Uttarakhand Breaking News: मुख्यमंत्री धामी ने रजिस्ट्रार कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, देहरादून डीएम भी रहीं मौजूद
Breaking News Uttarakhand: शिव के प्रिय मास सावन की शिवरात्रि आज शनिवार को मनाई जा रही है। वहीं रुड़की में राजमार्ग से लेकर बाईपास तक कांवडि़यों का रेला लगातार बढ़ रहा है, जिसकी वजह से जाम लगा हुआ है। आज भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
जागरण ऑनलाइन डेस्क, देहरादून। Breaking News Updates: शिव के प्रिय मास सावन की शिवरात्रि आज शनिवार को मनाई जा रही है। देहरादून, हरिद्वार व ऋषिकेश सहित पूरे राज्य में शिवभक्तों की धूम है। वहीं कांवड़ के जलाभिषेक के लिए भी अलग से मंदिरों में व्यवस्था बनाई गई है। वहीं रुड़की में राजमार्ग से लेकर बाईपास तक कांवडि़यों का रेला लगातार बढ़ रहा है, जिसकी वजह से जाम लगा हुआ है। रुड़की शहर में पैदल निकलना मुश्किल हो गया है। पढ़ें उत्तराखंड की अन्य ब्रेकिंग खबरें...
Uttarakhand Breaking News:
तीन दिन से बंद पड़ा लक्सर-हरिद्वार रेल मार्ग हुआ शुरू
लक्सर: तीन दिन से बंद पड़े रेल मार्ग को शनिवार की देर शाम चालू कर दिया गया। लक्सर में आई बाढ़ के कारण रेल लाइन में पानी भर गया था, जिसके कारण लक्सर से हरिद्वार जाने वाली ट्रेन को रद करना पड़ा था। शनिवार को मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन ने लक्सर पहुंचकर बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए इंटरलाकिंग सिस्टम को ठीक कराया। बाढ़ के कारण तीन दिन से हरिद्वार जाने वाली ट्रेन का संचालन बंद हो गया था, जिसके कारण हरिद्वार जाने वाले रेल यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था।
मनेरी डैम के पास भूस्खलन होने से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित
उत्तरकाशी: जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में पिछले एक घंटे से वर्षा हो रही है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग मनेरी डैम के पास भूस्खलन होने से बाधित हो गया है। वर्षा होने के कारण सीमा सड़क संगठन की टीम राजमार्ग को सुचारू करने का कार्य शुरू नहीं कर पाई है।
साइबर अपराधियों से सतर्क रहने की डीजीपी ने की अपील
देहरादून: साइबर जागरूकता एवं आंतरिक सुरक्षा विषय पर आधारित कार्यक्रम में डीजीपी अशोक कुमार नैतिकता, साइबर क्राइम पर युवाओं से चर्चा की। उन्होंने युवाओं से ओटीपी न शेयर करने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने की अपील की।
युवक ने छात्रा को ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म
देहरादून: मुस्लिम युवक ने एक 12वीं कक्षा की छात्रा को होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीड़ित की वीडियो बना ली और उसके साथ ब्लैकमेल करके दुष्कर्म करता रहा। आरोपी युवक उसे धमकी देता था कि वह उसकी वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर देगा। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी मोहम्मद हसन निवासी मेहूंवाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
अमलावा नदी के उफान से 50 परिवारों पर बढ़ा खतरा
देहरादून: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) साहिया के पास बस्ती में रहने वाले 50 परिवारों को अमलावा नदी के उफान पर आने से खतरा उत्पन्न हो गया है। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी का रुख बस्ती की तरफ हो गया है। नदी के तेज बहाव से धीरे-धीरे स्वास्थ्य केंद्र व बस्ती के नीचे कटाव हो रहा है। बरसात के कारण बस्ती में रहने वाले ग्रामीणों की रात की नींद उड़ी हुई है। इस जगह पर स्वास्थ्य केंद्र और बस्ती है। वहीं अभी तक सुरक्षात्मक कार्य नहीं हुए हैं।
देहरादून में चल रहे स्वास्थ्य चिंतन शिविर का समापन
