Uttarakhand Latest News: देहरादून समेत इन जिलों में बारिश के चलते बिगड़ सकते हैं हालात, चंबा हादसे में पांच शव बरामद
Uttarakhand Latest News: उत्तराखंड में मानसून में अभी दुश्वारियां कम होती नहीं दिख रही हैं। अगले 24 घंटे में प्रदेश के अधिकांश जनपदों में कहीं-कहीं अत्यधिक तो कहीं मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं अगर आज प्रदेश के मौसम की बात की जाए तो देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल व बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
देहरादून, जागरण डिजिटल डेस्क। Uttarakhand Latest News: उत्तराखंड में मानसून में अभी दुश्वारियां कम होती नहीं दिख रही हैं। अगले 24 घंटे में प्रदेश के अधिकांश जनपदों में कहीं-कहीं अत्यधिक तो कहीं मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं अगर आज प्रदेश के मौसम की बात की जाए तो देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल व बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
वहीं सोमवार को चंबा थाना के पास टैक्सी स्टैंड में पहाड़ से भारी भूस्खलन होने के कारण भारी चट्टान और मलबा आने से लगभग दस वाहन भी दब गए थे। मलबे से चार शव कल बरामद किए जा चुके थे। वहीं देर रात सर्च टीम ने पांचवा शव बरामद किया। लापता चल रहे सोहन सिंह रावत पुत्र रुकम सिंह उम्र 34 वर्ष का शव मलबे से निकाला, जिसके बाद हादसे में मरने वालों की संख्या पांच हुई।
उत्तराखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें…
रक्षाबंधन से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिलाओं को दी सौगात
देहरादून। रक्षाबंधन से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिला स्वयं सहायता समूहों को मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना की सौगात दी है। योजना के माध्यम से प्रदेश में कार्यरत महिला समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के विपणन को बाजार उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री की ओर से इस योजना को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। योजना का संचालन महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग करेगा।
उपचुनाव के लिए कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों का 25 अगस्त से तीन सितंबर तक बागेश्वर में रहेगा डेरा
देहरादून: कांग्रेस बागेश्वर उपचुनाव में पूरी ताकत झोंकने जा रही है। पार्टी के प्रदेश के समस्त बड़े नेता एवं 40 स्टार प्रचारक 25 अगस्त से तीन सितंबर तक बागेश्वर में डेरा डालेंगे। तीन सितंबर को पार्टी बड़ी रैली की तैयारी कर रही है।
चार जिलों में करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी करने वाली महिला गिरफ्तार
देहरादून: उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने देहरादून सहित चमोली, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी में धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम देने वाली आरोपित महिला को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। महिला के खिलाफ चारों जिलों में धोखाधड़ी के 10 मुकदमे दर्ज है।
मुख्यमंत्री खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए जिला स्तरीय ट्रायल आयोजित
देहरादून। जिला खेल कार्यालय देहरादून की और से मुख्यमंत्री खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए जिला स्तरीय ट्रायल परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित किए जा रहे हैं। इसके 14 से 17, 17 से 19, 19 से 21 व 21 से 23 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के ट्रायल लिए जा रहें हैं।
मुख्यमंत्री खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए जिला स्तरीय ट्रायल आयोजित
देहरादून। जिला खेल कार्यालय देहरादून की और से मुख्यमंत्री खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए जिला स्तरीय ट्रायल परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित किए जा रहे हैं। इसके 14 से 17, 17 से 19, 19 से 21 व 21 से 23 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के ट्रायल लिए जा रहें हैं।
सीएम ने आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंच प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि से नुकसान का लिया जायजा
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली से वापस आते ही सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे। प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि के कारण नुकसान का जायजा ले रहे हैं।
मुख्यमंत्री का पुतला फूंके जाने के मामले में 12 नेताओं व 80 अज्ञात पर मुकदमा
डोईवाला। मुख्यमंत्री का पुतला फूंके जाने के मामले में कोतवाली के पूर्व प्रभारी निरीक्षक मुकेश त्यागी की तहरीर पर पुलिस ने देर रात्रि आंदोलन में शामिल 12 नेताओं को नामजद करते हुए 80 अज्ञात लोगों के विरुद्ध संयुक्त प्रांत शक्ति अधिनियम 1932 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बारिश के कारण जगह-जगह गिरे पेड़, फायर ब्रिगेड टीम ने हटाए
