Uttarakhand Breaking News: चमोली में भूधंसाव से मकानों में पड़ी दरारें हुई चौड़ी, छिनका के पास अवरुद्ध बदरीनाथ हाईवे खुला
Live Breaking News Uttarakhand:
टीम जागरण, देहरादून : Live Breaking News Updates: उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं देहरादून में शुक्रवार सुबह से धूप खिली हुई है। बदरीनाथ हाईवे मलबा आने से छिनका में बंद हो गया था जिसे बाद में खोल दिया गया। इसी तरह राज्य की आज दिन भर की सभी खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें...
Live Breaking News Updates:
चमोली: भूधंसाव से पड़ी दरारें हुई चौड़ी, दहशत में परिवार
10 सड़कें बंद, 40 हजार की आबादी सीधे प्रभावित
अल्मोड़ा जिले में बारिश का दौर जारी है। बारिश से मुख्यालय को जोड़ने वाली 10 सड़कें बंद है। जिससे 40 हजार से अधिक की आबादी सीधे प्रभावित हो रही है। वहीं संबंधित विभाग बंद मोटर मार्गों को खोलने में जुटे हुए है।
शुुक्रवार को भी जिले के सभी 11 ब्लाकों में बारिश का दौर जारी रहा। बारिश से जगह-जगह पहाड़ी से भूस्खलन का हुआ। जिससे दस ग्रामीण क्षेत्राें को जोड़ने वाली सड़कें बंद रहीं। जिससे पिपना, चमकना, दरमान, मंथाग, जैती, चारपाथी, खूंट, ताड़ीखेत, काकड़ीघाट आदि के ग्रामीण खासे प्रभावित रहे। रानीखेत, अल्मोड़ा में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई।
बारिश से आम जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है। नदियों का जल स्तर भी बढ़ गया है। प्रशासन ने नदी किनारे क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने को कहा है। सभी विभागीय अधिकारी अलर्ट मोड में हैं।
छात्र के गले में धारदार हथियर से हमला, घायल
अल्मोड़ा में छात्रों के बीच इंटरनेट मीडियो में कमेंटबाजी को लेकर विवाद हो गया। दो छात्रों ने मिलकर एक छात्र पर जानलेवा हमला कर दिया। धारदार हथियार से गले में वार कर दिया। छात्र का अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया। फिलहाल मामले में कोई शिकायत नहीं हुई है।
हवालबाग ब्लाक के खूंट निवासी रितिक भोज का गांव के ही दो छात्रों से इंटरनेट मीडिया में विवाद हो गया। कमेंट करने पर दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ। बीते गुरुवार की देर शाम दोनों छात्रों ने रितिक को गांव के पास बुलवाया। वहां एक बार फिर विवाद बढ़ गया। दोनों पक्षों में गालीगलौच हुई। मामला मारपीट में बदल गया।
आरोप है कि एक छात्र ने रितिक के गले में धारदार हथियार से हमला कर दिया। उसके गले में वार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। उसे वहां छोड़ दोनों मौके से फरार हो गए। स्वजन छात्र को लेकर बेस अस्पताल पहुंचे। देर रात अस्पताल में उसका उपचार किया गया। उसके गले में लगभग 10 से अधिक टांके आए।
राजस्व उप निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि मामले में जानकारी ली गई है। फिलहाल शिकायत नहीं मिली है, जैसे ही शिकायत मिलेगी कार्रवाई की जाएगी। छात्र का उपचार चल रहा है।
पांच करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी करने वाली सोसायटी का मुख्य सरगना अरेस्ट
पांच करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले जनशक्ति मल्टीस्टेट, मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसायटी के मुख्य सरगना को चमोली पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपित कपिलदेव राठी निवासी पता राठी बिल्डिग प्लाट नम्बर 231/18 मैट्रो पिलर 440 नागलोई दिल्ली, हाल निवासी 119 साखोल बहादुरगढ़ झज्जर हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित पर 25000 का इनाम घोषित था।
36 परीक्षा केंद्रों में 8620 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
