Uttarakhand Latest News: हिमालय दिवस है आज, जलवायु परिवर्तन से पड़ रहे प्रभाव के उपायों पर होगा मंथन
Uttarakhand Breaking News Update: उत्तराखंड विधानसभा के तीन दिवसीय मानसून सत्र के अंतिम दिन विपक्ष कांग्रेस के हंगामे के बीच 11321 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पारित किया गया। इस सत्र में अनुपूरक बजट समेत 14 विधेयक पारित किए गए व एक प्रवर समिति को सौंपा गया।
देहरादून, जागरण डिजिटल डेस्क। Uttarakhand Latest News: उत्तराखंड विधानसभा के तीन दिवसीय मानसून सत्र के अंतिम दिन विपक्ष कांग्रेस के हंगामे के बीच 11321 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पारित किया गया। इसके साथ ही सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। कुल 21 घंटे 58 मिनट तक चले इस सत्र में अनुपूरक बजट समेत 14 विधेयक पारित किए गए व एक प्रवर समिति को सौंपा गया।
उत्तराखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें…
सड़क दुर्घटना में घायल मेडिकल स्टोर संचालक की मौत
ऋषिकेश। बीते रोज सड़क दुर्घटना में घायल हुए मेडिकल स्टोर संचालक की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। सुबह भ्रमण पर निकले मेडिकल स्टोर संचालक विजय अग्रवाल को हरिद्वार मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। राजकीय महाविद्यालय के समीप वह सड़क किनारे घायल अवस्था में मिले। स्थानीय नागरिक सुरेंद्र ने उन्हें राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया। जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया था। एम्स में उपचार के दौरान आज सुबह उनका निधन हो गया।
गहने ठगने वाले हरियाणा के तीन बदमाश गिरफ्तार, लाखों का सोना बरामद
देहरादून: महिला को बातों में उलझाकर उनसे 90 ग्राम सोना ठगने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों से पूरे गहने बरामद कर लिए गए हैं। गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाश बहुत ही शातिर हैं, अब तक हुई जांच में सामने आया है कि तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी, चोरी व हत्या के प्रयास के 17 मुकदमे दर्ज हैं।
एनएच के अधिकारियों को महापौर ने दी विधिक कार्रवाई की चेतावनी
ऋषिकेश। हरिद्वार रोड पर विभागीय कार्यों में एचके अधिकारियों की लापरवाहियों से नाराज महापौर ममगाईं ने पांच दिन के अल्टीमेटम के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। महापौर ने कहा कि निर्धारित समय सीमा के भीतर काम नहीं हुई तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
लालतप्पड़ में एक निजी कंपनी में कार्यरत अपनी सहकर्मी के साथ दुष्कर्म का फरार आरोपित गिरफ्तार
डोईवाला। कोतवाली क्षेत्र के लालतप्पड़ में एक निजी कंपनी में कार्यरत अपनी सहकर्मी के साथ दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान आसिफ खान उम्र 27 वर्ष मूल निवासी ग्राम मझला जिला हरदोई उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। आरोपित वर्तमान में माजरी ग्रांट के लालतप्पड़ में किराए के घर पर रहता था।
विकासनगर दुष्कर्म के आरोपित चिकित्सक पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित
विकासनगर: दुष्कर्म के आरोपित चिकित्सक डा. वीरेंद्र चौहान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ट पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। आरोपित की गिरफ्तारी को पुलिस ने न्यायालय से गैर जमानती वारंट भी प्राप्त कर लिया है। पुलिस ने कहा कि आरोपित चिकित्सक के संबंध में सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा और सूचना देने वाले को इनामी राशि दी जाएगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माहरा ने डेंगू का बढ़ते मामलों को लेकर सरकार पर बोला हमला
देहरादून: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि डेंगू का बढ़ते मामलों को लेकर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर देहरादून को गड्ढों में तब्दील कर दिया गया है। जल निकासी नहीं होने से डेंगू ने महामारी का रूप ले लिया। सरकार इससे निपटने में अक्षम साबित हो रही है। माहरा पत्रकारों से बात कर रहे थे।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए किया हवन
