कांस फिल्म फेस्टिवल में दिखी उत्तराखंड की वादियां, पढ़िए पूरी खबर
पद्मश्री अपूर्बा किशोर बीर से निर्देशित फिल्म अंतरध्वनि की स्क्रीनिंग कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुई। फिल्म में उत्तराखंड की खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्माए गए दृश्यों को पसंद किया गया।
By BhanuEdited By: Updated: Sat, 25 May 2019 08:05 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। नौ बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके पद्मश्री अपूर्बा किशोर बीर द्वारा निर्देशित फिल्म अंतरध्वनि की स्क्रीनिंग कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुई। फिल्म में उत्तराखंड की खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्माए गए दृश्यों को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया। कान्स के लिए चयनित होने वाली यह चुनिंदा फिल्मों में से एक रही।
फिल्म के प्रोडक्शन डिजाइनर व आर्ट डायरेक्टर के तौर पर दून की हिमांशी पटवाल ने काम किया है। फिल्म की शूटिंग कुमाऊं की कई लोकेशंस पर की गई थी, जिनमें हल्द्वानी शहर में फिल्म का काफी हिस्सा शूट किया गया। हिमांशी ने बताया कि उन्हें इस फिल्म में काम करने का मौका मिला, यह उनके लिए बड़ी उपलब्धि है। बताया कि फिल्म की कहानी शांतनु और शालिनी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक-दूसरे के प्रति लगाव रखने वाले करीबी दोस्त हैं। शालिनी के अचानक गायब हो जाने से, शांतनु का मन हताशा में भटक जाता है। वह एक संघर्षपूर्ण यात्रा पर निकलता है, जो शालिनी को खोजने के उसके इरादे के नैतिक पहलू पर सवाल उठाता है।
इस दिन रिलीज होगी पीएम मोदीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किस्मत का फैसला गुरुवार को होगा। वहीं आचार संहिता की वजह से पूर्व में रिलीज होने से रुकी उनके जीवन पर आधारित फिल्म 'पीएम मोदी' शुक्रवार को यानि चुनाव परिणाम के अगले दिन देशभर में रिलीज होने जा रही है।
फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने बुधवार को ट्विटर पर फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है। इसमें विवेक गंगा आरती करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म की अधिकांश शूटिंग उत्तराखंड में हुई है। फिल्म पहले पांच फिर 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन लोकसभा चुनाव की वजह से इसकी रिलीज डेट को आगे करना पड़ा था। इस फिल्म में मोदी के बचपन से लेकर उनके प्रधानमंत्री बनने तक के कठिन सफर को दिखाया गया है। फिल्म का निर्देशन मैरी कॉम और सरबजीत जैसी फिल्मों को निर्देशित कर चुके उमंग कुमार ने किया है। दून के एफआरआइ को इसमें पीएमओ के रूप में दर्शाया गया है।
वहीं दून के कई कलाकारों ने भी फिल्म में काम किया है। जिनमें बड़े उद्योगपति के रूप में सतीश शर्मा, मुरली मनोहर जोशी के रूप में नरेश वोहरा हैं।ऑडिशन में दिखाया हुनर
राजपुर रोड स्थित एक होटल में ब्यूटी पेजेंट एआर मिसेज इंडिया-2019 प्रतियोगिता के ऑडिशन हुए। इसमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर निर्णायकों को प्रभावित किया।शो के आयोजक एआर एंटरटेनमेंट ग्रुप के आशीष राय ने बताया कि शो का उद्देश्य फैशन जगत में महिलाओं को सशक्त बनाना है। बताया कि इससे पहले लखनऊ, पुणे, दिल्ली, कोलकाता, गुवाहाटी, जयपुर, चंडीगढ़, गुरुग्राम में ऑडिशन हो चुके हैं।
इसके अलावा जालंधर, बंगलुरू, हैदराबाद, गोवा आदि शहरों में ऑडिशन होंगे। इसके बाद शो का ग्रैंड फिनाले मुंबई में होगा। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने रैंप वॉक, डांसिंग, सिंगिंग, एक्टिंग में अपना हुनर दिखाया। इस दौरान निर्णायकों में टीवी अभिनेत्री बरखा सेनगुप्ता, रेनी ध्यानी, श्रुति पंवार, भूमि गुरुंग मौजूद रहीं। यह भी पढ़ें: लोकगायक प्रीतम भरतवाण का नया गीत 'नथुली' रिलीज
यह भी पढ़ें: शॉर्ट फिल्म न्यू बोर्न मदर से एक बार फिर सुर्खियों में आईं दून की स्वातियह भी पढ़ें: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में देवभूमि से ओपनिंग कर रही अनन्या पांडेलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।