देहरादून: देहरादून में चल रहे स्वास्थ्य चिंतन शिविर का समापन हुआ। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा मनसुख मांडवीय ने कहा कि चिंतन शिविर में मिले सुझावों के आधार पर सभी राज्य वर्ष 2040 तक का रोड मैप तैयार करेंगे। कहा अंगदान की प्रक्रिया सरल करने के लिए एक्ट में संशोधन किया जाएगा। सभी राज्यों से कहा गया है कि एक दूसरे की बेस्ट प्रैक्टिसेज को अपनाने का प्रयास करें। सभी राज्य अब इसी तर्ज पर अपने यहां चिंतन शिविर का आयोजन करेंगे।
सीएम ने वनवासी विद्यालय दून संस्कृति स्कूल में छात्रों से की मुलाकात
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय के नेतृत्व में वनवासी विद्यालय दून संस्कृति स्कूल में अध्ययनरत वनराजी समुदाय के छात्रों ने मुलाकात की। सीएम ने सभी बच्चों को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वारा लिखित पुस्तक ’अग्नि की उड़ान’ भेंट की। उन्होंने कहा कि जनजाति समाज के बच्चों का भविष्य बेहतर हो इसके लिए जनजाति कल्याण विभाग द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
विकासनगर: बारिश के कारण मार्ग बंद, ठंडी-कंडी के सहारे मरीज को पहुंचाया अस्पताल
जौनसार बावर के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में तेज वर्षा के कारण कई मार्ग बंद होने से यातायात संचालन बाधित है। पहाड़ दरकने से पीएमजीएसवाइ के सिलीखड्ड-कुनैन मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा आने से क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों का सड़क संपर्क कट गया। मार्ग बंद होने से ग्रामीण मुसीबत में आ गए। सैंज-कुनैन निवासी अवतार सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ने से स्वजन उसे ग्रामीणों की मदद से ठंडी-कंडी के सहारे सात किमी पैदल चलकर किसी तरह रोटा तक पहुंचाया। यहां से मरीज को उपचार के लिए विकासनगर अस्पताल ले गए।
विकासनगर: दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची उत्तराखंड रोजवेज बस
शनिवार को सीमांत त्यूणी-कथियान क्षेत्र से देहरादून की ओर जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की रोडवेज बस मसूरी-चकराता-त्यूणी हाईवे पर जाड़ी गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। चालक की सूझबूझ से बस में सवार सभी यात्रियों की जान बची। बताया जा रहा है लोखंडी से ढलान वाले पहाड़ी मार्ग पर नीचे उतरते समय बस का ब्रेक फेल हो गया। चालक ने किसी तरह बस को पहाड़ के ऊपरी तरफ मोड़ दिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। इससे सवारियों में अफरा तफरी मच गई। बाद में बस को ठीक कर दिया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रजिस्ट्रार कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रजिस्ट्रार कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। रजिस्ट्रार कार्यालय में कतिपय अनियमितताओं एवं जन शिकायतों के दृष्टिगत मुख्यमंत्री द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने रजिस्ट्री कार्यालय की व्यवस्थाओं का लिया जायजा। जिलाधिकारी देहरादून सोनिका भी उपस्थित रहीं।
उत्तरकाशी में हाईवे से लेकर ग्रामीण सड़कों पर भूस्खलन का खतरा
जनपद उत्तरकाशी में हाईवे से लेकर ग्रामीण सड़कों पर भूस्खलन का खतरा लगातार बना हुआ है। वर्षा होने पर भूस्खलन जोन कभी नासूर बन सकते हैं। शनिवार की सुबह हुई वर्षा धरासू यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग चार घंटे और हरबर्टपुर बड़कोट राष्ट्रीय राजमार्ग दो घंटे अवरुद्ध रहा है।
कोटद्वार में मालन नदी में बने पुल के अन्य पिलर भी खराब स्थिति में
