Live Uttarakhand Latest News: उत्तराखंड में भारी वर्षा का दौर कुछ थमा, दून समेत 8 जिलों में तीव्र बौछार के आसार; चारधाम यात्रा सुचारू
Uttarakhand Latest News: उत्तराखंड में जून माह से मानसून के शुरू होने के बाद से ही बारिश कहर बरपा रही है। बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्र में भूस्खलन से जनजीवन बेहाल है। फिलहाल प्रदेशवासी के लिए राहत की खबर है क्योंकि अब राज्य में अब भारी वर्षा का दौर कुछ थम गया है। वहीं मौसम के कुछ हद तक सही होने से चारधाम यात्रा सुचारू हो गया है।
देहरादून, जागरण डिजिटल डेस्क। Live Uttarakhand Latest News: उत्तराखंड में जून माह से मानसून के शुरू होने के बाद से ही बारिश कहर बरपा रही है। बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्र में भूस्खलन से जनजीवन बेहाल है। फिलहाल प्रदेशवासी के लिए राहत की खबर है क्योंकि अब राज्य में अब भारी वर्षा का दौर कुछ थम गया है। वहीं मौसम के कुछ हद तक सही होने से चारधाम यात्रा सुचारू हो गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य में अगले पांच दिन ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम के मिजाज में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। आज देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ में आज तीव्र बौछारों के एक से दो दौर हो सकते हैं। अन्य जिलों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।
उत्तराखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें…
Haldwani: वन विभाग की हीलाहवाली से अधर में लटका युवाओं का भविष्य
चार साल से चर्चाओं में वन दारोगा भर्ती परीक्षा अब तक विवादों में है। 316 पदों के लिए की गई भर्ती में अब हाईकोर्ट के आदेश पर महज 105 पदों पर ही नियुक्ति किए जाने की तैयारी है। हालांकि, 200 से अधिक अभ्यर्थियों ने दो बार लिखित और शारीरिक दक्षता परीक्षा पास की है। हाईकोर्ट में वन विभाग की कमजोर पैरवी से युवाओं का भविष्य अधर में लटक गया है।
Doiwala: दिनदहाड़े घूम रहे गुलदार को देखकर ग्रामीणों में दहशत, वन कर्मियों की गस्त बढ़ाई गई
डोईवाला स्थित भोगपुर व इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में दिनदहाड़े गुलदार की चहलकदमी से ग्रामीण दहशत में हैं। क्षेत्रों में दिनदहाड़े घूम रहे गुलदार की वजह से उन्हें अपनी जान माल की सुरक्षा का डर सता रहा है। गुलदार लगातार भोगपुर, गडूल व अन्य आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय रहते हुए क्षेत्र में कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है।
Kotdwar: बाढ़ से हुई तबाही के लिए धामी सरकार जिम्मेदार, पूर्व मंत्री ने लगाया गंभीर आरोप
पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कोटद्वार क्षेत्र में बाढ़ से हुई तबाही के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। नेगी ने कहा कि पूर्व में ही वह सरकार को पत्र भेजकर नदियों की स्थिति से अवगत करवाया चुके थे, लेकिन सरकार ने उनके पत्र को गंभीरता से नहीं लिया।
Haldwani News: तराई में हल्के बादलों के बीच उमस भरी गर्मी, पारा 34 डिग्री के पार
तराई में लगातार तीन दिनों से हल्के बादल छाए हुए हैं। जिसके बाद उमस भरी गर्मी से लोग दो चार हो रहे हैं। बीच में हल्की से मध्यम बारिश के बाद गर्मी से कुछ राहत मिली थी। मौसम विभाग का कहना है कि अभी यही स्थिति शनिवार व आगे भी रहने की संभावना है।
साइबर ठगी का आरोपित गिरफ्तार
देहरादून: पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर एक महीने में छह करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एक साइबर ठग को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। उसके पीछे 20 राज्यों की पुलिस लगी हुई थी, लेकिन वह किसी के भी हाथ नहीं आया।
तांशी आर्ट स्टूडियो में कला प्रदर्शनी की शुरुआत
