Uttarakhand Breaking News: प्रदेश के पांच जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट, रुद्रप्रयाग में अतिवृष्टि से मकानों को नुकसान; खेतों में आया मलबा
Breaking News Uttarakhand: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देहरादून स्थित चीड़बाग स्थित शौर्य स्थल पर बलिदानियों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। सिंचाई विभाग में नियमावली को दरकिनार कर सहायक अभियंताओं के तबादले से कर्मचारियों में नाराजगी है।
टीम जागरण, देहरादून: Uttarakhand Breaking News: बुधवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देहरादून स्थित चीड़बाग स्थित शौर्य स्थल पर बलिदानियों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। वहीं सिंचाई विभाग में नियमावली को दरकिनार कर सहायक अभियंताओं के तबादले से कर्मचारियों में नाराजगी है। आज कर्मचारी बैठक कर आगे की रणनीति तैयार करेंगे। पढ़ें दिनभर की उत्तराखंड की ब्रेकिंग...
Breaking News Updates:
स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार, महिला समेत पांच धरे
रुड़की: गणेशपुर में पुराना रेलवे रोड पर एक स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार संचालित हो रहा था। देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने माैके से दो महिला समेत पांच लोगों को पकड़ा है। इनमें दो ग्राहक और एक स्पा सेंटर संचालक भी शामिल है। मौके से कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस पकड़े गये आरोपित से पूछताछ कर रही है।
मसूरी चकराता एनएच पर पहाड़ खिसकने से आए मलवे से यातायात ठप
मसूरी: मसूरी चकराता एनएच 707A, मसूरी केम्पटी के बीच jw Marriott hotel के ऊपर पहाड़ी खिसकने से आए मलवे से यातायात के लिए सड़क पूरी तरह बंद हुआ। सड़क के दोनों ओर लगी वाहनों की कतारें लगी है।
सड़क हादसे में दिल्ली के पायलट की मौत हो गई, ऋषिकेश से दिल्ली लौटते समय हादसा
हरिद्वार: सड़क हादसे में दिल्ली के पायलट की मौत हो गई। ऋषिकेश से घूमकर दिल्ली लौट रहे पर्यटकों की कार हाईवे पर गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के सामने एक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई, जिससे कार सवार मोहित सोलंकी निवासी से नसीरपुर सागरपुर नई दिल्ली की मौत हो गई। कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि कार में पांच युवक और एक युवती सवार थे। सभी आपस में दोस्त हैं। इनमें मोहित सोलंकी कार में ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठा हुआ था। मोहित सोलंकी इंडिगो फ्लाइट कंपनी में पायलट था। हादसे में कार सवार बाकी सब लोग सुरक्षित हैं।
कोटद्वार में खोह नदी में डूबने से एक युवक की मौत
कोटद्वार: कोटद्वार में खोह नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। युवक बिजनौर निवासी बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम नदी से शव को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है।
रुड़की बेलड़ा प्रकरण में कमिश्नर व आईजी पहुंचे बेलड़ा गांव
रुड़की: रुड़की बेलड़ा प्रकरण में कमिश्नर विनय शंकर पांडे आईजी करण सिंह नगन्याल बेलड़ा गांव में पहुंचे। अधिकारी मृतक प्रमोद तथा पंकज के परिवार से मिले। इस मौके पर कमिश्नर ने कहा कि पुलिस की जांच का परीक्षण चल रहा है। बेगुनाह को जेल नहीं जाने दिया जाएगा तथा गुनाहगार बख्शे नहीं जाएंगे। इस मामले की जांच रिपोर्ट शीघ्र ही मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी।
'मिलेट क्वीन' के रूप में सम्मानित पूर्व मिसेज इंडिया इंटरनेशनल मेघना बल्लभ जोशी
देहरादून: रूलक सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में पूर्व मिसेज इंडिया इंटरनेशनल मेघना बल्लभ जोशी को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मिलेट क्वीन के रूप में सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें गर्व है कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने मोटे अनाजों के लिए वर्ष 2023 को मिलेगी वर्ष के रूप में घोषित किया है ।
हरिद्वार: UKPSC भर्ती घोटाले में फरार चल रहे आरोपित के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की भर्ती घोटाले में फरार चल रहे सहारनपुर निवासी एक आरोपित के खिलाफ पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की है। कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपित अनिल कुमार निवासी मांडू वाला थाना फतेहपुर सहारनपुर लगातार फरार चल रहा है। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद एक टीम ने अनिल के गांव पहुंचकर कुर्की की कार्रवाई की है। इसी गांव के एक अन्य आरोपित भूषण ने सरेंडर कर दिया था।