कोटद्वार में मालन नदी में बने पुल के टूटे हिस्से में बैली ब्रिज लगाने की योजना खटाई में पड़ती नजर आ रही है। दरअसल, पुल के अन्य पिलर भी खराब स्थिति में हैं। ऐसे में पिलर बैली ब्रिज का भार नहीं सह पाएंगे और धराशायी हो जाएंगे। शनिवार को ग्रिफ के अधिशासी अभियंता रमेश गणपति ने पुल का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद यह बात कही।
उत्तराखंड में दो नए शहर बसाने की कवायद के बीच विरोध शुरू
सरकार की ओर से उत्तराखंड में दो नए शहर बसाने की कवायद के बीच इसका विरोध भी शुरू हो गया है। इन दो शहरों में एक शहर जनपद देहरादून के डोईवाला में बसाया जाना है। इसको लेकर किसानों को अपनी कृषि भूमि जाने का खतरा पैदा हो गया है। इसको लेकर आज बड़ी संख्या में डोईवाला में किसानों ने रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया। साथ ही उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
हर गांव में आयुष्मान चौपाल लगेगी: मनसुख मांडविया
देहरादून में राष्ट्रीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि देश के हर गांव में आयुष्मान चौपाल लगेगी, आयुष्मान कार्ड बनेंगे और स्वास्थ्य जांच की जाएगी। जिस गांव में शत प्रतिशत कार्ड बनेंगे वह गांव आयुष्मान ग्राम कहलाएंगे। कहा कि लिंगानुपात सुधारने को सभी राज्यों से पीसीपीएनडीटी एक्ट में सुधार के प्रस्ताव मांगें। चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए आनलाइन एकीकृत राष्ट्रीय रजिस्टर बनाने पर भी चर्चा हुई। अंगदान की प्रक्रिया सरल बनाई जाएगी।
रुद्रपुर: डीएम ने पौधरोपण अभियान की तैयारियों पर चर्चा
डीएम उदयराज सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर हरेला पर्व की तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पौधे लगाना ही नहीं, बल्कि उनका संरक्षण व संवर्धन भी जरूरी है। 17 जुलाई को हरेला पर्व है। इस दिन से पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा।
हरिद्वार: बाइक सवार तीन कांवड़ यात्रियों को डाक कांवड़ वाहन ने मारी टक्कर
पथरी पुल और धनोरी दो नहरों के बीच बाइक सवार तीन कांवड़ यात्रियों को डाक कांवड़ वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में कुरुक्षेत्र के गांव सुदपुर निवासी मोहित 20 वर्ष की मौत हो गई। दो अन्य घायल हैं। डाक कावंड़ वाहन मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को शव जिला अस्पताल पहुंचाया।
वहीं डाक कांवड़ की भागमभाग में रुड़की शहर से लेकर देहात तक रात भर सड़क हादसे होते रहे। जिसमे पांच लोगों की मौत हो गई और 45 लोग घायल हुए हैं। घायलों का शहर के सिविल और निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है। पुलिस भी रात भर जाम खुलवाने और हादसे की सूचना पर दौड़ती रही।
कार में मिली हल्द्वानी के कारोबारी की लाश
यहां कारोबारी की लाश कार में मिलने से सनसनी फेल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है। छट पूजा स्थल के पास स्थित रामबाग कालोनी निवासी 30 वर्षीय अंकित चौहान पुत्र धर्मपाल का कार रिपेयरिंग सेंटर व होटल है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार की देर शाम अंकित अपनी बलेनो कार संख्या यूके 04 क्यू 1574 से घर से निकला। लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा। शनिवार की सुबह तीनपानी के पास लोगों ने एक कार में युवक को बेसुध पाया और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिनाख्त अंकित के रूप में हुई। अंकित के मौत की सूचना पर उसके चाहने वालों की मोर्चरी में भीड़ जुट गई है।
कार की एसी थी आन, पीछे की सीट पर था अंकित
जिस कार में अंकित मिला है वह उसी की है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि कार की एसी आन थी। अंकित पीछे की सीट पर पड़ा था। उसके पैर में मामूली सी खरोंच के अलावा कोई चोट नहीं है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि गैस से उसकी मौत न हुई हो। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
