Live Uttarakhand Latest News: दून समेत आठ जिलों में वर्षा का येलो अलर्ट, तोता घाटी में भूस्खलन से ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पूरी तरह बंद; हरिद्वार में गंगा का जलस्तर शांत
Uttarakhand Latest News: उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाओं के चलते दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वर्षा व भूस्खलन के कारण प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में समस्या बनी हुई है। बारिश के चलते बरसाती नाले उफान पर हैं। वहीं चारधाम यात्रा राजमार्ग लगातार भूस्खलन से बाधित हो रहे हैं। मौसम विभाग ने आज भी देहरादून, पौड़ी, टिहरी समेत आठ जिलों में वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है।
देहरादून, जागरण डिजिटल डेस्क। Live Uttarakhand Latest News: उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाओं के चलते दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वर्षा व भूस्खलन के कारण प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में समस्या बनी हुई है। बारिश के चलते बरसाती नाले उफान पर हैं। वहीं चारधाम यात्रा राजमार्ग लगातार भूस्खलन से बाधित हो रहे हैं। मौसम विभाग ने आज भी देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जिलों में वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें…
रुद्रप्रयाग में 22 मोटर मार्ग मलबा व बोल्डर आने से अवरुद्ध
रुद्रप्रयाग: बरिश के चलते जनपद में 22 मोटर मार्ग मलबा एवं बोल्डर आने से अवरुद्ध चल रहे हैं, जिससे पचास गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय एवं ब्लाक मुख्यालयों से कटा हुआ है। मोटर मार्गो को यातायात के लिए सुचारू करने की कार्यवाही चल रही है, लेकिन समय से मोटर मार्ग न खुलने से ग्रामीणों को आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बागेश्वर उपचुनाव में प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी
देहरादून: कांग्रेस ने बागेश्वर उपचुनाव में प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इसमें प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, सभी विधायक सम्मिलित हैं।
ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा आने से बाधित
ऋषिकेश: ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गूलर भल्ले गांव के पास मलबा आने से हाईवे अवरुद्ध हो गया है।
आठ दिवसीय गौ प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू
देहरादून: सनातन धर्म की आस्था का सम्मान करते हुए गोमाता को राष्ट्रमाता का संवैधानिक सम्मान दिए जाने को लेकर भारतीय गौक्रांति मंच के तत्वावधान में आठ दिवसीय गौ प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू हो गया। इसके तहत हरिद्वार बाइपास स्थित होटल मीनाक्षी गार्डन से कलश यात्रा निकाली गई।
विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीड़ा केंद्र औली को विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार
देहरादून। चमोली जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीड़ा केंद्र औली को विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा। इसे फ्रांस के शहर सीवरी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसके लिए सीवरी के मेयर और जोशीमठ के नगर पालिका अध्यक्ष के मध्य समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया जाएगा। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने अपने विभागों की उपलब्धियों का ब्यौरा भी रखा।
धूमधाम से मनाया तीज महोत्सव
देहरादून : धर्मपुर स्थिति सरस्वती शिशु मंदिर में तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि खंड शिक्षाधिकारी हेमलता गौड़ ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की संयोजक अलका बहुगुणा ने बताया छात्राओं ने मेंहदी, रैंपवॉक, स्पून रेस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
कनखल थाना क्षेत्र में दो मजारों को किया गया ध्वस्त
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में अलग-अलग इलाकों से दो मजारों को प्रशासन की टीम ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई स्थल के आसपास किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी गई है। पुलिस और प्रशासन की टीम ने पहले जमालपुर कला स्थिति स्कूल परिसर में बनी मजार को हटवाया। इसके बाद जगजीतपुर क्षेत्र में आंबेडकर पार्क के सामने कॉलोनी में बनी मजार को ढहाया जा रहा है। मौके पर एडीएम पीएल शाह, लोनिवि, नगर के अधिकारियों के साथ ही भारी पुलिस फोर्स तैनात है।
दून में दो दिन से मौसम में राहत, बादलों के बीच खिली धूप
देहरादून: दून में बीते दो दिन से मौसम राहत दे रहा है। शनिवार को ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादलों के बीच धूप खिली। कहीं-कहीं चटख धूप खिल रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। दून समेत आसपास के क्षेत्रों में धूप और बादलों की आंख-मिचौनी जारी रह सकती है। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं।
हरिद्वार में डेंगू के मामले बढ़े
