उत्तराखंड सरकार ने अशासकीय डिग्री शिक्षकों को दिया एरियर का तोहफा, पढ़िए पूरी खबर
उत्तराखंड सरकार ने सहायताप्राप्त अशासकीय डिग्री कालेजों में कार्यरत सैकड़ों शिक्षकों को तोहफा दिया है। सातवें वेतनमान के एरियर की दो वर्ष की धनराशि के भुगतान के लिए 27.41 करोड़ की धनराशि भी जारी कर दी गई है।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Fri, 19 Mar 2021 12:03 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने सहायताप्राप्त अशासकीय डिग्री कालेजों में कार्यरत सैकड़ों शिक्षकों को तोहफा दिया है। सातवें वेतनमान के एरियर की दो वर्ष की धनराशि के भुगतान के लिए 27.41 करोड़ की धनराशि जारी की गई है।
प्रदेश सरकार और सहायताप्राप्त अशासकीय डिग्री कालेजों के बीच लंबे समय से खींचतान चल रही है। शिक्षकों के संगठन सरकार पर शिक्षकों के वेतन व अन्य भुगतान में लेटलतीफी अथवा व्यवधान का आरोप लगाते रहे हैं। प्रदेश में नए मुख्यमंत्री आने के बाद सहायताप्राप्त अशासकीय डिग्री कालेजों के शिक्षकों के सातवें वेतनमान का एरियर देने की राह भी साफ हो गई। उच्च शिक्षा अपर सचिव एमएम सेमवाल ने उक्त संबंध में उच्च शिक्षा निदेशक को आदेश जारी किए हैं। आदेश के मुताबिक शिक्षकों को एक जनवरी, 2016 से 31 दिसंबर, 2018 तक सातवें वेतनमान का एरियर दिया जाएगा। शासन के इस आदेश से 19 कालेजों के पांच हजार से ज्यादा शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को एरियर मिलेगा।
उच्च शिक्षा निदेशक आवास को दिया धनशासन ने उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी में उच्च शिक्षा निदेशक के आवासीय भवन निर्माण के लिए 31.87 लाख रुपये और राजकीय डिग्री कालेज चौबट्टाखाल, पौड़ी गढ़वाल के संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य के लिए 22.74 लाख की राशि जारी की है। शासन ने उच्च शिक्षा निदेशक को उक्त धनराशि अन्य मदों में खर्च नहीं करने की हिदायत दी गई है।
कैबिनेट मंत्री उनियाल को शासकीय प्रवक्ता का जिम्माप्रदेश सरकार ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को शासकीय प्रवक्ता नामित किया है। उनसे पहले त्रिवेंद्र सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के पास यह जिम्मा था। वह अब प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व निभा रहे हैं। शासकीय प्रवक्ता नियुक्त करने की परिपाटी त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार से शुरू हुई थी। अब तीरथ सरकार में इस परंपरा को आगे बढ़ाया गया है। इस क्रम में सुबोध उनियाल को अग्रिम आदेशों तक शासकीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी पढ़ें- आखिरकार कोटद्वार में मेडिकल कालेज की साध हुई पूरी, कैबिनेट ने दिखाई हरी झंडीUttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।