कार में मिली हल्द्वानी के कारोबारी की लाश
यहां कारोबारी की लाश कार में मिलने से सनसनी फेल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है। छट पूजा स्थल के पास स्थित रामबाग कालोनी निवासी 30 वर्षीय अंकित चौहान पुत्र धर्मपाल का कार रिपेयरिंग सेंटर व होटल है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार की देर शाम अंकित अपनी बलेनो कार संख्या यूके 04 क्यू 1574 से घर से निकला। लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा। शनिवार की सुबह तीनपानी के पास लोगों ने एक कार में युवक को बेसुध पाया और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिनाख्त अंकित के रूप में हुई। अंकित के मौत की सूचना पर उसके चाहने वालों की मोर्चरी में भीड़ जुट गई है।
कार की एसी थी आन, पीछे की सीट पर था अंकित
जिस कार में अंकित मिला है वह उसी की है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि कार की एसी आन थी। अंकित पीछे की सीट पर पड़ा था। उसके पैर में मामूली सी खरोंच के अलावा कोई चोट नहीं है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि गैस से उसकी मौत न हुई हो। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
विधानसभा अध्यक्ष ने की मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने कोटद्वार में मालन नदी पर बने पुल के ढह जाने के संबंध में पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उन्होंने पुल ढहने के मामले की विजिलेंस जांच कराने समेत क्षेत्र में अवैध खनन आदि से जुड़े विषयों को रखा। मुख्यमंत्री ने इन विषयों पर जल्द कार्रवाई की बात कही।
सीबीएसई ने अगले वर्ष होने वाली बोर्ड परीक्षा का शैडयूल किया जारी
देहरादून: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अगले वर्ष होने वाली बोर्ड परीक्षा का शैडयूल जारी कर दिया है। 10वीं व 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होंगी। तकरीबन दो महीने तक चलने वाली परीक्षा 10 अप्रैल को समाप्त होंगी।
सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी डा. रणबीर सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस बार एडवांस में स्कूलों को इसलिए परीक्षा का शैडयूल भेजा है, ताकि वह समय से कोर्स को पूरा कर तैयार रहेंगे। छात्र-छात्राएं आफिशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा तिथि के नोटिस को डाउनलोड कर सकते हैं।
गौर हो कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षाएं कक्षा 10 के लिए 15 फरवरी से 21 मार्च तक, जबकि कक्षा 12 के लिए 15 फरवरी से 5 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। परिणाम 12 मई को घोषित किए गए।
स्टिंग आपरेशन प्रकरण: उच्च न्यायालय के आदेश के बाद ही लिया जाए फैसला
वर्ष 2016 में हुए स्टिंग आपरेशन प्रकरण में शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व विधायक मदन बिष्ट के अधिवक्ता विवेक गुप्ता, नीलमा रत्न कुकरेती, ओपी सती और मनमोहन कंडवाल पेश हुए। अधिवक्ताओं ने कोर्ट में दलील दी कि शासन जब केस को वापस ले चुका है तो अब इस पर कार्रवाई क्यों की जा रही है।
अधिवक्ता मनमोहन कंडवाल ने बताया कि उनकी ओर से दलील दी गई है कि वाइस सैंपल को लेकर उच्च न्यायालय में सुनवाई होनी है। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद ही सैंपल पर फैसला लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीबीआइ की ओर से वाइस सैंपल लेने के लिए कोई फोन तक नहीं किया गया, केवल नोटिस थमा दिए गए। मामला 2016 का है और सीबीआइ की ओर से वाइस सैंपल लेने के लिए अचानक नोटिस जारी किए गए हैं। दूसरी ओर विधायक उमेश कुमार और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की ओर से अभी कोई अधिवक्ता पेश नहीं हुआ। शाम तक विधायक व पूर्व मंत्री के अधिवक्ता पेश होने की संभावना है।
