Uttarakhand Latest News: चमोली में अलकनंदा पर बन रहा पुल टूटा; उत्तरकाशी में आकाशीय बिजली की चपेट में आई दो महिलाएं
Uttarakhand Latest News: उत्तराखंड में बुधवार को तेज बारिश हो रही है। पौड़ी, अल्मोड़ा से लेकर देहरादून तक सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। जलभराव के चलते लोगों को परेशानी की भी सामना करना पड़ रहा है।
देहरादून, जागरण डिजिटल डेस्क। उत्तराखंड में अभी बारिश से राहत नहीं मिलेगी। यहां 5 अगस्त तक चमक और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने नदी नालों के किनारे रहने वाले लोगों और बस्तियों के लोगों को सावधान रहने हिदायत दी है। गौरतलब है कि नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ने से किनारे पर रहने वाले लोगों के लिए खतरा बना हुआ है।
बुधवार को पौड़ी में घने बादल छाए हुए हैं। यहां बारिश की संभावना है। बता दें कि पौड़ी में 22 मोटर मार्ग बंद हैं, इसमें दो राज्य मार्ग शामिल हैं।
उत्तरकाशी: आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाएं झुलसी
उत्तरकाशी: बड़कोट तहसील क्षेत्र के एक गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गई है। दोनों महिलाओं को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट पहुंचाया गया है, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद दोनों महिलाओं को देहरादून कोरोनेशन अस्पताल में भेजा जा रहा है।
उत्तरकाशी में नगर पंचायत अध्यक्ष पद से हटाए गए पुरोला हरिमोहन नेगी
उत्तरकाशी। नगर पंचायत अध्यक्ष पुरोला हरिमोहन नेगी के खिलाफ वार्ड सदस्यों द्वारा निर्माण कार्यों में भारी अनियमितता करने की शिकायत सही पाते हुए शासन ने उन्हे पद से हटाते हुए पुरोला नगर पंचायत अध्यक्ष पद रिक्त घोषित कर दिया है।
देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर ट्रक में आग लगने से हड़कंप
ऋषिकेश: देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर सात मोड़ के समीप तरल सीमेंट ढोने वाले एक टैंकर में अचानक आग लग गई। चालक ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई। यह वाहन देहरादून से ऋषिकेश आ रहा था। वहां से गुजर रहे नागरिकों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया। अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तब तक इस वाहन का केबिन जल चुका था। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है।
ऋषिकेश: नौ निर्माणाधीन भवनों की हुई सीलिंग, प्राधिकरण की टीम ने की कार्रवाई
ऋषिकेश: मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम ने बुधवार को टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्र में नौ निर्माणाधीन भवनों को सील कर दिया। बांध विस्थापित जन कल्याण समिति की ओर से उच्च न्यायालय में दायर की गई याचिका के बाद न्यायालय के आदेश पर एमडीडीए की ओर से अब तक यहां 35 भवनों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की गई है। यह सभी भवन आम बाग, निर्मल बाग और वीआईपी विस्थापित क्षेत्र में स्थित है।
Rishikesh: गंगा में डूब रहे कांवड़ यात्री के लिए फरिश्ता बनी जल पुलिस
ऋषिकेश। ऋषिकेश में जल पुलिस ने बुधवार को एक युवक की जान बचा ली। दरअसल दिल्ली का रहने वाला रामप्रकाश अपने दोस्तों के साथ नीलकंठ महादेव जल चढ़ाने आया था। गंगा में स्नान के दौरान वह तेज बहाव में बहने लगा। देखते ही देखते रामप्रकाश डूबने लगा। तभी जल पुलिस ने फरिश्ता बनकर इसकी जान बचा ली।
Haridwar: महिला संग आपत्तिजनक हालत में दिखे BJP नेता अक्षय चौधरी, मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। पथरी क्षेत्र में गांव की महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में मोबाइल में कैद हुए भाजपा नेता अक्षय चौधरी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला ने तहरीर में आरोप लगाया है कि वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ शर्मनाक हरकत की।
दूसरी तरफ पुलिस ने वीडियो बनाकर वायरल करने और भाजपा नेता के कार्यालय पर हंगामा कर तोड़फोड़ करने वाले 60-70 अज्ञात आरोपितों के खिलाफ भी दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं। वीडियो फुटेज के आधार पर इन लोगों की पहचान करने का काम भी शुरू कर दिया गया है।
नूंह हिंसा के खिलाफ उत्तरकाशी में बजरंग दल का प्रदर्शन
उत्तरकाशी। हरियाणा में हुई घटना को लेकर उत्तराखंड में लगातार प्रदर्शन का दौर जारी है। उत्तरकाशी में बजरंग दल ने प्रदर्शन किया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिहादी मानसिकता वाले व्यक्तियों के विरुद्ध उत्तरकाशी हनुमान चौक पर धरना प्रदर्शन किया। इसके साथ ही पुतला दहन भी किया गया।
Chamoli Accident: चमोली में एक बार फिर बड़ा हादसा
चमोली। बुधवार को चमोली में बड़ा हादसा हुआ। यहां मास्टर प्लान के तहत बद्रीनाथ धाम के पुनर्निर्माण का कार्य तेजी से जारी है। इसी बीच एक निर्माणाधीन पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। इस पुल के क्षतिग्रस्त होने की वजह से एक मजदूर अलकनंदा नदी की तेज बहाव में बह गया। पुलिस मजदूर की तलाश में जुट गई है।
Vikasnagar News: अमलावा नदी में डूबे बच्चे के परिजनों से मिले विधायक, दिए निर्देश
विकासनगर। विधानसभा चकराता के ब्लॉक कालसी में एक बच्चा नदी में डूब गया था जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। काली माता मंदिर पुल के समीप अमलावा नदी के तेज बहाव में 11 साल का आर्यन बह गया था। जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया।
