Uttarakhand Breaking News: चमोली में भूधंसाव से मकानों में पड़ी दरारें हुई चौड़ी, सीएम धामी ने शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से लिया आशीर्वाद
Breaking News Uttarakhand: कांवड़ मेले में बढ़ती भीड़ को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन ने कांवड़ मेले के मद्देनजर कक्षा 1-12 तक के सभी स्कूलों को 10-17 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया है। वहीं आज शनिवार को उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
टीम जागरण, देहरादून: Breaking News Uttarakhand: कांवड़ मेले में बढ़ती भीड़ को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन ने कांवड़ मेले के मद्देनजर कक्षा 1-12 तक के सभी स्कूलों को 10-17 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया है। वहीं आज शनिवार को उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पढ़ें राज्य की सभी अपडेट एक क्लिक में...
Breaking News Updates:
सीएम धामी ने शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से लिया आशीर्वाद
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार के कनखल स्थित जगतगुरु आश्रम में जगतगुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से आशीर्वाद प्राप्त किया।
Uttarakhand | Chief Minister Pushkar Singh Dhami received the blessings of Jagatguru Shankaracharya Rajarajeshwarashram today, at Jagatguru Ashram located in Kankhal, Haridwar pic.twitter.com/MykKniXNPf
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 8, 2023
चमोली: भूधंसाव से पड़ी दरारें हुईं चौड़ी, दहशत में परिवार
चमोली: लगातार हो रही बारिश के बाद जोशीमठ के रविग्राम वार्ड के राणा मोहल्ले में दरारें चौड़ी हो गई। यहां पर भूधंसाव के दौरान कई भवनों पर दरारें आई हुई थी। बारिश होने से फिर से दरारें चौड़ी हुई हैं। जनवरी माह में नगर में आए भूधंसाव की चपेट में रविग्राम वार्ड भी शामिल था। यहां पर सीबीआरआई की टीम के दौरान जिन भवनों पर दरारे आई थी पीले रंग के स्टीकर भी चस्पा किये थे। प्रभावित कमला देवी का कहना है कि बारिश हो रही है। हम सो नहीं पा रहे, हमें डर सता रहा है। इससे पहले सुनील वार्ड में खेतों में गड्ढे बनने का मामला आया था।
राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष डीके कोटिया ने दिया इस्तीफा, दबाव से किया इनकार
देहरादून: राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष डीके कोटिया ने पद से इस्तीफा दिया। वह सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी हैं। उनका कार्यकाल दिसंबर 2023 तक था। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2018 के बाद से उन्होंने प्राधिकरण में काफी काम किया है। उन्हें लगा कि अब उनका काम पूरा हो चुका है इसलिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने किसी दबाव अथवा अन्य कारणों से इस्तीफा देने से इनकार किया है।
Badrinath National Highway: मलबा और बोल्डर गिरने से एक बार फिर बंद हुआ बद्रीनाथ नेशनल हाईवे
उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच लगातार भूस्खलन हो रहा है। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग शनिवार को पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण एक बार फिर अवरुद्ध हो गया है। बाजपुर चाडा के पास पहाड़ी से चट्टान टूटने के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग एक बार फिर बंद हो गया। मार्ग बंद होने की वजह से गाड़ियों को दूसरे रास्ते से निकालना पड़ रहा है। यात्री वाहनों की आवाजाही कोठियालसैण संपर्क मोटर मार्ग से कराई जा रही है।
Landslide in Uttarakhand: भूस्खलन से 10 मोटर मार्ग बंद, किसानों को हो रही परेशानी
विकासनगर। वर्षा के कारण जौनसार बावर में कई जगह पहाड़ दरके। भूस्खलन की वजह से लोनिवि साहिया के स्टेट हाईवे समेत 4, लोनिवि निर्माण खंड देहरादून के 1, लोनिवि चकराता के 2, पीएमजीएसवाई कालसी के 3 मोटर मार्ग बंद हैं। स्टेट हाईवे, मुख्य जिला मार्ग समेत 10 मोटर मार्ग बंद होने के कारण जौनसार बावर के करीब 100 गांवों, मजरों व खेड़ों में रहने वाली आबादी का जनजीवन प्रभावित हो गया है। कई गांवों के ग्रामीण कृषि उपज मंडियों में नहीं पहुंचा पाए। आजकल जौनसार बावर में टमाटर, हरा धनिया, हरी मिर्च, शिमला मिर्च आदि सब्जियों का बड़े स्तर पर उत्पादन हो रहा है।
