Move to Jagran APP

वूमेंस अंडर-19 वन-डे ट्रॉफी: उत्तराखंड ने सौराष्ट्र को 170 रनों से रौंदा

वूमेंस अंडर-19 वन-डे ट्रॉफी में उत्तराखंड ने सौराष्ट्र को 170 रन से करारी शिकस्त देकर बढ़त बनाई। उत्तराखंड के लिए अंजलि गोस्वामी ने नाबाद 62 व नंदनी कश्यप ने 46 रन बनाए।

By BhanuEdited By: Updated: Mon, 24 Feb 2020 11:03 AM (IST)
वूमेंस अंडर-19 वन-डे ट्रॉफी: उत्तराखंड ने सौराष्ट्र को 170 रनों से रौंदा
देहरादून, जेएनएन। वूमेंस अंडर-19 वन-डे ट्रॉफी में उत्तराखंड ने सौराष्ट्र को 170 रन से करारी शिकस्त देकर अंक तालिका में बढ़त बनाई। उत्तराखंड के लिए अंजलि गोस्वामी ने नाबाद 62 व नंदनी कश्यप ने 46 रन बनाए।

राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम ग्राउंड बी में उत्तराखंड और सौराष्ट्र के बीच मैच खेला गया। इसमें उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया, जो सही साबित हुआ। सलामी बल्लेबाज ज्योति गिरी (27) व शगुन (14) ने टीम को सधी शुरुआत दिलाई। इसके बाद राघवी ने 48 रन की पारी खेल टीम की कमान संभाली। 

उत्तराखंड ने निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट खोकर 227 रन बनाए। टीम के लिए अंजलि गोस्वामी ने नाबाद 62 व नंदनी कश्यप ने 46 रन बनाए। सौराष्ट्र के लिए शिवानी यादव, ज्योति व अंजलि ठाकुर ने एक-एक विकेट चटकाए। 

57 रन पर सिमटी सौराष्ट्र

228 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र को ऐश्वर्य सिंह (0) व कामना यादव (5) के रूप में शुरुआती झटके लगे। इसके बाद मानसी मौर्य (1), शुभाशंत निशाद (4), यीशा भारती (9), मिताली शर्मा (0), शिवानी यादव (0), श्वेता देवगन (5) व अंजलि ठाकुर (0) भी कुछ खास नहीं कर सकीं। 

इसके चलते सौराष्ट्र की टीम 31.1 ओवर में कुल 57 रन पर सिमट गई। सौराष्ट्र के लिए कुमुद साहू ने सर्वाधिक (22) रन की पारी खेली। उत्तराखंड की निशा मिश्रा ने तीन, रुचि चौहान, लक्ष्मी, राघवी व टी कन्नौजिया ने एक-एक विकेट चटकाया।

10 से 20 मार्च तक फिर होंगे पंजीकरण

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने खिलाड़ियों के पंजीकरण की तिथि को बढ़ा दिया है। खिलाड़ी 10 से 20 मार्च तक एसोसिएशन में अपना पंजीकरण करा सकते हैं। निर्धारित तिथि तक सॉफ्टवेयर में दिक्कत आने की वजह से पंजीकरण की तिथि में बदलाव किया गया है। 

पंजीकरण कराने के लिए पहले 17 फरवरी अंतिम तिथि थी, लेकिन एसोसिएशन ने इसे बढ़ाकर 10 से 20 मार्च कर दिया है। इसके अलावा खिलाड़ी अपने-अपने ब्लॉक में भी पंजीकरण करा सकते हैं।

आठ जिला संघों ने बनाई सीएयू की बैठक से दूरी

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की जिला संघों के साथ हुई बैठक से आठ जिलों के क्रिकेट संघों ने दूरी बनाई। देहरादून समेत पांच जिला संघ ही बैठक में शामिल हुए। जिस कारण कुछ ही देर में बैठक को समाप्त कर दिया गया।

राजपुर रोड स्थित एक होटल में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की सभी जिला संघों के साथ बैठक आयोजित हुई। जिसमें कुल पांच जिला क्रिकेट संघों ने ही हिस्सा लिया। अन्य आठ जिला क्रिकेट संघों ने बैठक से दूरी बनाए रखी। सीएयू ने जिला संघों के साथ वार्षिक कैलेंडर, एजेंडा व वित्तीय संबंधित चर्चा के लिए बैठक बुलाई थी। 

सूत्रों के मुताबिक बैठक में सभी संघों के शामिल नहीं होने से कोरम को अधूरा मानते हुए बैठक को कुछ ही देर में समाप्त कर दिया गया। इस बीच एक जिले के क्रिकेट संघ ने बैठक में गैरहाजिर संघों पर कार्रवाई की मांग की। जिस पर सीएयू अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने कार्रवाई से इन्कार कर दिया। बैठक में टिहरी, पौड़ी, चमोली, हरिद्वार व देहरादून के जिला क्रिकेट संघ शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: सीएयू ने सभी जिला संघों से मांगा कैलेंडर, बैठक में रखा जाएगा एजेंडा

गुपचुप तरीके से थी बैठक करने की योजना

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने गुपचुप तरीके से सभी जिला संघों के साथ बैठक करने की योजना बनाई थी। इसलिए बैठक के लिए कोई विज्ञप्ति जारी नहीं की। सूत्रों के मुताबिक बैठक में गुपचुप तरीके से सीएयू सचिव पद के चुनाव पर भी चर्चा कर सचिव पद के नाम पर सहमति बनाई जानी थी। जिस कारण आठ जिला संघों ने बैठक से दूरी बनाई। इतना ही नहीं मीडिया को भी बैठक से दूर रखा गया।

यह भी पढ़ें: पेयजल निगम और एजुकेशन मिनिस्ट्री ने जीते अपने मुकाबले Dehradun News

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।