वर्ष 2016 में कांग्रेस की तत्कालीन सरकार में बगावत के बाद मुख्यमंत्री हरीश रावत का एक स्टिंग सामने आया था। इसमें मुख्यमंत्री हरीश रावत अपनी सरकार को बचाने के लिए विधायकों का मोल भाव करते दिखाए गए थे। एक अन्य स्टिंग में कांग्रेस के तत्कालीन विधायक मदन सिंह बिष्ट के होने का दावा किया गया। इस स्टिंग में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के भी शामिल होने की बात कही गई। दावा किया गया कि इन दोनों के स्टिंगकर्ता उमेश कुमार हैं। प्रकरण की जांच सीबीआइ को सौंपी गई। स्टिंग में जो आवाजें हैं उनके मिलान के लिए वायस सैंपल लेने की अनुमति सीबीआइ ने अदालत से मांगी थी।
प्रदेश सरकार पर बाढ़ से बदहाल क्षेत्रों की उपेक्षा करने का आरोप: करन माहरा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश में बाढ़ से बदहाल क्षेत्रों की उपेक्षा करने का आरोप प्रदेश सरकार पर लगाया। उन्होंने कहा कि राजधानी से 60-65 किमी दूर क्षेत्रों का निरीक्षण करना मुख्यमंत्री ने आवश्यक नहीं समझा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज पर भी दायित्व से विमुख होने का आरोप लगाया। माहरा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
हरिद्वार: गंगा में डूब रहे जम्मू कश्मीर के कांवड़ यात्री को बचाया
हरकी पैड़ी के कांगड़ा पुल के पास स्नान के दौरान जम्मू कश्मीर का एक कांवड़ यात्री गंगा में बहने लगा। उसके साथियों ने शोर मचाया। एसडीआरएफ के हैड कांस्टेबल आशिक अली ने रेस्क्यू करते हुए कांवड़ यात्री को बचा लिया। युवक ने अपना नाम हरि गुप्ता निवासी जम्मू कश्मीर बताया। वहीं, दो अन्य कांवड़ यात्रियों को जल पुलिस के गोताखोरों ने डूबने से बचा लिया।
दाखिल-खारिज से संबंधित प्रक्रिया का बहिष्कार 13वें दिन भी जारी
उत्तराखंड रजिस्टार कानूनगो संघ के आह्वान पर जमीनों के दाखिल-खारिज से संबंधित प्रक्रिया का बहिष्कार शनिवार को 13वें दिन भी जारी रहा। दाखिल-खारिज के लिए पहुंचे लोग इधर से उधर चक्कर काटने के बाद आखिरकार मायूस लौटे। उत्तराखंड रजिस्टार कानूनगो संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया दाखिल-खारिज की संख्या आने वाले दिनों में और बढ़गी, जिससे आमजन को भी परेशान होना पड़ेगा। कार्य शुरू होगा तो रुके दाखिल-खारिज दोबारा शुरू होने से काम भी और ज्यादा बढ़ेगा। कहा कि अभी तक केंद्रीय संगठन को मांग पर कोई आश्वासन नहीं मिल पाया है। ऐसे में बहिष्कार जारी रहेगा।
लव जिहाद मामलों को लेकर भैरव सेना ने प्रदर्शन किया
प्रदेश में लगातार सामने आ रहे लव जिहाद मामलों को लेकर भैरव सेना ने प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों ने नेहररू कालोनी थाना इंचार्ज लोकेंद्र बहुगुणा के माध्यम से जिलाधिकारी सोनिका को ज्ञापन भेजा। शनिवार को विधानसभा चौक पर बड़ी संख्या में भैरव सेना के कार्यकर्ता एकत्रित हुए। लव जिहाद के आरोपितों पर करवाई को लेकर प्रदर्शन किया। संगठन के अध्यक्ष संदीप खत्री ने बताया उत्तराखंड देव भूमि में इस तरह की घटना शर्मनाक है। आरोपितों पर कर्रवाई हो।
हरिद्वार में हाईवे पर धू-धू कर जली बाइक, अफरा तफरी
दिल्ली हाईवे पर शंकराचार्य चौक के पास एक बाइक में आग लग गई। सूचना पर मायापुर फायर स्टेशन से एक टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बाइक किसी कांवड़ यात्री की बताई जा रही है। हालांकि, मौके पर बाइक मालिक का कुछ पता नहीं चल पाया। बाइक की नंबर प्लेट भी क्षतिग्रस्त है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक मालिक जलती हुई बाइक छोड़कर चला गया।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे
राष्ट्रीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल होने आयोजन स्थल पहुंचे। चिंतन बैठक में दूसरे दिन वह आयुष्मान भव: योजना और राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन विषय पर चर्चा में हिस्सा ले रहे हैं।
कर्णप्रयाग में बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त
चमोली जिले के कर्णप्रयाग में ग्वालदम मोटर मार्ग पर घनियाल धार के पास बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। वाहन में आठ से 10 लोग सवार बताये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को दिए अपने प्रभार जिलों प्रवास करने के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समस्त मंत्रियों से अपने-अपने प्रभार के जनपदों में प्रवास कर राहत एवं बचाव के कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने की अपेक्षा की है। विदित है कि वर्तमान में राज्य में निरन्तर भारी वर्षा के कारण जगह-जगह आपदा की स्थिति उत्पन्न हुई है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के अनुसार शासन व प्रशासन के सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी राहत व बचाव कार्यों में लगे हैं।
देहरादून: होमगार्ड जवानों के लिए शुरू हुई पिस्टल ट्रेनिंग
होमगार्ड विभाग की ओर से पहली बार जवानों को पिस्टल की ट्रेनिंग देने जा रहा है। इसके लिए विभाग की ओर से 100 एमएम पिस्टल खरीदी गई हैं। कमांडेंट जनरल होमगार्ड केवल खुराना के निर्देश पर केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान थानो में आयोजित पिस्टल फायरिंग अभ्यास एवं सिखलाई से पूर्व शनिवार सुबह शस्त्रों की पूजा अर्चना की गई। इससे पहले विभाग की ओर से जवानों को एसएलआर का प्रशिक्षण दिया गया था।
पिथौरागढ़: काली नदी ऊफान पर, लिपुलेख और दारमा मार्ग बंद
शुक्रवार की रात्रि को पिथौरागढ़ जिले की सीमांत धारचूला, बंगापानी तहसील क्षेत्रों में भारी वर्षा हुई। धारचूला में रात भर 89 एमएम वर्षा हुई। वर्षा से टनकपुर - तवाघाट हाईवे बलुवाकोट और धारचूला के मध्य गोठी में धंस गया है। धारचूला का जिला मुख्यालय से सम्पर्क भंग है। धारचूला से तवाघाट के बीच दो स्थानों पर भारी मलबा आ चुका है।
चीन सीमा तक जाने वाला तवाघाट- लिपुलेख मार्ग और चीन सीमा को जोड़ने वाला तवाघाट -दारमा मार्ग बंद हो चुका है। कई स्थानों पर भारी मलबा आ चुका है। तेजम और बंगापानी तहसीलों में आने वाले तल्ला जोहार की बांसबगड़ घाटी में भी बारिश ने कहर मचाया है। नाचनी -बांसबगड़ मार्ग सहित सभी सम्पर्क मार्ग बंद हो चुके हैं। गांवों में कई मकानों में मलबा घुसा है।
कालामुनि से निकलने वाली भुजगड़ नदी ऊफान पर है। वहीं धारचूला में काली नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच चुकी है। काली नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने काली नदी किनारे स्थित धारचूला से लेकर पंचेश्वर तक लोगों को नदी किनारे नहीं जाने की अपील की है।
देहरादून: दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर पेपर देने आया मुन्नाभाई पकड़ा
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा में किसी दूसरे अभ्यर्थी की जगह पेपर देने आए एक मुन्नाभाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कैंट स्थित डीडी कालेज के आइटी मैनेजर जीतेश सिंह ने बताया कि उनके सेंटर में 14 जुलाई को परीक्षा आयोजित की गई थी। अभ्यर्थी महेश चंद्र मीना निवासी मनोज करोली राजस्थान की जगह पर मुकुल आनंद कुमार ग्राम कशराडी खैरा ओरंगाबाद बिहार पेपर देने आया था। दस्तावेजों के मिलान में यह जालसाजी पकड़ी गई। पूछताछ में मुकुल आनंद ने बताया कि उसे विपुल कुमार निवासी लहौर राजबीर नालंदा परीक्षा दिलवाने लाया था। पुलिस ने मुकुल आनंद व विपुल कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हरिद्वार: सड़क किनारे जलभराव में मिला युवक का शव
