सरकार ने 24 निकायों के परिसीमन की अनंतिम अधिसूचना जारी की
उत्तराखंड सरकार ने 24 निकायों के सीमा विस्तार और गठन से संबंधित अनंतिम अधिसूचना जारी कर दी है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Sat, 07 Apr 2018 05:14 PM (IST)
देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: प्रदेश सरकार ने 24 निकायों के सीमा विस्तार और गठन से संबंधित अनंतिम अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें पांच नगर निगम व 19 नगर निकाय शामिल हैं। इसके साथ ही कोटद्वार और ऋषिकेश के नगर निगम बनने का रास्ता भी साफ हो गया है। अब इन पर आपत्ति आमंत्रित की गई हैं। इसके बाद अंतिम अधिसूचना जारी की जाएगी। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने इसकी पुष्टि की है।
शासन की ओर से किए गए सीमा विस्तार पर हाईकोर्ट के निर्देश के बाद प्रदेश सरकार ने 24 निकायों के सीमा विस्तार व गठन को लेकर नए सिरे से आपत्तियां आमंत्रित की थीं। इन निकायों में नगर निगम देहरादून, काशीपुर, हरिद्वार, हल्द्वानी व रुद्रपुर, नगर पालिका परिषद कोटद्वार व ऋषिकेश (पूर्व में नगर निगम के रूप में उच्चीकृत), नगर पालिका परिषद भवाली, अल्मोड़ा, बागेश्वर, टनकपुर, विकासनगर, डोईवाला, पिथौरागढ़, किच्छा, चंबा, खटीमा, नगर पंचायत भीमताल, लंबगांव, चिन्यानौला (रानीखेत), नंदप्रयाग, तिलवाड़ा, चमियाला व सेलाकुई शामिल थे। इन सभी स्थानों से मिली आपत्तियों को सुनने और इनका निस्तारण करने के बाद शासन को रिपोर्ट भेजी गई थी। इनका शासन में परीक्षण चल रहा था। इस मामले में कोर्ट में 11 अप्रैल को सुनवाई होनी है। इसे देखते हुए सरकार ने अपनी तैयारियों को पुख्ता रूप देते हुए गुरुवार देर शाम इसकी अनंतिम अधिसूचना जारी कर दी है। अब इस अधिसूचना पर भी आपत्तियां मांगी जाएंगी।
माना जा रहा है कि इनके निस्तारण में कम से कम तीन से चार दिन का समय लगेगा। इसमें बाद अंतिम अधिसूचना जारी की जाएगी। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अनंतिम अधिसूचना से संबंधित पत्रावली पर उन्होंने हस्ताक्षर कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि चुनावों को लेकर सरकार दस मई तक अपनी ओर से सारी तैयारियां पूरी कर लेगी।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में टलेंगे चुनाव, प्रशासकों के हवाले होंगे निकाय
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में निकाय चुनाव पर आयोग और सरकार आमने-सामने
यह भी पढ़ें: समय पर निकाय चुनाव नहीं कराना चाहती है सरकार: हरीश रावत