देहरादून: तांशी आर्ट स्टूडियो की ओर से चौथे बआर्ट वाग सीजन का आयोजन किया गया। शुक्रवार को मुख्य अतिथि डीजीपी अशोक कुमार ने प्रदर्शनी की शुरुआत की। तिलक रोड स्थित स्टूडियो में लगायी गयी प्रदर्शनी में 17 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया है। इस चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन 31 अगस्त तक किया जा रहा है।
नदी के टापू से युवक का शव बरामद
ऋषिकेश। यमकेश्वर प्रखंड के थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के अंतर्गत गंगापुर तल्ला में नदी के टापू से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि शव करीब दो सप्ताह पुराना है। मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष है। शव को थाना लक्ष्मण झूला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
आमजन को उपेक्षित करने का लगाया आरोप
देहरादून : पर्वतजन फाउंडेशन ने सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े कर आमजन को उपेक्षित करने का आरोप लगाया। फाउंडेशन के संरक्षक शिवप्रसाद सेमवाल ने बताया फाउंडेशन में समाजसेवी, बुद्धिजीवी लोग जुड़े हैं, जो सरकार की हकीकत से वाकिफ हैं। आमजन को सरकार उपेक्षित करने का काम कर रही है। प्रदेश में सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हर घर अभियान चलाकर जागरुक किया जाएगा।
शिक्षकों की मांग को लेकर पौड़ी पहुंचा शिष्टमंडल
पौड़ी: चमोली जनपद के नारायणबगड़ क्षेत्र के राजकीय आदर्श इंटर कालेज पैंतोली में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल पौड़ी पहुंचा। यहां उन्होने अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा से मुलाकात कर विद्यालय में शिक्षकों की कमी से पैदा हो रहे हालात से अवगत कराया। कहा कि पूर्व में विभागीय अधिकारियों से इस संबंध में गुहार भी लगाई गई लेकिन अभी भी समस्या बनी हुई है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में प्रवक्ता के चार पद खाली हैं। इसके अलावा दो सहायक अध्यापकों के पद भी रिक्त पड़े हैं। अपर शिक्षा निदेशक षष्टी बल्लभ जोशी ने शिक्षकों की जल्द तैनाती का आश्वासन दिया।
मेरिट के आधार पर प्रवेश की मांग को लेकर डीएवी गेट बंद कर धरना प्रदर्शन
देहरादून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभविप) आज हेमंती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों में पूर्व की भांति मेरिट के आधार पर प्रवेश की मांग को लेकर डीएवी गेट बंद कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। अभाविप का आरोप है कि सीयूईटी के चलते उत्तराखंड में हजारों छात्र उच्च शिक्षा से वंचित रहनी की कगार पर हैं। दून के चार बड़े सहायता प्राप्त अशासकीय कॉलेज में 4000 हजार सीट रिक्त हैं और छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। जो निंदनीय है। राज्य सरकार केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से सीयूईटी अनिवार्यता को हटाने को कहे। डीएवी कॉलेज में छात्र विरोध कर रहे हैं।
शनिवार को मनाया जाएगा हरियाली तीज
देहरादून: धर्म संस्कृति और सामाजिक एकता को एक सूत्र में पिरोने का पर्व हरियाली तीज शनिवार को मनाया जाएगा। आचार्य डा सुशांत राज के अनुसार, पूजा का शुभ मुहूर्त सात बजकर 30 मिनट से नौ बजकर आठ मिनट, 12 बजकर 25 मिनट से शाम पांच बजकर 19 मिनट तक है। इस बार सिद्ध योग, साध्य योग व रवि योग बन रहे हैं। ऐसे में इस दिन व्रत रख पूजा करने से दोगुना पुण्य फल की प्राप्ति होती है।
मेरिट के आधार पर एडमिशन प्रक्रिया की मांग को लेकर धरना
देहरादून। मेरिट के आधार पर एडमिशन प्रक्रिया की मांग को लेकर डीबीएस पीजी कॉलेज में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन पर एबीवीपी छात्र व आर्यन ग्रुप छात्र।
जाखन गांव में मजबूर लोग, सामान को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने में जुटे ग्रामीण