सड़क किनारे जलभराव में युवक का शव मिला है। कांवड़ यात्री होने की आशंका जताई जा रही है। लक्सर मार्ग पर कई जगहों पर अभी भी जलभराव बना हुआ है। कटारपुर गांव के बाहर सड़क किनारे जलभराव में एक युवक का शव शनिवार की सुबह पानी के ऊपर आ गया। माना जा रहा है कि युवक दो दिन पहले जलभराव में डूबा होगा, उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। यह आशंका जताई जा रही है कि वह कोई कांवड़ यात्री रहा होगा। पुलिस ने शव के फोटो आसपास के राज्यों में भी भेजे हैं। ताकि उसकी शिनाख्त कराई जा सके। इंस्पेक्टर पथरी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
डोईवाला-बुल्लावाला के पुल की जड़ों के मरम्मत का कार्य तेज
डोईवाला-बुल्लावाला के पुल के पिलर के नीचे बने फाउंडेशन का लगभग 40 मीटर हिस्सा बह जाने पर लोनिवि ने माना कि खनन से पुल की जड़ें हिल रही हैं। इस मामले में दैनिक जागरण में छपी खबर के पश्चात अधीक्षण अभियंता देहरादून ने मौके पर निरीक्षण किया। अब मरम्मत का कार्य तेज कर दिया गया है। स्थाई कार्य के लिए आपदा के तहत एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
खोह नदी में कार गिरने के बाद लापता दो युवकों का अभी तक सुराग नहीं
मंगलवार को कोटद्वार क्षेत्र के अंतर्गत खोह नदी में कार गिरने के बाद लापता दोनों युवकों का अभी तक सुराग नहीं मिल पाया है। लगातार जारी बारिश के कारण एसडीआरएफ को सर्च अभियान रोकना पड़ा था। शनिवार को एसडीआरएफ ने पुनः खोह नदी में युवकों की तलाश शुरू कर दी है। दुर्घटना में जनपद बिजनौर निवासी एक युवक की मौत हो गई थी, दो युवकों को सुरक्षित बचा लिया गया था। दो युवक अभी भी लापता है।
उत्तरकाशी: भूस्खलन प्रभावित गांव मस्ताड़ी में ग्रामीणों का आंदोलन जारी
भूस्खलन प्रभावित गांव मस्ताड़ी में ग्रामीणों का आंदोलन जारी है। ग्राम प्रधान सहित दो ग्रामीण पिछले पांच दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि भूस्खलन प्रभावित गांव मस्ताड़ी का विस्तृत सर्वे किया जाए। जिससे गांव में हो रहे भूस्खलन की असल वजह का पता चल सके। साथ ही गांव को विस्थापित करने की भी ग्रामीण मांग कर रहे हैं।
रुड़की से आज गुजरेगी सालियर की बड़ी कांवड़, 2015 में हुआ था बवाल
रुड़की के सालियर की बड़ी कांवड़ शनिवार को रुड़की शहर से होकर गुजरेगी। इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। ड्रोन के जरिए रामपुर गांव से लेकर शहर तक सर्च अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही पुलिस की ओर से यहां पर चौकसी बढ़ा दी गई है। बताते चलें कि 2015 में यहां जमकर बवाल हुआ था। वहीं देहरादून के सहसपुर में शुक्रवार रात हुई घटना के बाद से पुलिस प्रशासन और भी ज्यादा अलर्ट है।
वित्त एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल आज करेंगे समीक्षा बैठक
ऋषिकेश: वित्त एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल आज विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ ऋषिकेश विधानसभा में विकास कार्य की समीक्षा बैठक करेंगे। बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में प्रातः 11:45 बजे होने वाली बैठक में जिलाधिकारी देहरादून, मुख्य विकास अधिकारी देहरादून, पुलिस क्षेत्राधिकारी, वन संरक्षक, निदेशक राजाजी पार्क, नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश, सचिव एमडीडीए, समाज कल्याण, लोनिवि, सिंचाई, जल संस्थान, पेयजल, यूपीसीएल, एनएच, यूजीवीएनएल, लघु सिंचाई, युवा कल्याण व खेल विभाग, आबकारी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
श्रीदेव सुमन विवि के छात्र 10 दिन में प्राप्त कर सकते हैं सर्टिफिकेट
