Uttarakhand Lockdown के दौरान दो युवकों ने दारोगा से की धक्कामुक्की, चालान
Uttarakhand Lockdown के दौरान बिना मास्क पहने स्कूटी सवार दो युवक सीपीयू दारोगा से उलझ गए और धक्कामुक्की करने लगे।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sun, 05 Apr 2020 03:24 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। लॉकडाउन के दौरान बिना मास्क पहने स्कूटी सवार दो युवक सीपीयू दारोगा से उलझ गए और धक्कामुक्की करने लगे। सूचना पर युवक के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने भी मास्क नहीं पहना था। पुलिस ने उनका चालान काट दिया। सीपीयू दारोगा अविनाश चौधरी ने बताया कि शनिवार को वह सहारनपुर चौक पर तैनात थे। इसी दौरान स्कूटी सवार दो युवक पहुंचे, उन्होंने स्कूटी में कोल्ड ड्रिंक की बोतलें रखी हुई थीं। सीपीयू दारोगा ने जब मास्क और बिना पास के घूमने का कारण पूछा तो युवक बहस करने लगे।
लॉकडाउन के उल्लंघन पर जब उनका चालान काटने लगे तो उन्होंने अपने माता-पिता को मौके पर बुला लिया। वे भी बिना मास्क के थे। उसके बाद पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट में उनका चालान कर दिया। युवक भड़क गए और सीपीयू दारोगा से धक्कामुक्की करने लगे। युवकों को लक्ष्मण चौक पुलिस चौकी लाए। चौकी में युवकों ने माफीनामा लिखकर दिया।
ड्रोन से की शहर की निगरानी
कोरोना वायरस के मद्देनजर आईटीडीए की ड्रोन टीम की सहायता से नगर क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर भीड़ के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी की गई। इस दौरान नगर क्षेत्र अंतर्गत पटेल नगर क्षेत्र में लालपुल, संजय कालोनी, नई बस्ती, चमनपुरी, ट्रांसपोर्ट नगर, पित्थूवाला, मेहुवाला, आईएसबीटी, आजाद कॉलोनी, इंडस्टियल एरिया पटेल नगर, ब्रम्हपुरी, शिमला बायपास, मोहब्बेवाला, चंद्रबनी थाना डालनवाला क्षेत्र में काली मन्दिर कालोनी, करणपुर, नालापानी चौक सर्वे चौक, परेड ग्राउण्ड, ईसी रोड, थाना रायपुर क्षेत्र में आजाद नगर, भगत सिंह कॉलोनी, जैन प्लॉट, सहस्त्रधारा क्रासिंग, महाराणा प्रताप चौक, नथुवावाल रोड, वाणी विहार में निगरानी की गई।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Lockdown: पुलिस की सख्ती के बाद भी बाज नहीं आ रहे लोग, उल्लंघन में 14 गिरफ्तार
इसके अलावा नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत घंटाघर, इनामुल्ला बिल्डिंग, सहारनपुर चौक, आढत बाजार, धामावाला, रीठा मन्डी, सिंघल कालोनी, मद्रासी कालोनी, कावंली रोड, थाना नेहरू कालोनी क्षेत्र में रिस्पनापुरम कालोनी, रिस्पना पुल, दीपनगर, अजबपुर फ्लाई ओवर तथा थाना वसंत विहार क्षेत्र में बल्लुपुर, जीएमएस रोड, थाना कैंट क्षेत्र में गढी कैन्ट रोड, दुर्गा विहार, बिन्दाल पुल बस्ती और आसपास के क्षेत्र में 47 स्थानों पर सतर्क दृष्टि रखी गई।
यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी में सामूहिक नमाज अदा करने के मामले में पुलिस ने दस लोगों को किया गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।