Uttarakhand Breaking News: पीएम मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त, 7 लाख से अधिक किसानों के खाते में आए पैसे
Uttarakhand Breaking News: उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। एक बार फिर से पहाड़ों पर बारिश तेज हो गई है। बुधवार से शुरू हो गई बारिश अब कई दिनों तक जारी रहेगी। उत्तराखंड में आने वाले 4 दिन तक भारी बारिश की की चेतावनी जारी की गई है। मैदान से लेकर पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश को देखते हुए सचेत रहने की अपील की गई है।
देहरादून, जागरण डिजिटल डेस्क। उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। प्रदेश में 30 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी से लेकर पहाड़ी इलाकों तक में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। गुरुवार को भी कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। पढ़ें दिनभर की उत्तराखंड की ब्रेकिंग...
देहरादून की महिला पर एक युवक ने ब्लैकमेल कर वसूली करने का लगाया आरोप
हरिद्वार: भाजपा के पूर्व महामंत्री संगठन संजय कुमार के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने वाली देहरादून की महिला पर एक युवक ने ब्लैकमेल कर वसूली करने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।
रेलवे डंपिंग के कारण बनी झील में डूबे युवक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग
टिहरी। देवप्रयाग के भरपूर गांव में रेलवे डंपिंग के कारण बनी झील में डूबे युवक के स्वजन को मुआवजा देने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीण गुरुवार शाम को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव लेकर गांव जा रहे थे। इस दौरान रेलवे निर्माण स्थल पर ग्रामीणों ने शव यात्रा को रोककर प्रदर्शन किया। एसडीएम सोनिया पंत की मौजूदगी में जब रेलवे अधिकारियों ने मुआवजा देने की बात स्वीकार की उसके बाद ग्रामीण शांत हुए।
सीएम धामी से आईपीएस कैडर प्रोन्नत पुलिस सेवा के अधिकारियों ने मुलाकात की
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गुरुवार को सचिवालय में आई.पी.एस. कैडर में प्रोन्नत पुलिस सेवा के अधिकारियों ने भेंट की। इनमें प्रमेन्द्र डोभाल, कमलेश उपाध्याय, तथा ममता बोहरा शामिल थे।मुख्यमंत्री ने तीनों अधिकारियों का बैच अलंकरण कर शुभकामनाएं दी।
परमार्थ निकेतन के नाम पर धोखाधड़ी में एक गिरफ्तार
ऋषिकेश: परमार्थ निकेतन के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपित यूनुस मस्जिद मोठ, सादिक नगर, दिल्ली को पौड़ी पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि इस व्यक्ति ने देश भर में हजारों लोगों से की थी लाखों की धोखाधड़ी की थी। परमार्थ निकेतन के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी भी की गई। आरोपित से कई बैंको के एटीएम, मोबाईल फोन व 55 हजार नगदी बरामद, 15 संदिग्ध बैंक खाते फ्रीज, तीन फर्जी वेबसाइट व पांच फ्रॉड मोबाईल नम्बर ब्लॉक करवाये गये।
सड़क दुर्घटना में रोडवेज बस चालक को छह साल की सजा, 9500 रुपए जुर्माना
ऋषिकेश: लापरवाही से वाहन चलाते हुए विक्रम वाहन को टक्कर मारने वाले रोडवेज बस चालक को सिविल जज व न्यायिक ऋषिकेश की अदालत ने छह साल कारावास तथा 9500 रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है। इस दुर्घटना में विक्रम चालक सहित दो अन्य व्यक्तियों की मौत हो गई थी। इस मामले में विक्रम चालक के पिता तारकेश्वर सिंह निवासी ऋषिकेश में रोडवेज चालक यशपाल सिंह निवासी कोकड़ा मुजफ्फरनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
टिहरी बांध पूरी तरह सुरक्षित है- टीएचडीसी
टिहरी: टिहरी बांध की सुरक्षा को लेकर इंटरनेट मीडिया पर चल रही खबरों का टीएचडीसी प्रबंधन ने खंडन किया है। टीएचडीसी के ईडी एलपी जोशी ने बताया कि टिहरी बांध पूरी तरह सुरक्षित है। बांध रॉक फिल तकनीक से बना है और 8 रिएक्टर भूकंप को टिहरी बांध झेल सकता है।
Uttarakhand Breaking News LIVE: स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
देहरादून। स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी ने सवाल खड़े किए। पदाधिकारियों ने स्मार्ट सिटी के कार्यालय में प्रदर्शन किया। गुरुवार को कांग्रेस महानगर कमेटी के अध्यक्ष डा. जसविंदर सिंह गोगी ने आरोप लगाया शहर में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत जो भी निर्माण कार्य हो रहे हैं। उन निर्माण कार्यों की गुणवत्ता ठीक नही है। उन्होंने महापौर सुनील उनियाल गामा पर गंभीर आरोप लगाए। पदाधिकारियों ने महापौर की संपत्ति जांच की मांग की
