Uttarakhand Election 2024 Voting: उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर संपन्न हुआ मतदान, 55.89 प्रतिशत हुई वोटिंग
Uttarakhand Election 2024 Voting: लोकसभा चुनाव के तहत प्रथम चरण में आज यानी 19 अप्रैल को उत्तराखंड में मतदान हो गया। उत्तराखंड की सभी पांच संसदीय सीटों के लिए एक साथ मतदान हो रहा है। बता दें कि राज्य में कुल 55 प्रत्याशी इन चुनावों में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
डिजिटल डेस्क, देहरादून। Uttarakhand Election 2024 Voting Live Updates: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान संपन्न हो गया। उत्तराखंड में कुल 55 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, हरिद्वार, अल्मोड़ा, नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीटें हैं।
पिछले लोकसभा चुनावों के परिणामों पर नजर डाले तों देवभूमि की पांचों सीटों पर 2019 में भाजपा की जीत हुई थी। इस बार जहां बीजेपी एक बार फिर वापसी करना चाहेगी, तो वहीं कांग्रेस सत्ता पर काबिज होने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएगी।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर 55.89 प्रतिशत हुआ मतदान
उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर 55.89 प्रतिशत हुआ मतदान
- अल्मोड़ा- 46.94 प्रतिशत
- हरिद्वार- 62.36 प्रतिशत
- टिहरी गढ़वाल- 52.57 प्रतिशत
- गढ़वाल- 50.84 प्रतिशत
- नैनीताल-ऊधमसिंह नगर- 61.35 प्रतिशत
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: मैं मतदाताओं का धन्यवाद करता हूं: गणेश गोदियाल
गढ़वाल। गढ़वाल संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने कहा कि मै गढ़वाल संसदीय सीट के सभी मतदाताओं का आभारी हूं। राज्य की पांचों सीटों के मतदाताओं का आभारी हूं। जिन्होने लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर सहभागिता निभाई। मैं मतदाताओं का धन्यवाद करता हूं।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: उत्तराखंड में शाम पांच बजे तक 53.56 प्रतिशत मतदान
देहरादून। शाम पांच बजे तक उत्तराखंड की लोकसभा सीटों पर हुए मतदान का प्रतिशत
- अल्मोड़ा- 44.43 प्रतिशत
- गढ़वाल- 48.79 प्रतिशत
- हरिद्वार- 59.01 प्रतिशत
- नैनीताल-ऊधमसिंह नगर- 59.36 प्रतिशत
- टिहरी गढ़वाल- 51.01 प्रतिशत
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: उत्तराखंड के जिले में अब तक हुआ मतदान प्रतिशत
उत्तराखंड के जिले में अब तक हुआ मतदान प्रतिशत
- जिला - मतदान प्रतिशत
- उत्तरकाशी - 44.95
- चमोली - 45.16
- रूद्रप्रयाग - 45.07
- टिहरी गढ़वाल- 36.03
- देहरादून- 45.13
- हरिद्वार - 51.94
- पौड़ी गढ़वाल-40.87
- पिथौरागढ़ - 37.46
- बागेश्वर- 41.08
- अल्मोड़ा- 36.54
- चंपावत- 42.35
- नैनीताल- 47.56
- ऊधमसिंह नगर- 51.3
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: उत्तराखंड में तीन बजे तक 45.62 प्रतिशत मतदान
दोपहर तीन बजे तक उत्तराखंड की लोकसभा सीटों पर हुए मतदान का प्रतिशत
अल्मोड़ा- 38.43%
गढ़वाल- 42.12%
हरिद्वार- 49.62%
नैनीताल-उधमसिंह नगर- 49.94%
टिहरी गढ़वाल- 44.05%
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने कोटद्वार में किया मतदान
