सौरभ के दोहरे शतक से उत्तराखंड की सिक्किम पर 582 रनों से बढ़त
उत्तराखंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज सौरभ रावत के दोहरे शतक के दम पर उत्तराखंड टीम ने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में सिक्किम पर पहली पारी में 582 रनों की बढ़त बना ली है।
By Edited By: Updated: Thu, 22 Nov 2018 11:17 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज सौरभ रावत के दोहरे शतक के दम पर उत्तराखंड टीम ने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में सिक्किम पर पहली पारी में 582 रनों की बढ़त बना ली है। वहीं, विकेट कीपर बल्लेबाज वैभव भट्ट ने भी नाबाद 152 रनों की पारी खेलकर टीम को मजबूती दिलाई है।
भुवनेश्वर के केआइआइटी क्रिकेट स्टेडियम में उत्तराखंड व सिक्किम के बीच चल रहे रणजी मुकाबले में दूसरे दिन 290 रनों से आगे खेलते हुए उत्तराखंड ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। बल्लेबाज सौरभ रावत ने पहले दिन की 115 रनों की पारी को आगे बढ़ाते हुए दोहरे शतक में तब्दील किया। लंच के बाद 220 रनों के निजी स्कोर पर सौरभ आउट हुए। इसके बाद वैभव भट्ट की नाबाद 152 रनों की पारी ने टीम को 582 रनों तक पहुंचाया। निचलेक्रम में मलोलन (07), दीपक धपोला (05), डीके शर्मा (23) व सन्नी राणा नाबाद (11) रनों की पारी खेल टीम के लिए योगदान किया। सिक्किम के लिए ईश्वर चौधरी ने चार, बीबी शर्मा व मिलिंद ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
सिक्किम को लगे शुरुआती झटके पहली पारी की शुरुआत करने उतरी सिक्किम टीम को शुरुआती झटके लगे। 582 रनों की लीड को उतारने के लिए दूसरे दिन मैदान में उतरी सिक्किम टीम ने 20 ओवर खेले। जिसमें उसने मात्र 49 रन बनाने में अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए।
सिक्किम को पहला झटका उत्तराखंड के तेज गेंदबाज दीपक धपोला ने फैज खान को आउट कर दिया। इसके बाद कप्तान रजत भाटिया ने पिच का मिजाज भांपकर गेंदबाजी की कमान संभाली। धीमी गति के गेंदबाज रजत भाटिया ने चार ओवर में तीन मेडन के साथ दो रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।यह भी पढ़ें: उत्तराखंड ने मणिपुर को पारी और 172 रन से हराया
यह भी पढ़ें: सीबीएसई नेशनल शूटिंग में उत्तराखंड को दो स्वर्ण समेत चार पदकयह भी पढ़ें: उत्तराखंड के लक्ष्य सेन जूनियर बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।