देहरादून: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने शनिवार को राजभवन में प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए हवन किया। उन्होंने कहा कि यह हवन प्रदेशवासियों की खुशहाली, समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य के लिए किया गया है। राज्यपाल ने हवन संपन्न कराने वाले देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा चिन्मय पण्ड्या का धन्यवाद किया।
अगले महीने दो दिवसीय दौरे पर पिथौरागढ़ आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अक्टूबर को उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर पिथौरागढ़ आ सकते हैं। प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर को नारायण आश्रम पहुंचेंगे। प्रदेश भाजपा के सूत्रों के अनुसार, पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए तैयारियों में जुटने को कहा है। बताया गया कि प्रधानमंत्री 12 अक्टूबर को ज्योलीकांग जाएंगे। वह कैलास दर्शन के बाद प्रथम गावों के निवासियों से संवाद करेंगे।
रुड़की में दिनदहाड़े छात्र के अपहरण का प्रयास, फरार
रुड़की। दिनदहाड़े छात्र के अपहरण का प्रयास किया गया। सफरपुर निवासी छात्रा अपने भाई के साथ बाइक से रुड़की कालेज आ रही थी। बलेलपुर के पास रास्ता रोक छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया। विरोध पर भाई को पीटा। शोर मचाने पर आरोपित फरार हो गए।
हिमालय दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित
देहरादून। हिमालय दिवस के अवसर पर उत्तरांचल उत्थान परिषद की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को उत्तराखंड गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक नरेश कुलाश्री ने बताया काशीपुर में मशरूम का उत्पादन कर रहे कोमल बिष्ट, उत्तरकाशी के किसान बालक राम नौटियाल, हल्द्वानी में ई लाइब्रेरी विकसित करने के क्षेत्र में मनोज पाठक को सम्मानित किया गया।
हिमालय दिवस आज, जलवायु परिवर्तन व आपदाओं से निपटने के उपायों पर होगा मंथन
देहरादून। हिमालय दिवस पर शनिवार को राज्यभर में हिमालयी क्षेत्र में जलवायु परिवर्तन व आपदाओं से पड़ रहे असर और इससे निपटने के उपायों पर मंथन होगा। हिमालय के प्रति सबकी समझ बने, इस संदेश के साथ देहरादून में जुलूस का आयोजन किया गया है, जबकि वाडिया हिमालय भू-विज्ञान संस्थान में हिमालयी क्षेत्र में आपदाएं, इसके कारण और समाधान पर विमर्श होगा।
मानसून में धीमी पड़ी चारधाम यात्रा ने पकड़ी रफ्तार
उत्तरकाशी: मानसून में धीमी पड़ी चारधाम यात्रा ने अब दूसरे चरण में गति पकड़ ली है। एक सितंबर को चारों धाम में 5,666 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे, जबकि सात सितंबर को यह आंकड़ा 17,100 पर पहुंच गया।
दून में डेंगू का प्रकोप, 11 लोगों में पुष्टि
विकासनगर: पछवादून में डेंगू का प्रकोप घटने का नाम नहीं ले रहा है। बुखार के 105 मरीजों की जांच में 11 लोग पाजीटिव आए हैं। उप जिला चिकित्सालय विकासनगर में 60 टेस्ट में चार मरीज, सीएचसी सहसपुर में 45 में सात मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। अब तक 100 से ज्यादा डेंगू के सक्रिय मामले हैं, जिस क्षेत्र के मरीज ज्यादा आ रहे हैं, चिकित्सक उस क्षेत्र में अधिकारियों से फागिंग कराने का आग्रह कर रहे हैं।
रुद्रप्रयाग में 9 मोटर मार्ग अवरुद्ध, 50 से अधिक ग्राम सभा प्रभावित
रुद्रप्रयाग। गौरीकुंड व बदरीनाथ हाईवे पर यातायात सुचारु हो गया है। जिले में अभी भी 9 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं। मार्ग बाधित होने से 50 से अधिक ग्राम सभा प्रभावित है।
उत्तराखंड में फिर मौसम ने ली करवट, दून समेत इन जगहों पर भारी वर्षा की चेतावनी
देहरादून। उत्तराखंड में बीते शुक्रवार को भारी वर्षा हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल में गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा के आसार हैं। अन्य जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। आगामी 12 सितंबर तक मौसम इसी प्रकार का बना रहने का अनुमान है।