Move to Jagran APP

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 के लिए भाजपा ने जारी की स्‍टार प्रचारकों की सूची, PM Modi सहित इन 40 दिग्‍गजों के नाम

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 उत्‍तराखंड में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को लोक सभा चुनाव के अंतर्गत मतदान होना है। जिसके बाद चार जून को मतगणना होगी। बता दें कि इन दिनों चुनाव नामांकन का दौर जारी है। वहीं भाजपा ने बुधवार को स्‍टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। सूची में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी सहित 40 दिग्‍गजों के नाम शामिल हैं।

By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 27 Mar 2024 12:34 PM (IST)
Hero Image
Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: सूची में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी सहित 40 दिग्‍गजों के नाम शामिल हैं।
जागरण संवाददाता, देहरादून: Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 : उत्‍तराखंड लोक सभा चुनावों के लिए भाजपा ने स्‍टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। सूची में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी सहित 40 दिग्‍गजों के नाम शामिल हैं।

गौरतलब है कि उत्‍तराखंड में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को लोक सभा चुनाव के अंतर्गत मतदान होना है। जिसके बाद चार जून को मतगणना होगी। बता दें कि इन दिनों चुनाव नामांकन का दौर जारी है। इसी को ध्‍यान में रखते हुए भाजपा ने उत्‍तराखंड के लिए अपने स्‍टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है।

इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह और पुष्‍कर सिंह धामी सहित कई बड़े नाम शामिल हैं।

भाजपा के स्‍टार प्रचारकों की सूची

बसपा सुप्रीमो सहित 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी

बसपा ने लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है।इसमें बसपा सुप्रीमो मायावती सहित 40 स्टार प्रचारकों के नाम है।संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह ने स्टार प्रचारकों की सूची सभी रिटर्निंग अफसरों और संबंधित नोडल अधिकारियों को उपलब्ध कराने को कहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।