देहरादून : श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि के छात्र अब आनलाइन अपनी उपाधि, प्रोविजनल सार्टिफिकेट, माइग्रेशन 10 दिन के अन्तराल में प्राप्त कर सकते हैं। विवि ने यह निर्णय कार्य परिषद की बैठक में लिया। विवि के कुलपति कुलपति डॉ. एनके जोशी ने बताया कि ग्रीवेंस सेल को भी आनलाइन किया गया है। जल्द ही कोई भी व्यक्ति विवि की सूचना आनलाइन प्राप्त कर सकेगा, जिसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा सूचना अधिकार आनलाइन पोर्टल बनाया जा रहा है। छात्र हित में कई नये पोर्टलों को तैयार किया जा रहा है, जिसमें आरएनडी सेल, पीएचडी सेल, डीआइएस सेल है। इसमें समस्त कार्य पेपर लेस होंगे।
गुमशुदा दो नाबालिग कुछ ही घंटों के भीतर सकुशल बरामद
कर्णप्रयाग: शुक्रवार रात्रि को चौकी लंगासू (कोतवाली कर्णप्रयाग) को सूचना मिली कि दो नाबालिग उम्र 11 वर्ष व छह वर्ष शाम को कर्णप्रयाग बाजार गयी थी, लेकिन काफी रात्रि होने के पश्चात भी घर नहीं पहुंची। परिजनों व स्थानीय निवासियों द्वारा उनकी ढूंढखोज की गयी, लेकिन बच्चियों का कुछ पता नहीं चला। प्रकरण नाबालिग से संबंधी होने के कारण पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम गठित करने के दिशा-निर्देश दिए गए। गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कुछ ही घंटों भीतर गुमशुदा दोनों नाबालिगों को कर्णप्रयाग से सकुशल बरामद कर लिया और परिजनों के सुपुर्द किया गया।
दो दिन से वर्षा ना होने की वजह से नदियों में घट रहा जलस्तर
विकासनगर में पिछले दो दिन से मौसम साफ होने और वर्षा न होने की वजह से नदियों का जलस्तर घट रहा है। जिससे पावर जनरेशन भी अब शुरू करा दिया गया है। इच्छाडी डैम में टोंस नदी का जलस्तर 643.75 है, जबकि यहां खतरे का स्तर 644.75 है। इसी प्रकार डाकपत्थर बैराज में यमुना का जल स्तर 454.37 पर है, जबकि खतरे का स्तर 455.6 है।
रुड़की में हाईवे से बाईपास तक कांवड़ियों का रेला
रुड़की में राजमार्ग से लेकर बाईपास तक कांवड़ियों का रेला लगातार बढ़ रहा है। जिसकी वजह से जाम लगा हुआ है। रुड़की शहर में पैदल निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं पुलिस प्रशासन लोगों को सलाह दे रहा है कि अनावश्यक रूप से बाईपास व हाईवे की तरफ न जाएं। शाम तक ही राजमार्ग और हाईवे से भीड़ जुटने की उम्मीद है।
मारपीट का मुकदमा
विकासनगर में थाना सहसपुर अंतर्गत शेरपुर में दो व्यक्तियों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर डाली। पीड़ित बालक राम ने गांव के ही अशोक कुमार और उषा के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट जान से मारने की धमकी में मुकदमा दर्ज कराया है।
केदारनाथ पैदल मार्ग पर यात्रा सुचारू
केदारनाथ समय जनपद में हल्के बादल छाए हुए हैं। गौरीकुंड व बदरीनाथ हाईवे सुचारू है। केदारनाथ धाम यात्रा संचालित हो रही है। केदारनाथ पैदल मार्ग पर यात्री सुचारू रूप से जारी कर रहे हैं। जिले में 22 मोटर मालूम चल रहे हैं। 32 गांव का संपर्क कटा हुआ है।
आज भी तेज वर्षा के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज भी प्रदेश में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। इसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यह क्रम अगले दो दिन तक बना रहने का अनुमान है। दून में आज भी मध्यम से तीव्र बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
सावन की शिवरात्रि पर शिवालयों में भक्तों का तांता
सावन की शिवरात्रि पर तड़के से शिवालयों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। देहरादून, हरिद्वार व ऋषिकेश सहित पूरे राज्य में शिवभक्तों की धूम है। श्रावण मास की महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में हरिद्वार में श्रद्धालु शिव मंदिर पहुंच रहे हैं। कनखल के दक्षेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए रात से ही कतार लगी हुई है।