रुड़की: कानूनगो रजिस्टार से मारपीट करने वाले पार्षद पर प्रशासन का शिकंजा
कानूनगो रजिस्टार विजेंद्र कुमार से मारपीट करने वाले पार्षद सचिन चौधरी पर प्रशासन ने शिकंजा कसते हुए दिल्ली रोड स्थित उसका एक और व्यवसायिक निर्माण को सील कर दिया। सोनवार को भी उसके निर्माणाधीन दुकान को सील कर दिया था तथा एक कॉन्प्लेक्स को नोटिस जारी किया गया था। पार्षद सचिन चौधरी अभी भी फरार है।
रुड़की: लापता ट्रांसपोर्ट कारोबारी के बेटे की तलाश में गंग नहर खंगाली
लापता ट्रांसपोर्ट कारोबारी आर एस चौहान के बेटे हिमांशु चौहान की तलाश में पुलिस गंग नहर खंगाल रही है। रविवार की शाम रामनगर निवासी कारोबारी का बेटा हिमांशु कार लेकर घर से निकला था। इसके बाद वह लापता हो गया था। उसकी कार सोलानी पार्क के पास गंग नहर किनारे मिली थी। उसके गंग नहर में डूबने की आशंका को देखते हुए पुलिस गंग नहर खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि छात्र की तलाश की जा रही है।
चमोली में जान जोखिम में डालकर उफनते नाले को पार कर रहे ग्रामीण
चमोली जनपद के दूरस्थ क्षेत्र देवाल विकासखंड के तोरती- रामपुर को जाने वाले ग्रामीण जानजोखिम में डालकर घटगाड़ में उफनते नाले को पार कर रहे हैं। ऐसे में एक गलती ग्रामीणों की जान पर भारी पड़ सकती है। इस सड़क पर पीएमजीएसवाइ विभाग के द्वारा पुल निर्माण का कार्य चल रहा है, लेकिन अभी तक पुल निर्माण का कार्य जारी है और कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं है। जिससे ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं।
देहरादून: कैंसर पीड़ित व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
गंगोल पण्डितवाड़ी क्षेत्र में कैंसर से पीड़ित व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। स्वजन व क्षेत्रवासियों से पूछताछ की जा रही है। बुधवार सुबह सुनील क्षेत्री ग्राम प्रधान गंगोल पंडितवाड़ी ने कैंट पुलिस को सूचना दी कि क्षेत्र के गोरखाबगड़ में रुस्तम थापा नाम के व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है। 40 वर्षीय रुस्तम गले के कैंसर से पीड़ित था। सूचना पर चौकी प्रभारी सर्किट हाउस चीता पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे तो पाया कि रुस्तम थापा काले रंग की विद्युत केबल के सहारे अपने घर के पास पेड़ से लटका हुआ था, जिसको परिवार जन व स्थानीय व्यक्तियों की सहायता से पेड़ से उतार कर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से कोरोनेशन हास्पिटल देहरादून भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसके मृत होने की पुष्टि की। मौके पर स्वजन से पूछताछ की गई तो पता चला कि रुस्तम थापा पिछले 6-7 माह से गले के कैंसर से जूझ रहा था। उपचार न होने के कारण कुछ दिनों से तनाव में था।
रुद्रप्रयाग: अतिवृष्टि से कान्दी गांव में मकानों को नुकसान, कई खेतों में आया मलबा
ऊखीमठ तहसील के ग्राम पंचायत कांन्दी में अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। ग्राम पंचायत की गटपार तोक में अतिवृष्टि से कई खेतों में मलबा आ गया है। जाबरी-कान्दी- मोहनखाल मोटर मार्ग पर भी कई जगह मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया है। गांव में भारी बारिश से कई मकानों को भी नुकसान हुआ है। सड़क के कई पुस्ते भी ढह गए हैं। सड़क बंद होने से जहां ग्रामीण गांव में ही कैद हो गए हैं, उनके खेतों को भी भारी नुकसान हुआ है। गांव की पूर्णिमा देवी का मकान ढह गया है, हालांकि मकान में कोई नहीं रहता था। वही ओम प्रकाश भट्ट, संजय भट्ट के मकान में भी दरारें आ गई हैं।
देहरादून में सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला
देहरादून में सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है। तड़के से रिमझिम वर्षा का क्रम बना हुआ है। बीते 24 घंटे में दून के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी वर्षा दर्ज की गई। चकराता के पास कोटी में 117 मिमी वर्षा, जबकि सहस्रधारा रोड की ओर 107 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। शहर में 70 मिमी और जौलीग्रांट क्षेत्र में 50 मिमी वर्षा हुई। मौसम विभाग ने आज दून समेत आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा की आशंका जताई है। चमोली, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारों के आसार हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल युद्ध के बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर कारगिल युद्ध के बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, राजपुर रोड विधायक खजानदास, कैंट विधायक सविता कपूर, महापौर सुनील उनियाल गामा, भाजपा नेता पुनीत मित्तल आदि मौजूद रहे।