देहरादून: लगातार हो रही बारिश के कारण जगह जगह पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ है। फायर ब्रिगेड की टीम ने सूचना पाते ही मौके पर पहुंचकर पेड़ों को हटाने की कार्रवाई शुरू की। मंगलवार सुबह आईएमए गेट नम्बर छह के पास रोड पर पेड़ गिरने की सूचना पर फायर यूनिट सुनील रावत, दिवाकर, ओपेन्दर मौके पर पहुंचे। टीम ने वुडेन कटर से पेड़ को काट कर किनारे किया ओर यातायात सुचारू किया। वहीं को मीठी बहेड़ी पंडितवाड़ी के निकट सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया। फायर यूनिट सुनील रावत, दीवाकर, ओपेन्दर ने पेड़ को काटकर किनारे किया और रास्ता खोला।
चंबा में कराया जाएगा भूगर्भीय सर्वे
नई टिहरी। चंबा में भूस्खलन हादसे में पांच की मौत हुई है। सभी मृतकों के स्वजन को आपदा राहत राशि प्रदान कर दी गई है। चंबा- नई टिहरी रोड पर मलबा हटा दिया गया है। हालांकि वहां पर मार्ग अभी खतरनाक बना है। इसलिये भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में सतर्कता के लिये पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं। चंबा जिले का काफी घना प्रमुख बाजार है। ऐसे में यहां पर भूस्खलन की घटना चिंतित करने वाली है। चंबा बाजार का भूगर्भीय सर्वे कराया जायेगा। इसके लिये विशेषज्ञों की टीम को बुलाया जा रहा है। हैं।
ऋषिकेश-बद्रीनाथ एनएच-58 चमोली जिले के पुरुसाडी के बीच क्षतिग्रस्त, यातायात पर रोक
ऋषिकेश। ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 चमोली जिले के पुरुसाडी के बीच क्षतिग्रस्त हो गया है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, पुरुसाडी में करीब 250 मीटर का हिस्सा धंस रहा है। पुलिस ने एहतियातन यातायात रोक दिया है।
गुलशाद पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के आरोप में दर्ज मुकदमे में नामजद अंजू गिरफ्तार
मंगलौर। भगवानपुर चंदनपुर के प्रधान नौशाद के भाई शहरियान के दोस्त गुलशाद पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के आरोप में दर्ज मुकदमे में नामजद अंजू निवासी ग्राम भगवानपुर चंदनपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मलबा आने से ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगह बाधित
टिहरी। ऋषिकेश - गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बगड़धार, प्लास्डा भद्रकाली, ओणी के पास मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है। सभी जगहों पर मशीन कार्यरत है। मार्ग को सुचारू बनानें के लिए कार्य जारी है।
दून, टिहरी समेत पांच जनपदों में अत्यधिक भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट
देहरादून: दून में रात को हुई भारी बारिश के बाद सुबह भी झमाझम वर्षा का दौर शुरू हो गया है। शहर के ज्यादातर इलाकों में भारी बरिश के कारण जलभराव की स्थिति है। नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। मौसम विभाग की ओर से आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
डीएवी पीजी कालेज में बीएड सत्र-2023 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू
देहरादून। डीएवी पीजी कालेज में बीएड सत्र-2023 के रजिस्ट्रेशन के लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है l कालेज के प्राचार्य प्रो. केआर जैन ने बताया कि सोमवार को गढ़वाल विश्वविद्यालय से पत्र प्राप्त हो गया है, जिसमें बीएड की प्रक्रिया को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के स्कोर के आधार पर प्रवेश करने के लिए निर्देशित किया गया हैl उपरोक्त के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया डीएवी पीजी कालेज की वेबसाइट www.davpgcollege.co in पर प्रारंभ कर दी गई है l कॉलेज में 100 सीटें निर्धारित हैं।
सीएम के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, पुलिस कर्मियों की लापरवागी आई सामने
डोईवाला। सीएम के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन व सीएम की फोटो लगे पुतले पर ग्रामीणों के गुस्सा उतारे जाने को लेकर देर रात डोईवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश त्यागी व लालतप्पड़ चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस कर्मियों की लापरवाही सामने आई थी।
हरिद्वार में लगातार वर्षा से शहरी क्षेत्र के निचले इलाकों में जलभराव
हरिद्वार। बीती रात से रुक रुककर हो रही वर्षा और सुबह से हो रही तेज बारिश के कारण शहरी क्षेत्र के निचले इलाकों में जलभराव हो गया है जिस कारण लोगों का आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है, स्कूल जाने वाले बच्चों को सबसे अधिक दिक्कत उठानी पड़ रही है। वहीं दूसरी ओर तटवर्ती इलाकों विशेषकर श्यामपुर लक्सर और खानपुर के क्षेत्रों में स्थिति चिंताजनक हो गई है। दोनों ही जगह पर गंगा और उसकी सहायक नदियां उफान पर हैं। हालांकि भीमगोडा बैराज पर गंगा अभी चेतावनी रेखा 293 मीटर से नीचे 292.20 पर बह रही है पर यहां से आगे गंगा में विकराल रूप धारण कर लिया है, जिससे तटवर्ती इलाकों में स्थिति बिगड़ती जा रही है। प्रशासनिक टीम को अलर्ट पर रखा गया है, एसडीआरएफ की टीम भी सतर्क है।