Gangotri NH: हेल्गुगाड के पास यातायात सुचारू, स्वारीगाड के पास मलबा हटाने का काम है जारी
उत्तरकाशी। Gangotri National Highway: गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान हेल्गुगाड के पास यातायात के लिए सुचारू किया गया है। इसके अतिरिक्त गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान स्वारीगाड तथा पापड़ गाड के बीच मलवा आने के कारण मार्ग अवरुद्ध हुआ है। बीआरओ द्वारा मार्ग सुचारू करने के लिए मलबा हटाने का काम जारी है।
PM Kisan Yojana: पीएम मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत वर्चुअल माध्यम से बटन दबाकर देशभर के किसानों को 14 वीं किस्त जारी की है। इस योजना से उत्तराखंड में डीबीटी के तहत सात लाख 60 हजार किसान लाभान्वित होंगे। उक्त कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के सीकर जिले से देशभर के किसानों को संबोधित कर रहे थे।
Uttarakhand Breaking News LIVE: हरिद्वार में बाढ़ और बारिश से बर्बाद फसल का जायजा लेने पहुंची टीम
रुड़की। हरिद्वार जिले में बाढ़ और बारिश के चलते बर्बाद हुई गन्ने की फसल का जायजा लेने के लिए गुरुवार को काशीपुर से गन्ना आयुक्त हनसा दत्त पांडे के नेतृत्व में एक टीम जिले में पहुंची। टीम लक्सर, लिब्बरहेडी क्षेत्र का दौरा कर रही है इसके बाद इकबालपुर जाएगी। बता दें कि लक्सर में बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है।
Uttarakhand Breaking News LIVE: सुपर स्पेशलिटी विभागों में तैनात चिकित्सकों का बढ़ेगा वेतन
देहरादून। राजकीय मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशलिटी विभागों में तैनात चिकित्सकों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। अब सुपर स्पेशलिटी विभागों में तैनात चिकित्सकों का वेतन बढ़ेगी। चिकित्सा शिक्षा निदेशालय ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। कार्डियोलाजी, न्यूरो सर्जरी, यूरोलाजी, नेफ्रोलाजी, रेडियोलाजी का प्रस्ताव भेजा गया है।
Roorkee News: युवक ने सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान, केस दर्ज
रुड़की। उत्तराखंड के रुड़की से सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के अपमान करने का मामला सामने आया है। एक युवक ने सोशल मीडिया पर हिंदू देवी- देवताओं के खिलाफ गलत टिप्पणी की। इसको लेकर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई। हिंदू संगठन के पदाधिकारी मंगलौर कोतवाली पहुंचे और शिकायत की। संगठन की शिकायत पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Roorkee News: युवक ने सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान, केस दर्ज
रुड़की। उत्तराखंड के रुड़की से सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के अपमान करने का मामला सामने आया है। एक युवक ने सोशल मीडिया पर हिंदू देवी- देवताओं के खिलाफ गलत टिप्पणी की। इसको लेकर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई। हिंदू संगठन के पदाधिकारी मंगलौर कोतवाली पहुंचे और शिकायत की। संगठन की शिकायत पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी, फोन कर अज्ञात ने की अभ्रदता
कोटद्वार, Kotdwar News: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट से अभद्रता और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। सुरेश शर्मा की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने अभद्रता करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया। तहरीर में कहा गया है कि अज्ञात व्यक्ति ने शैलेंद्र बिष्ट के मोबाइल पर फोन कर उनसे गाली-गलौज की। इसके साथ ही भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी दी। अज्ञात ने शैलेंद्र बिष्ट की राजनीतिक प्रतिष्ठा धूमिल करने की नियत से फोन की रिकॉर्डिंग कर वायरल कर दिया।
Eye Flu: बरसात के मौसम में आई फ्लू का कहर, अस्पतालों में बढ़ रहे मामले
देहरादून, Dehradun News: बरसात का मौसम सुहावना होता है, क्योंकि गर्मी से राहत देता है, लेकिन मानसून आते ही आंखों में संक्रमण की समस्या बढ़ जाती है। इसलिए बरसात के मौसम में आंखों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। शहर के निजी और सरकारी अस्पतालों में आजकल आंखों के मरीज भी बढ़ रहे हैं। इन दिनों आई फ्लू तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है।
दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय के वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डा. सुशील ओझा ने लोगों से सावधानी बरतनें की अपील की है। उन्होंने कहा कि आई फ्लू के तहत पलक में इन्फेक्शन और पुतली में घाव हो सकता है।
गोपेश्वर में ऑल्टो कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, चार लोग घायल; दो को किया गया रेफर
गोपेश्वर। थाना थराली में सेरा विजयपुर रोड में खालसा के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हुई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस बल आपदा उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंचा। कार से सवार चार लोगों को रेस्क्यू किया गया। घायलों को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार हेतु पीएचसी तलवाड़ी लाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को हायर सेंटर बैजनाथ रेफर किया गया।
Uttarakhand Breaking News LIVE: यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात हुआ शुरू
उत्तरकाशी। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डाबरकोट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बड़कोट खंड की टीम ने राजमार्ग को सुचारू कर दिया है। राजमार्ग पर एक बार फिर से यातायात शुरू हो गया है। डाबरकोट के पास पहाड़ी से भूस्खलन और पत्थर गिरने का खतरा लगातार बना हुआ है।
PM Kisan Yojana 2023: पीएम मोदी आज जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त
देहरादून, जागरण संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को अपने राजस्थान दौरे के दौरान सीकर में आयोजित एक कार्यक्रम में सुबह 11 बजे पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी करेंगे। उत्तराखंड के किसानों के खातों में भी आज किस्त की राशि आएगी। राजपुर रोड स्थित होटल पेसिफिक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 14वीं किस्त जारी की जाएगी।
गुरुवार को कार्यक्रम की शुरुआत कृषि मंत्री गणेश जोशी दीप प्रज्ज्वलन के साथ करेंगे। इस दौरान कृषि मंत्री किसानों को राज्य और केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही किसानों को 14वीं किस्त जारी करेंगे।
सख्त भू और मूल निवास कानून को लेकर आंदोलन, 9 अगस्त को होगा मुख्यमंत्री आवास का घेराव
देहरादून, जागरण संवाददाता। सशक्त भू-कानून व मूल निवास लागू करने को लेकर राज्य आंदोलनकारी नौ अगस्त को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के बैनर तले मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे। इसके लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ आंदोलनकारी जिलों में संपर्क अभियान चला रहे हैं।
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने बताया कि बीते दिनों मुख्यमंत्री आवास कूच के बाद मुख्यमंत्री से वार्ता हुई थी। जिसमें मुख्यमंत्री ने मांगों पर त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया था। ऐसे में शहीद स्मारक परिसर में आंदोलनकारियों का 34 दिनों से चल रहा धरना को भी स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि देहरादून समेत विभिन्न जिलों में ब्लाक स्तर पर मुख्यमंत्री आवास कूच के लिए संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। आठ अगस्त को राज्यभर से आंदोलनकारी दून पहुंचेंगे व नौ अगस्त को कूच होगा।
ऋषिकेश: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, होटल में था शेफ
ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला मार्ग पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। युवक तपोवन स्थित एक होटल में शेफ था। दुर्घटना में उसका एक साथी घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक ग्राम दोगड़ा दिउली यमकेश्वर का रहने वाला धर्मवीर (27 वर्ष) गुरुवार सुबह अपनी बाइक पर एक अन्य सहकर्मी के साथ किसी काम से ऋषिकेश आ रहा था। प्रातः 4:00 बजे चंद्रभागा पुल पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई। जिसमें धर्मवीर की मौत हो गई।
Uttarakhand Breaking News LIVE: उत्तरकाशी में खिली धूप, यमुनोत्री नेशनल हाईवे है अवरुद्ध
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में मौसम साफ है। यहां पिछले 24 घंटों के अंतराल में वर्षा नहीं हुई है। वर्तमान में धूप खिली हुई है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारू है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डाबरकोट, पाली गाड़ व झरझर गाड़ के पास राजमार्ग अवरुद्ध है। भूस्खलन के चलते यहां मलबा रोड पर आ गया था, जिससे यातायात प्रभावित है।