Uttarakhand News: गंगा में नहाते हुए श्रद्धालु को पड़ा मिर्गी का दौरा, एसडीआरएफ ने बचाया
श्रषिकेश। श्री नीलकंठ कांवड़ यात्रा पर आया श्रद्धालु गंगा में नहाते वक्त अचानक डूबने लगा। उसके साथियों ने बताया कि उसे मिर्गी का दौरा पड़ा है। पास में मौजूद एसडीआरएफ की टीम ने इस यात्री को रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला। शनिवार को वानप्रस्थ घाट पर एक कांवड़ यात्री को स्नान के समय मिर्गी का दौरा पड़ गया। जिस कारण वह पानी में डूबने लगा और बहने लगा। जिसे देखकर घाट पर मौजूद एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम रेस्क्यू कर सकुशल बचा लिया।
Uttarakhand Rain: रुड़की में बारिश के बीच कॉलोनी के गेट पर गिरा पेड़, यातायात ठप
उत्तराखंड में बारिश लोगों के लिए परेशानी बन गई है। रुड़की में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। जहां तेज बारिश लोगों को घरों में रहने पर मजबूर कर रही हैं, तो वहीं पेड़ गिरने से हादसे भी हो रहे हैं। रूड़की की शाकुंभरी एनक्लेव कॉलोनी के प्रवेश द्वार पर पेड़ गिर गया। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
Rain in Roorkee: रुड़की में हो रही है भारी बारिश, कॉलोनी के गेट पर गिरा पेड़; बिजली भी हुई गुल
Uttarakhand Weather News: हरिद्वार, नैनीताल व पिथौरागढ़ में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश
उत्तराखंड में निरंतर हो रही वर्षा के कारण नदियों के जल स्तर में वृद्धि ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इस क्रम में सचिव आपदा प्रबंधन डा रंजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने हरिद्वार, नैनीताल व पिथौरागढ़ के जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। हरिद्वार में बाणगंगा (रायसी), पिथौरागढ़ में धौलीगंगा (कनज्योति) व नैनीताल में कोसी (बेतालघाट) में नदियों के जल स्तर में वृद्धि हो रही है।
Uttarakhand Weather News: हरिद्वार, नैनीताल व पिथौरागढ़ में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश
उत्तराखंड में निरंतर हो रही वर्षा के कारण नदियों के जल स्तर में वृद्धि ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इस क्रम में सचिव आपदा प्रबंधन डा रंजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने हरिद्वार, नैनीताल व पिथौरागढ़ के जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। हरिद्वार में बाणगंगा (रायसी), पिथौरागढ़ में धौलीगंगा (कनज्योति) व नैनीताल में कोसी (बेतालघाट) में नदियों के जल स्तर में वृद्धि हो रही है।
ट्रक ने दिल्ली के कांवड़ियों के लोडर को मारी टक्कर, 10 घायल
शुक्रवार की देर रात नगला इमरती हाईवे पर रेलवे ब्रिज के निकट एक ट्रक ने दिल्ली के कांवड़ यात्रियों के लोडर को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक चालक समेत 10 लोग घायल हो गए। जिनमें नौ कांवड़ यात्री शामिल हैं।
Haridwar में दो घरों की छत गिरी, सो रहे पति-पत्नी मलबे में
कई दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते हादसों का सिलसिला भी जारी है। ज्वालापुर के मोहल्ला घोसियान में घर में सो रहे एक पति पत्नी के ऊपर छत का मलबा आ गिरा। ज्वालापुर में ही एक और घर की छत का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया।
कहासुनी के बाद टी एस्टेट के सुरक्षाकर्मियों को पीटा, होमगार्ड सहित 27 पर केस
देहरादून में टी एस्टेट के सुरक्षाकर्मियों के साथ मामूली कहासनी के बाद कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। वसंत विहार थाना पुलिस ने होमगार्ड सहित 27 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर वसंत विहार होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि दो दिन पहले एक नाबालिग को टी एस्टेट के अंदर ले जाते दो मुस्लिम युवकों को पकड़ा गया था। शुक्रवार शाम को होमगार्ड मनीष व उसके कुछ साथियों ने टी एस्टेट के सुरक्षाकर्मियों से इसी बात पर बहस हो गई कि वह आम लोगों को अंदर जाने से रोकते हैं तो ऐसे लोगों को क्यों नहीं पकड़ते जो लड़की लेकर टे एस्टेट के अंदर जाते हैं।
