट से हराया
वूमेंस अंडर-23 वन-डे ट्रॉफी में अमीषा की घातक गेंदबाजी की बदौलत उत्तराखंड ने छत्तीसगढ़ को नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर अंक तालिका में बढ़त बनाई।
By BhanuEdited By: Updated: Thu, 13 Feb 2020 09:16 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। वूमेंस अंडर-23 वन-डे ट्रॉफी में अमीषा की घातक गेंदबाजी की बदौलत उत्तराखंड ने छत्तीसगढ़ को नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर अंक तालिका में बढ़त बनाई। उत्तराखंड के लिए अमीषा ने पांच विकेट झटके।
चेन्नई के वीबी नेस्ट ग्राउंड पर उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के बीच मुकाबला खेला गया। छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। छत्तीसगढ़ को उत्तराखंड की अमीषा ने शुरुआती झटके दिए। सलामी बल्लेबाज मनप्रीत कौर (10), रेखा कोशले (0), शिवि पांडे (15) व टीएस हसबनिस (02) को अमीषा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद भी छत्तीसगढ़ के विकेटों के पतन का सिलसिला शुरू हो गया। छत्तीसगढ़ ने 37.4 ओवर में 66 रन पर अपने सभी विकेट गंवा दिए। टीम के लिए शिवानी कृष्णा (19), रीतू (10), शिवानी यादव, काजल, श्रद्धा व ज्योति शून्य पर पवेलियन लौटीं। उत्तराखंड के लिए अमीषा ने नौ ओवर में 11 रन देकर पांच विकेट चटकाए। जबकि राधा चंद ने तीन व सैफिना ने एक विकेट झटका।
उत्तराखंड ने एक विकेट खोकर जीता मैचछत्तीसगढ़ के खिलाफ 67 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड की टीम को राघवी बिष्ट व ज्योति गिरी ने सधी शुरुआत दिलाई। लेकिन टीम दस विकेट से जीत दर्ज नहीं कर सकी। राघवी बिष्ट (19) रन पर पवेलियन लौट गईं। उत्तराखंड ने 29.2 ओवर में ही 68 रन बनाकर मुकाबले को नौ विकेट से जीत लिया। टीम के लिए ज्योति गिरी ने नाबाद (32) व मेघा सैनी ने (8) रन बनाए। छत्तीसगढ़ के लिए ममता भगत ने एक विकेट चटकाया।
मार्च के पहले सप्ताह में चुना जाएगा सीएयू का सचिवक्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड में खाली चल रहे सचिव के पद को मार्च के पहले सप्ताह में भरा जाएगा। सीएयू की एपेक्स काउंसिल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला की अध्यक्षता में ईसी रोड स्थित एक होटल में सीएयू की एपेक्स काउंसिल की दो दिवसीय बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश में क्रिकेट के सुधार पर चर्चा हुई। साथ ही खाली चल रहे सचिव पद का मुद्दा उठा।
दरअसल, एसोसिएशन में सचिव रहे महिम वर्मा में बीसीसीआई में उपाध्यक्ष बन गए हैं। इसके चलते उन्होंने एसोसिएशन के सचिव पद से इस्तीफा दे दिया था। यह पद करीब तीन माह से खाली है। बैठक में निर्णय लिया गया कि सचिव के चुनाव के लिए मार्च के पहले सप्ताह में प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। एपेक्स कमेटी ने जिला स्तर पर क्रिकेट में सुधार के लिए सुझाव व प्रस्ताव भी मांगें। निर्णय लिया गया कि जल्द ही अंपायर, कोच, स्कोरर व अन्य सपोर्ट स्टाफ के स्तर में सुधार के लिए कार्यशाला की जाएगी। साथ ही एसोसिएशन की एजीएम मार्च में कराए जाने पर सहमति बनी। बैठक में उपाध्यक्ष संजय रावत, संयुक्त सचिव अवनीश वर्मा, कोषाध्यक्ष पृथ्वी नेगी, सदस्य दीपक मेहरा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: उत्तराखंड की महाराष्ट्र पर मजबूत पकड़, जानिए स्कोरसचिव पद के नामों के लिए कसरत शुरूसीएयू के सचिव पद के लिए कई लोग कतार में हैं। इनमें कई नाम ऐसे भी हैं, जिनका क्रिकेट से कोई वास्ता भी नहीं रहा है। एसोसिएशन में घुसने के लिए कई तरीके के राजनीतिक प्रयास भी किए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक किसी ने भी खुलकर सचिव पद के लिए दावेदारी पेश नहीं की है, लेकिन अब मार्च के पहले सप्ताह में सचिव पद भरने की प्रक्रिया शुरू होनी है तो जल्द ही कई नाम सामने आने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: CK Naidu Trophy: अवनीश सुधा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर उत्तराखंड ने गोवा को हराया
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।