विकासनगर। जाखन गांव में तीसरे दिन भी ग्रामीण अपने घरों का सामान सुरक्षित स्थानों पर ले जाते नजर आए। बेघर परिवार अभी कैंप में ही रुके हुए हैं, स्कूल में कैंप लगा होने की कारण बच्चों की पढ़ाई भी चौपट हो रही है। ग्रामीणों ने जल्द विस्थापित करने की मांग की।
हरभजवाला में गोहत्या का प्रयास, किया प्रदर्शन
नोटिस के बाद भी नहीं दे रहे स्पष्टीकरण
तीन शातिरों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई
विकासनगर। सेलाकुई थाना अध्यक्ष मोहन सिंह ने तीन शातिरों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की। कमलनयन, विजय कुमार और विपुल मोबाइल टावरों के पार्ट्स चोरी करते थे, जिसके कारण लोग बहुत परेशान रहे। पुलिस ने इसी को देखते हुए साथियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की।
सेलाकुई थाना अंतर्गत राजा रोड से बाइक चोरी, तलाश शुरू
विकासनगर। सेलाकुई थाना अंतर्गत राजा रोड से चोर बाइक चोरी कर ले गए। पीड़ित अभिषेक गुप्ता मैं थाने में तहरीर दी। उन्होंने अपनी बाइक घर के बाहर राजा रोड पर खड़ी करी थी, जिसे चोर चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी।
दून में सुबह से मौसम साफ, कई जिलों में तेज बौछारों के आसार
देहरादून। दून में देर रात हुई भारी बारिश के बाद सुबह मौसम साफ है। ज्यादातर क्षेत्रों में धूप खिली हुई है। मौसम विभाग ने आज देहरादून समेत सात जिलों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारों के एक से दो दौर होने की आशंका जताई है। अन्य जिलों में भी हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।
मलबा आने से नीलकंठ यात्रा रोकी
ऋषिकेश। जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर प्रखंड में कई जगह मलबा आने से यातायात बाधित हुआ है। बैराज ऋषिकेश से नीलकंठ जाने वाला मार्ग बंद हो गया। मौके पर जेसीबी लगाई गई है। हालात को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से नीलकंठ यात्रा को गरुड़ चट्टी पर रोक दिया गया है। रास्ता खुलने के बाद ही अगला निर्णय लिया जाएगा। प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण झूला विनोद गोसाईं ने बताया कि जगह-जगह मलबा आने से प्रशासन कोई भी जोखिम उठाने को तैयार नहीं है।
निरीक्षकों की वरिष्ठता सूची पर छिड़ा विवाद, कोर्ट जाने की तैयारी में निरीक्षक
देहरादून: निरीक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी होने पर विवाद शुरू हो गया है। सूची से खफा कई निरीक्षक अब उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में जुट गए हैं। पुलिस मुख्यालय की ओर से निरीक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी की है, जिसमें 1990 से 2010 तक दारोगा तक सीधी भर्ती, रैंकर्स 376 निरीक्षक नागरिक पुलिस, एलआईयू और पीएसी शामिल हैं। आरोप है कि वरिष्ठता सूची केवल पीटीसी कोर्स के आधार पर तय की गई है। सूची में कहीं भी दारोगा से निरीक्षक बनने वालों का वर्ष का जिक्र नहीं किया गया है और कई निरीक्षक ऐसे हैं जोकि वर्ष 2020 में निरीक्षक बने और उन्हें वरिष्ठता सूची में ऊपर रखा गया है वहीं 2014-15 में निरीक्षक बनने वालों को वरिष्ठता सूची में सबसे नीचे कर दिया है।
रुड़की मंगलौर बाईपास पर अनियंत्रित होकर पलटा कंटेनर, एक कांवड़ यात्री घायल
रुड़की: रुड़की मंगलौर बाईपास पर खटका के निकट गुरुवार की देर रात एक कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी तब जाकर पलट गया। जिसकी चपेट में बाइक सवार दिल्ली के दो कांवड़ यात्री आ गए। एक कांवड़ यात्री घायल हो गया। कांवड़ यात्री हरिद्वार से गंगाजल लेकर दिल्ली की तरफ जा रहे थे। जबकि कंटेनर मंगलौर से आ रहा था। हादसे के बाद कंटेनर सड़क किनारे पलट गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कावड़ यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं कंटेनर को सीधा घर कब्जे में लिया है। इस दौरान हाईवे पर अफरातफरी का माहौल रहा।