Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Voting: उत्तराखंड के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ पर मतदान शुरू, अलग-अलग रंगों से सजाए केंद्र
Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 News Updates राज्य के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ पर भी मतदान शुरू हो गया। उत्तराखंड में सभी पांच सीटों के लिए शुक्रवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। देहरादून जनपद में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं के लिए 1880 पोलिंग बूथ सज गए हैं। इसके अलावा हर जगह आदर्श बूथ भी मौजूद हैं।
जागरण संवाददाता, देहरादून: Uttarakhand Lok Sabha Election Date / Lok Sabha Election 2024 / Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में सभी पांच सीटों के लिए शुक्रवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। वहीं राज्य के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ पर भी मतदान शुरू हो गया।
जनपद उत्तरकाशी में मतदान शुरू हो गया है । सीमांत क्षेत्र हर्षिल धारली में भी मतदान शुरू हुआ। उत्तराखंड के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ गंगोत्री में भी मतदान शुरू हो गया है। मतदान करने के लिए साधु संत पहुंचने शुरू हो गए हैं।
सबसे ऊंचे मतदान केंद्र पर पड़े 74 प्रतिशत वोट
समुद्रतल से 10727 फीट की ऊंचाई पर स्थित गंगोत्री पुरी (गंगोत्री धाम) मतदान केंद्र में 73.81 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उत्तरकाशी जिले में स्थित यह राज्य का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है और वर्तमान में यहां साधु व आश्रम संचालकों समेत 84 मतदाता पंजीकृत हैं।इनमें से 62 ने लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुति डाली। टिहरी गढ़वाल संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाले गंगोत्री धाम क्षेत्र में वर्षों से कई साधु-संत तप करते आ रहे हैं। धाम के कपाट बंद होने के बावजूद इन दिनों भी ये गंगोत्री में ही मौजूद हैं। वर्ष 2019 में पहली बार गंगोत्री में पोलिंग बूथ बनाया गया।
इससे पहले यहां के मतदाताओं को वोट देने के लिए 25 किमी दूर धराली आना पड़ता था, लेकिन अब उन्हें काफी राहत है। इस बार मतदान संपन्न कराने के लिए गुरुवार को ही पोलिंग पार्टी गंगोत्री धाम पहुंच गई थी। शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे मतदान शुरू होने से पहले साधु-संतों ने नियमित गंगा स्नान के बाद पूजा-अर्चना की। मतदान को लेकर सभी साधु-संत उत्साहित देखे गए।
मतदाताओं के लिए अलग-अलग रंगों से सजाए गए पोलिंग बूथ
देहरादून जनपद में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं के लिए 1,880 पोलिंग बूथ सज गए हैं। अब मतदाताओं को वहां पहुंच कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोट डालना है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Election 2024 Voting Live: हरिद्वार सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया मतदान, पत्नी व बेटी संग पहुंचे बूथतीन अलग-अलग श्रेणियों में बूथ को बांट कर सजाया गया है। इसके अलावा हर जगह आदर्श बूथ भी मौजूद हैं। जनपद में आदर्श सखी बूथ, यूनिक पोलिंग बूथ, माडल बूथ सहित हर जगह पर आदर्श बूथ अलग-अलग रंगों से सजाए गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।ये हैं विशेष बूथ
- आदर्श सखी बूथ- भरत मंदिर पब्लिक स्कूल ऋषिकेश
- रंग : गुलाबी -यूनिक पोलिंग बूथ, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बोक्सा खदरी ऋषिकेश
- रंग : हल्का भूरा -यूनिक पोलिंग बूथ, अटल उत्कृष्ट राष्ट्रीय इंटर कालेज दूधली डोईवाला
- रंग : हल्का नीला -आदर्श सखी बूथ, राजकीय प्राथमिक विद्यालय लच्छीवाला, डोईवाला
- रंग : गुलाबी -यूनिक पोलिंग बूथ, दि हिमालयन पब्लिक स्कूल कारगी ग्रांट धर्मपुर
- रंग : हल्का हरा -आदर्श सखी बूथ, मैक्स इंटरनेशनल स्कूल बंजारावाला
- रंग : गुलाबी -आदर्श सखी बूथ, ग्रीन लाइट पब्लिक स्कूल ओल्ड डालनवाला
- रंग : गुलाबी -यूनिक पोलिंग बूथ, गुरु राम राय पब्लिक स्कूल झंडा मोहल्ला
- रंग : गहरा नीला -आदर्श सखी बूथ, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालसी
- रंग : गुलाबी -आदर्श सखी बूथ, सेंट पाल स्कूल विकासनगर
- रंग : गुलाबी -यूनिक पोलिंग बूथ, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बरोटीवाला
- रंग : हल्का हरा -आदर्श सखी बूथ, सहसपुर पंचायत घर झाझरा
- रंग : गुलाबी -यूनिक पोलिंग बूथ, सहसपुर कारमन पब्लिक स्कूल भाग श्यामपुर
- रंग : हल्का हरा -माडल बूथ, फ्लावर डेल स्कूल गढ़ी कैंट
- रंग : बैंगनी -माडल बूथ, शहीद मेख बहादुर स्कूल डाकरा गढ़ी कैंट
- रंग : बैंगनी -आदर्श सखी बूथ, केंद्रीय विद्यालय हाथीबड़कला
- रंग : गुलाबी -माडल बूथ, स्कालरर्स होम जाखन