हरिद्वार। जिले में डेंगू के बढ़ते मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में भी 6 मामले अब तक सामने आ चुके हैं। कीटनाशक छिड़काव के नाम पर हो रही हीलाहवाली के खिलाफ पार्षदों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संदेश नगर वार्ड के पार्षद शुभम मंडोला, सचिन अग्रवाल आदि नगर निगम में प्रदर्शन कर रहे हैं।
सुरजेवाला को भाजपा के प्रति अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने पर कानूनी नोटिस
हरिद्वार। हरिद्वार निवासी चेतन भदौरिया ने अपने अधिवक्ता अरुण भदौरिया के माध्यम से कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को कैथल की जनसभा में भाजपा के प्रति अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने पर कानूनी नोटिस भेजा है। अपने नोटिस में उन्होंने आरोप लगाया है कि जिम्मेदार पद पर रहते हुए भी रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा को लेकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया, जिससे कि उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। चेतावनी दी है कि उन्होंने इस मामले में लिखित माफी नहीं मांगी तो वह उनके खिलाफ हरिद्वार की कोर्ट में वाद दायर करेंगे।
घर के अंदर से एलईडी चोरी
विकासनगर। कोतवाली अंतर्गत कल्याणपुर में एक घर से चोर एलईडी टीवी चोरी करके भाग गए। पीड़ित के पुत्र पीयूष मित्तल ने कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं।
घर के अंदर से एलईडी चोरी
विकासनगर। कोतवाली अंतर्गत कल्याणपुर में एक घर से चोर एलईडी टीवी चोरी करके भाग गए। पीड़ित के पुत्र पीयूष मित्तल ने कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं।
युवक व महिला से मारपीट करने वाले तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा
देहरादून: लक्खीबाग चौकी स्थित बंदरों वाली गली में हिन्दू युवक व एक महिला से मारपीट करने वाले तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपितों में फरमान, इमरान व सलमान शामिल हैं।
जिले में 18 मोटर मार्ग अवरूद्ध, केदारनाथ यात्रा सुचारू
रुद्रप्रयाग। जिले में 18 मोटर मार्ग अवरूद्ध चल रहे हैं। हालांकि गौरीकुंड हाईवे पर यातायात सुचारू हो गया है। केदारनाथ यात्रा सुचारू चल रही है। जिले में हल्की धूप खिली हुई है।
छह दिन से ठप पड़ी है मद्दमहेश्वर यात्रा
रुद्रप्रयाग। मद्दमहेश्वर यात्रा छह दिन से ठप पड़ी है। यहां पर पैदल पुल के टूटने के कारण समस्या बनी हुई है। वहीं नदी का जलस्तर बढ़ने से वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो पाई है।
घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी
विकासनगर। कोतवाली अंतर्गत भीमावाला में घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई। बाइक स्वामी आकाश ने कोतवाली में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में आकाश ने कहा कि उसने अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी की थी जिसे चोर चोरी कर ले गए जब वह बाहर आया तो बाइक नहीं मिली। पुलिस ने बाइक व चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
डाक विभाग ने खोले चार काउंटर
देहरादून : डाक विभाग ने जीपीओ में चार राखी के काउंटर खोले। इसके अलावा तीन अतरिक्त डाक पेटी की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। निदेशक डाक एवं सेवाएं अनुसूया प्रसाद चमोला ने बताया राखी समय पर पहुंच सके । इसको लेकर ग्राहकों को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। पोस्ट मास्टर को सख्त निर्देश दिए गए हैं। कि राखी प्राप्त होते ही तत्काल जीपीओ में भेजी जाय।
तोता घाटी में बंद हुआ बद्रीनाथ मार्ग, ट्रैफिक डायवर्ट
ऋषिकेश: ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर तोता घाटी के समीप भूस्खलन के कारण मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। इसके बाद ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर जाने वाले वाहनों को अन्य वैकल्पिक मार्गो से डायवर्ट किया गया है। पुलिस के मुताबिक तोता घाटी के समीप देर रात भारी मात्रा में बोल्डर मार्ग पर आ गए हैं, जिससे पूरा मार्ग बंद हो गया है। यहां पैदल चलने के लिए भी जगह नहीं बची है। मार्ग बंद होने के कारण ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर जाने वाले वाहनों को वाया खाड़ी, गजा, देवप्रयाग होते हुए श्रीनगर भेजे जा रहा है।
यम्केश्वर में नुकसान का जायजा लेंगे डीएम
ऋषिकेश। यमकेश्वर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र में वर्षा के कारण हुए नुकसान का डीएम पौड़ी आशीष चौहान जायजा लेने पहुंचे हैं। शुक्रवार की रात वहां यमकेश्वर मुख्यालय पहुंचे थे। सुबह वह लक्ष्मण झूला के कैंप कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने उप जिलाधिकारी अनिल कुमार सहित कृषि, पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ क्षेत्र में हुए नुकसान की जानकारी ली। यहां से वह ग्राम सभा जुलेड़ी,सिन्दूडी और बैरागढ़ आदि क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे
हरिद्वार में गंगा का जलस्तर दो दिनों से शांत
हरिद्वार: हरिद्वार में पिछले सप्ताह अपना रौद्र रूप दिखाने के बाद गंगा का जलस्तर दो दिनों से शांत है। आज सुबह 6:00 बजे यह चेतावनी देखा 293 मीटर से 70 सेंटीमीटर नीचे 292.30 पर था। हालांकि श्यामपुर व लक्सर क्षेत्र में गंगा अब कहर बरपा रही है और कई जगहों पर तेजी से कटान करने के कारण ग्रामीण दहशत में है।