बुधवार को विधायक प्रीतम सिंह ने लापता बालक के घर पहुंचकर परिवार से मुलाकात की। इश दौरान उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया। इसके साथ ही विधायक जी ने पुलिस-प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम को अधिक सक्रियता से लापता बालक की तलाश के लिए निर्देशित किया।
Vikasnagar News: जौनसार बावर में 13 मोटर मार्ग बंद, किसानों को हो रही परेशानी
विकासनगर। जौनसार बावर में 13 मोटर मार्ग बंद होने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई। जगह-जगह भूस्खलन की वजह से मलबा गिरने का 13 मोटर मार्गो पर आवाजाही ठप होने से करीब तीन दर्जन गांव के ग्रामीणों की समस्याएं बढ़ गई हैं। किसान कृषि उपज को मंडी तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं, जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है।
Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा का उत्तराखंड में विरोध
देहरादून। हरियाणा में हिंदू यात्रा किए गए पथराव व आगजनी का विरोध अब उत्तराखंड में भी शुरू हो गया है। बुधवार को में लैंसडाउन चौक पर बजरंग दल व हिंदू संगठन से जुड़े सदस्यों ने धरना प्रदर्शन किया।
इस दौरान हिंदू संगठन कार्यकर्ता रैली निकालकर लैंसडाउन चौक से बुद्धा चौक होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचेंगे।
Dehradun Weather:देहरादून में जारी है बारिश, जलभराव से लोगों को हो रही परेशानी
देहरादून। देहरादून में सुबह से ही बारिश जारी है। तेज वर्षा के बाद मोहिनी रोड जाने वाले मार्ग पर निकासी ना होने के चलते मार्ग पर जलभराव हो गया है।
जलभराव के चलते यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।
इसके साथ ही पानी भरने से जाम की स्थिति है।
Almora Weather: अल्मोड़ा में सुबह से ही जारी है बारिश, सड़कें हुई बंद
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में सुबह से ही बारिश का दौर जारी अल्मोड़ा। जिले के सभी हिस्सों में तड़के तीन बजे से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। बारिश से चार सड़कें बंद है। जिससे यातायात प्रभावित हुआ है। फिलहाल नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
मौसम विभाग के अनुसार दिनभर बारिश का दौर जारी रहेगा। आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने कहा कि मोटर मार्गो को खोलने का कार्य जारी है।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की में आयोजित जी-20 इम्पैक्ट समिट में सीएम धामी ने लिया भाग
देहरादून। आइआइटी रुड़की और थिंक इंडिया की ओर से संस्थान के दीक्षांत भवन में जी-20 इम्पैक्ट समिट का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जी-20 की अध्यक्षता करना भारत के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि पहले कोई बड़ी घटना होने पर भारत विश्व की तरफ देखता था लेकिन आज समय बदल गया है और अब दुनिया भारत की ओर देखती है।
डीबीएस पीजी कॉलेज में आज होगा एडमिशन
देहरादून। डीबीएस पीजी कॉलेज में आज से स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश सीयूईटी स्कोर के आधार पर पहली मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले छात्रों के दाखिले लिए जाएंगे। कॉलेज में बीए व बीएससी प्रथम वर्ष में 860 सीटें में से पहली मेरिट में 586 छात्रों ने जगह बनाई है।
दाखिले के लिए 1002 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीसी पांडेय ने बताया कि आज से दाखिला प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी।
Chamoli Weather: चमोली में शुरू हुई बारिश, बद्रीनाथ हाईवे एक घंटे बंद रहने के बाद खुला
चमोली। चमोली में बुधवार को मौसम खराब हो गया है। आसमान में बादल छाने के बाद अब बारिश भी शुरू हो गई है। बद्रीनाथ हाइवे छिनका के पास मलबा आने के बाद मार्ग अवरुद्ध हो गा था। करीब एक घंटे तक ये मार्ग बंद रहा फिलहाल अब इसे सुचारू कर दिया गया है।
Uttarkashi: आपदा प्रभावित क्षेत्र आराकोट का दौरा करेंगे जिलाधिकारी
उत्तरकाशी। आपदा प्रभावित क्षेत्र आराकोट के निरीक्षण के लिए जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला आज अधिकारियों के साथ आराकोट जा रहे हैं। जहां जिलाधिकारी आराकोट के 16 गांव के निकटवर्ती क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे। अतिवृष्टि और बादल फटने की घटना से आराकोट चिवां मोटर मार्ग की स्थिति का भी जायजा लेंगे।
Uttarkashi Weather: उत्तरकाशी में छाए हैं बादल, गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे पर यातायात है जारी
उत्तरकाशी, Uttarkashi । जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों व गंगोत्री - यमुनोत्री में बादल छाए हुए हैं और वर्षा के आसार बने हुए हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारू है। जिले में 23 संपर्क मार्ग अवरुद्ध है।
Kotdwar Weather: कोटद्वार में छाए बादल, रात को हुई रुक-रुक कर बारिश
कोटद्वार, Kotdwar। कोटद्वार में मंगलवार रात को रुक-रुक कर बारिश हुई। वहीं बुधवार की सुबह ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने 5 अगस्त तक लगातार बारिश होने की संभावना जताई है, ऐसे में बुधवार को आसमान में घने बादल देखने को मिले।
बारिश के कारण मवाकोट कण्वाश्रम वैकल्पिक मार्ग पर कीचड़ बढ़ा। मालन पुल टूटने के बाद इसी मार्ग से हो रही आवाजाही। कीचड़ होने से लोगों को परेशानी हो रही है।