मामूली कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। थाना वसंत विहार में होमगार्ड मनीष निवासी सीताराम एन्क्लेव हरबंशवाला, सचिन निवासी शिवमंदिर के सामने हरबंशवाला, दीपक निवासी हरबंशवाला, जोगेंद्र, अंकित, महेन्द्र निवासी टी एस्टेट क्वार्टर हरबंशवाला, अभिलाष कटियार निवासी हरबंशवाला व अन्य 20 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हमले में सुरक्षा गार्ड अंकित, रजनीश व विकास गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मानमती में एक व्यक्ति के शव मिला
गोपेश्वर : थाना थराली को ग्राम खेता मानमती में एक व्यक्ति के शव मिला है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थराली देवेन्द्र रावत मय आपदा उपकरणों के पुलिस बल के साथ घटनास्थल ग्राम खेता मानमती पहुंचे। जहां पर ग्रामीणों के द्वारा सड़क से करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर चट्टान में करीब 300 मीटर खाई में एक व्यक्ति का शव दिखाई देना बताया गया। पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर शव को खाई से निकाला गया तो उक्त शव की शिनाख्त कुशाल राम पुत्र स्वर्गीय भगवान राम निवासी ग्राम खेता मानमती उम्र करीब 40 वर्ष के रूप में हुई। परिजनों द्वारा बताया गया कि वहपांच जुलाई की शाम को गांव से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर चट्टान से पत्थर निकालने गया था किंतु वापस नहीं आया। परिवारजनों व अन्य ग्रामीणों द्वारा उस दिन से कुशाल राम की काफी तलाश की किंतु उनका कोई पता नहीं चला। आज प्रातः ग्रामीणों को पत्थर की खदान के नीचे कुशाल राम का मोबाइल एवं कुछ रुपए मिले। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
कांवड़ समेत यात्री गंगनहर में कूदा, बचाने को साथी ने लगाई छलांग
कलियर के धनोरी में नीले पुल के पास हरिद्वार से जल लेकर आ रहा एक कांवड़ यात्री कांवड़ समेत गंग नहर में कूद गया यह देख मौके पर हड़कंप मच गया। घटना को लेकर अफरा-तफरी मच गई। जल पुलिस के गोताखोरो ने दोनों यात्रियों को बचाने के लिए घंटों तक गंगनहर खंगाली, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया।
Roorkee News: कांवड़ समेत यात्री गंगनहर में कूदा, बचाने को साथी ने लगाई छलांग; दोनों लापता
टिहरी जिले में बीती रात से हल्की बारिश जारी, 13 लिंक रोड बंद
टिहरी जिले में बीती रात से हल्की बारिश जारी है। जिस कारण 13 लिंक रोड बंद हैं। टिहरी झील का जलस्तर 768 मीटर तक है। जिले में खाड़ी पिपलेथ उड़खंडा ग्रामीण मार्ग, मरोड़ागाड़ कर्णदेवी ग्रामीण मार्ग, अदवाणी बरनी हाड़ीसेरा, चंबा गजा मोटर मार्ग से दिगोठि मार्ग सहित 13 लिंक रोड बंद हैं।
देहरादून में बारिश जारी, केदारनाथ और बदरीनाथ यात्रा सुचारू
शनिवार को देहरादून में तड़के से बारिश का दौर जारी रहा। चमोली जिले में मौसम खराब बना हुआ है। यहां भी बारिश हो रही है। बदरीनाथ हाईवे सुचारू है। यात्रा जारी है। केदारनाथ समेत पूरे रुद्रप्रयाग जिले में हल्की बारिश हो रही है। केदारनाथ यात्रा सुचारू है। जनपद में कुल नौ मोटर मार्ग अवरूद्ध हैं।
Uttarakhand Weather Today: भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग की ओर से आज भी प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ने और कहीं-कहीं भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले चार दिन प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रहने का अनुमान है।
आज हो सकती है बहुत भारी बारिश, चार जिलों के लिए चेतावनी; तुरंत हो जाइए अलर्ट
हरिद्वार में 10 से 17 जुलाई तक स्कूल बंद
कांवड़ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देजनर 10 से 17 जुलाई सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के कक्षा एक से 12 तक के विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।