डोईवाला: भूमि बचाओ, घर गांव बचाओ मुहिम को लेकर किसान महापंचायत, पहुंचेंगे राकेश टिकैत
भूमि बचाओ, घर गांव बचाओ मुहिम को लेकर डोईवाला में हो रही किसान महापंचायत में भारी वर्षा के बावजूद बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच रहे हैं। कुछ ही देर में कार्यक्रम में ग्रामीणों के बीच में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचकर डोईवाला में नई टाउनशिप बनाए जाने के विरोध में ग्रामीणों के आंदोलन को अपना समर्थन देंगे ।
देहरादून: फुटकर मंडियों में मसालों की आवक कम होने के कारण दाम आसमान पर
शहर के विभिन्न फुटकर मंडियों में मसालों की आवक कम होने के कारण दाम आसमान छू रहे हैं। लालपुर मोती बाजार सहित विभिन्न मंडियों में अदरक 300 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बिक रही है। प्रशासन की ओर से गठित की गई निरीक्षकों की टीम अदरक को जारी रेट लिस्ट के अनुसार बिकवाने के लिए मंडियों का निरीक्षण कर रही है।
देहरादून: डीएवी पीजी कॉलेज में छात्र संघ समारोह का अंतिम दिन आज
डीएवी पीजी कॉलेज में छात्र संघ समारोह के अंतिम दिन आज गढ़वाली व कुमाऊंनी लोक कलाकारों की धूम रहेगी। कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष दयाल सिंह बिष्ट ने बताया कि गढ़वाली लोक गायक दर्शन फर्स्वाण प्रस्तुति देंगे। साथ ही कुमांउनी लोक गायका माया उपाध्याय अपनी लोक गायकी की प्रस्तुति देंगी। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर साढ़े 12 बजे से शुरू होगा। छात्र संघ समारोह में पुराने छात्रों की अच्छी भीड़ जुट रही है। अभी नए छात्रों के प्रवेश नहीं हुए हैं।
आज प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
धवार तड़के से देहरादून में बारिश जारी रही। वहीं आज प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। पहाड़ी इलाकों में सड़कों का खुलने और बंद होने का सिलसिला जारी है। हरिद्वार में भी आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मसूरी में भी मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक बारिश जारी रही।
देहरादून : मालदेवता डिग्री कॉलेज में समर्थ पोर्टल पर आवेदन करने वालों को मिलेगा प्रवेश
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर मालदेवता में बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में उन्हीं छात्रों को प्रवेश मिलेगा, जिन्होंने दो जुलाई तक समर्थ पोर्टल पर आवेदन किया था और वे कॉलेज की ओर से घोषित मैरिट लिस्ट में जगह नहीं बना पाए थे। सरकार ने समर्थ ऑनलाइन पोर्टल के अलावा ऑफलाइन आवेदन भी शुरू कर दिए हैं। जिसकी अंतिम तिथि 14 अगस्त निर्धारित है। लेकिन राजकीय डिग्री कॉलेजों ने पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के अनुसार दाखिले की पहली व दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी थी। अब बची हुई सीटों पर दो जुलाई तक आवेदन करने वाले छात्रों को मौका मिलेगा। यदि सीटें रिक्त रह गई तो वरीयता क्रम में प्रवेश किए जाएंगे। यह जानकारी कॉलेज की प्राचार्य डॉ. वंदना शर्मा ने दी।
सहायक अभियंताओं के तबादले से कर्मचारियों में नाराजगी
सिंचाई विभाग में नियमावली को दरकिनार कर सहायक अभियंताओं के तबादले से कर्मचारियों में नाराजगी है। आज कर्मचारी बैठक कर आगे की रणनीति तैयार करेंगे। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के महासचिव अनिल पंवार ने बताया सचिव सिंचाई हरिचंद्र सेमवाल को पूर्व में भी अवगत कराया जा चुका है। बावजूद नियमावली को ताक पर रख कर तबादले किये जा रहे हैं। बताया सरकार के खिलाफ आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
शौर्य स्थल पर बलिदानियों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बुधवार को देहरादून के चीड़बाग स्थित शौर्य स्थल पर बलिदानियों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने शौर्य स्थल पर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सब एरिया जीओसी मेजर जनरल संजीव खत्री द्वारा वीरों की शहादत को नमन किया गया।