Move to Jagran APP

Uttarakhand: धामी ने रियल एस्टेट निवेशकों के साथ की बैठक, बोले- आर्थिकी को बढ़ाने में अहम होगा निवेशक सम्मेलन

मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजपुर रोड स्थित होटल हयात सेंट्रिक में रियल एस्टेट के निवेशकों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अगले 25 वर्षों के रोडमैप को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है। विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े निवेशकों से लगातार संवाद किया जा रहा है। निवेश बढ़ाने के लिए नई नीतियां बनाई जा रही हैं।

By Vikas gusainEdited By: Shivam YadavUpdated: Wed, 13 Sep 2023 12:33 AM (IST)
Hero Image
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को होटल हयात सेंट्रिक में रियल एस्टेट के निवेशकों के साथ बैठक की।
देहरादून, राज्य ब्यूरो: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दिसंबर में प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। राज्य में निवेश के लिए अनुकूल माहौल है। सड़क, रेल व हवाई संपर्क का राज्य में तेजी से विस्तार हो रहा है। इस कारण निवेशकों का रुझान प्रदेश में तेजी से बढ़ा है।

मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजपुर रोड स्थित होटल हयात सेंट्रिक में रियल एस्टेट के निवेशकों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अगले 25 वर्षों के रोडमैप को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है। विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े निवेशकों से लगातार संवाद किया जा रहा है। निवेश बढ़ाने के लिए नई नीतियां बनाई जा रही हैं। 

उद्योग हित के लिए 27 नई नीतियां

मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योग हित के लिए 27 नई नीतियां बनाई गई हैं। नीतियों के सरलीकरण की दिशा में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बैठक में निवेशकों से जो सुझाव प्राप्त हुए हैं, उन्हें आगे की कार्ययोजना में शामिल किया जाएगा। जिन पर तात्कालिक रूप से कार्य हो सकता है, वह किया जाएगा।

उत्तराखंड को अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने का प्रयास

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में निवेश अनुकूल नीतियां बनाई जा रही हैं। 2025 तक उत्तराखंड को हर क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने का प्रयास किए जा रहे हैं। 

निवेशक सम्मेलन की बैठकें उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्यों व विदेशों में भी प्रस्तावित है। रियल एस्टेट के क्षेत्र में निवेश की अनेक संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के समग्र विकास के लिए हम सबको अपना योगदान देना होगा।

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में रेरा के अध्यक्ष रविंद्र पंवार, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आनंद वद्र्धन, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, एसएन पांडेय, उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी एवं रियल एस्टेट से जुड़े निवेशक उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:- धामी सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में खोला पिटारा- आम जनता से लेकर निवेशकों तक सबको मिलेगा लाभ

यह भी पढ़ें:- Auli Tourism: औली आने वाले पर्यटकों को बड़ा तोहफा- धामी सरकार की कैबिनेट में इस मास्टर प्लान को मिली मंजूरी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।