अल्मोड़ा में आगामी नौ जुलाई रविवार को आयोजित होने वाली उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिलाधिकारी ने सभी परीक्षा केंद्रों के लिए नामित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 36 परीक्षा केंद्रों में 8620 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में डीएम विनीत तोमर ने कहा कि जिले में इस परीक्षा हेतु 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा केंद्र अल्मोड़ा, रानीखेत तथा द्वाराहाट के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में बनाए गए हैं। इन सभी परीक्षा केंद्रों में 8620 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा सुबह 11 बजे से एक बजे तक आयोजित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि परीक्षा केंद्र पर बिजली, पानी एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हों। परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की समस्या आने पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से जिले के लिए नामित आयोग प्रतिनिधि से संपर्क करें।
दारमा में ऊफान पर आया नाला
पिथौरागढ़ जिले के दारमा में बारिश से चल गांव के पास नाला ऊफान पर आ गया था। जंगलों में कीड़ा जड़ी दोहन के लिए गए ग्रामीणों को वापस लौटते समय नाला पार करना पड़ा। ऊफान पर आए नाले तक पहुंचने के लिए उन्हें रस्सियों का सहारा लेना पड़ा। इस सूचना के बाद एसडीआएफ, एनडीआरएफ की टीम भेजी गई।
बागेश्वर में कमरे में मृत पाए गए जिला क्रीड़ाधिकारी
बागेश्वर में जिला क्रीड़ाधिकारी सीएल वर्मा कमरे में मृत पाए गए हैं। देर तक कार्यालय नहीं जाने पर कर्मचारी आवास पर पहुंचे। बाहर से काफी आवाज दी। लेकिन दरवाजा नहीं खुला। दरवाजा तोड़कर देखा तो वह कमरे के अंदर मृत पाए गए। जिलाधिकारी अनुराधा पाल और पुलिस अधीक्षक घटना स्थल पहुंच गए हैं। पुलिस जांच में जुट गई है।
दो सगी बहनों से छेड़छाड़ प्रकरण में हरबर्टपुर का बाजार बंद
विकासनगर में बुधवार रात में कोतवाली अंतर्गत बाजार से लौट रही दो सगी बहनों से छेड़छाड़ प्रकरण को लेकर शुक्रवार को हरबर्टपुर का बाजार भी बंद रहा। हरबर्टपुर में व्यापार मंडल ने हिंदू संगठनों के आह्वान का समर्थन किया और पूरा बाजार बंद रखा। गुरुवार को विकासनगर का बाजार बंद रहा था। हिंदू संगठनों की मांग है कि छेड़छाड़ करने वाले आरोपितों की तुरंत धरपकड़ की जाए।
दोपहर बाद देहरादून में बदला मौसम, हुई झमाझम बारिश
दोपहर बाद देहरादून में अंधेरा छा गया और मूसलधार बारिश शुरू हो गई। इस दौरान कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप हो गई। बारिश होने से उमस से राहत मिली। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को देहरादून में धूप खिली थी।
छिनका के पास अवरुद्ध बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग खुला
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर छिनका के पास अवरुद्ध सड़क मार्ग खुल गया है।
एनआइओएच के कर्मचारी को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली
रुड़की में एनआइओएच के कर्मचारी को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी। बाएं कंधे में गोली लगने से कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया घटना गुरुवार देर राज सोलानी पुल के पास की है। घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
रुद्रपुर में ट्रांजिट कैंप में तमंचा और चाकू के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने तमंचा और चाकू के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों पर आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा ने बताया कि गुरुवार रात पुलिस गश्त पर थी। इसी बीच सूचना मिली कि धोबी घाट टीन शेड के पास एक संदिग्ध युवक घूम रहा है। इस सूचना पर आवास विकास चौकी प्रभारी नीमा बोहरा पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस को देख युवक भागने लगा। इस पर पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा कर दबोच लिया।
पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम रवींद्रनगर ट्रांजिट कैंप निवासी अखिल मलिक पुत्र अनिल मलिक बताया। तलाशी में उसके पास से पुलिस को एक तमंचा बरामद हुआ। थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा ने बताया कि पूछताछ में अखिल मलिक ने बताया कि वह नशे का आदी है। बुधवार शाम वह नशा करने श्याम टाकीज पुलिया के पास गया तो वहां कुछ लोगों से उसकी कहासुनी हो गई थी। इसके बाद उसने अपनी सुरक्षा के लिए और डराने धमकाने के लिए तमंचा अपने पास रख लिया।
थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा ने बताया कि इधर, ट्रांजिट कैंप थाने में तैनात एसआइ धीरज टम्टा पुलिस कर्मियों के साथ गुरुवार रात गश्त पर थे। इस दौरान सूचना मिली की मोदी मैदान में एक युवक चाकू लेकर घूम रहा है। जो लोगों से चाकू के नोक पर रुपये लूटता है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसआइ धीरज टम्टा पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और भागने का प्रयास कर रहे युवक को पकड़ लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम चामुंडा मंदिर शिवनगर ट्रांजिट कैंप निवासी विकास कुमार उर्फ दद्दा पुत्र सोनू वाल्मीकि बताया। तलाशी में उसके पास से पुलिस कर्मियों को एक चाकू बरामद हुआ। थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा ने बताया कि पूछताद में उसने बताया कि चाकू वह अपने पास लड़ाई-झगड़ा करने के लिए रखता है। बाद में पुलिस ने दोनों पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
हरकी पैड़ी पर गंगाजल लेने को कांवड़ यात्रियों का रेला
शुक्रवार सुबह मौसम साफ रहने के कारण हरिद्वार हरकी पैड़ी पर गंगाजल लेने को शिव भक्त कांवड़ यात्रियों का रेला उमड़ पड़ा है।
अद्भुत और अलौकिक Kanwar Mela, हरिद्वार में बढ़ने लगी भीड़; अब तक 21 लाख से अधिक कांवड़ियों ने भरा जल
कोटद्वार में ढहा पुस्ता, बस चालक की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान
सल्ट के पनुवाद्योखन में बस कैंटर में भिडंत, जाम
रानीखेत रामनगर स्टेट हाईवे पर पनुवाद्योखन क्षेत्र में रोडवेज और कैंटर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। कैंटर का अगले हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से उसका चालक व हेल्पर फंसे रह गए। हेल्पर के दोनों पांव बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। मौके पर जुटे आसपास के ग्रामीणों की मदद से उन्हें को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
हादसा शुक्रवार की सुबह करीब 8:15 बजे हुआ। रानीखेत से यात्रियों को लेकर रोडवेज की बस यूके 01 2920 रामनगर जा रही थी। विकासखंड के पनुवाद्योखन क्षेत्र में विपरीत दिशा से आ रहे कैंटर यूके 04सीए 8643 के साथ भिड़ंत हो गई।
आमने-सामने सीधी टक्कर से डंपर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयाह चालक और हेल्पर अंदर ही फंसे रह गए। ग्रामीणों की मदद से दोनों को निकालने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। हेल्पर की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना के कारण रानीखेत रामनगर हाईवे पर यातायात बाधित हो गया है। मैदान व पहाड़ को आने-जाने वाले वाहन जहां-तहां फस गए हैं।
हरिद्वार में कांवड़ मेले के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई
हरिद्वार में कांवड़ मेले के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। डिप्टी कमिश्नर गढ़वाल आरएस रावत, डिप्टी कमिश्नर मुख्यालय जीएस कंडवाल, डिप्टी कमिश्नर लैब आर एस कठायत और जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी के नेतृत्व में विभागीय टीम ने शुक्रवार को तड़के तीन बजे से पड़ोसी राज्यों की ओर से आने वाले वाहनों की जांच पड़ताल की। इस दौरान टीम ने दूध की तीन और पनीर की दो गाड़ी पकड़ी। मौके पर ही 14 सर्विलांस सैंपल लिए गए। संदेह के आधार पर पनीर के चार और दूध के तीन लीगल सैंपल भरे गए। जिसे जांच के लिए राज्य प्रयोगशाला रुद्रपुर भेजा जा रहा है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी ने बताया कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर बाइक खाई में गिरी
ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवपुरी के समीप शुक्रवार की अलसुबह एक मोटरसाइकिल गहरी खाई में गिर गई। जिसमें सवार एक यात्री की घटनास्थल पर मौत हो गई। दो युवक घायल हो गए जिन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग छिनका में मलबा आने से बंद
चमोली जिले में मौसम खराब बना हुआ है। यहां बादल लगे हुए हैं। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग छिनका में मलबा आने के कारण मार्ग अवरूद्ध हो गया है।
कुमाऊं में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट, स्कूल बंद
मौसम विभाग ने आज कुमाऊं के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते पांच जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।