लैंसडाउन। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला कोटद्वार में मतदान करने के बाद वापस मुंबई लौट गई है। उर्वशी ने कहा कि उन्हें उत्तराखंडी होने पर गर्व है। लोगों से उर्वशी ने प्रदेश का चहुमंखी विकास करने वाले प्रत्याशी को चुनने की बात कही है। कोटद्वार के सिताबपुर में बने पोलिंग बूथ में शुक्रवार को सुबह सात बजे अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंची।
रुड़की राजकीय इंटर कालेज में महिला से अभद्रता का आरोप
रुड़की के राजकीय इंटर कालेज में महिला से चुनाव अधिकारी ने अभद्रता कर दी। अनिता गिरी मतदान करने आई थी। वह मतदान करने के लिए मोबाइल में अपना आधार कार्ड दिखाने लगी। इसी बात पर चुनाव अधिकारी ने अभद्रता कर दी, जिसके बाद हंगामा हुआ। भाजपा नेता मयंक गुप्ता भी मौके पर और उनकी भी चुनाव अधिकारी से नोकझोंक हुई। किसी तरह से मामला शांत कराया गया।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: 13:00 बजे तक हुआ इतना मतदान
1- यमकेश्वर- 33.61
2- कोटद्वार- 41.80
3- लैंसडौन- 32.70
4- चौबट्टाखाल- 32.63
5- पौड़ी- 36.95
6- श्रीनगर- 39.87
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: बोक्सा जनजाति के मतदाताओं में उत्साह
ऋषिकेश : राजकीय प्राथमिक विद्यालय खदरी में बनाये विशेष जनजातीय बूथ में बोक्सा जनजाति के मतदाता उत्साहपूर्वक मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। बोक्सा बस्ती खदरी खड़कमाफ में जनजातीय प्रमुख 70 वर्षीय राम सिंह घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। राम सिंह ने कहा कि बस्ती में करीब 100 परिवार हैं, जिनमें 350 से ज्यादा मतदाता हैं। बस्ती में हर बार 90 प्रतिशत से ज्यादा मतदाता मतदान में हिस्सा लेते हैं। जनजाति के लोग अशिक्षित जरूर हैं, लेकिन मतदान का महत्त्व बखूबी समझते हैं।
इस बूथ के बाहर मुख्य द्वार पर जनजातीय महिलाओं का पारंपरिक चित्र भी लगाए गए हैं।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: भीमताल, हल्द्वानी व रामनगर में चार ईवीएम मशीन खराब
हल्द्वानी: मतदान के समय भीमताल में एक, हल्द्वानी में दो व रामनगर में एक ईवीएम मशीन खराब हो गई। जिसके चलते बूथों पर करीब 10 मिनट तक वोटिंग प्रक्रिया थम गई। कंट्रोल रूम से मिली सूचना के मुताबिक भीमताल में एक सीयू-बीयू(ईवीएम), हल्द्वानी में दो सीयू -बीयू व रामनगर में एक सीयू-बीयू व दो वीवीपैट मशीनें तकनीकी दिक्कत के चलते नहीं चली। जबकि मतदान के समय से पूर्व हूए माकपाल के दौरान कुल 65 मशीनें खराब हो गई थी, जिन्हें तुरंत बदल दिया गया था।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: मसूरी में वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने से मतदाता परेशान
मसूरी के अधिकांश बूथों पर भीड़ नहीं है। वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने से मतदाता परेशान हो रहे हैं।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: सहसपुर में मतदान कर्मी की तबीयत खराब
सहसपुर के गुरु राम राय इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर एक मतदान कर्मी की तबीयत खराब हो गई। सीने में दर्द की शिकायत के चलते एसएसपी ने उन्हें पुलिस की गाड़ी से अस्पताल भिजवाया।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: सुबह 11 बजे तक हुआ इतना मतदान
सुबह 11 बजे तक:
उत्तराखंड की सभी पांच सीटों के लिए अब 24.83 प्रतिशत मतदान हुआ।
- नैनीताल-ऊधम सिंह नगर 26.46 प्रतिशत
- हरिद्वार-26.47 प्रतिशत
- अल्मोड़ा-22.22 प्रतिशत
- गढ़वाल-24.43 प्रतिशत
- टिहरी-23.23 प्रतिशत
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: देहरादून में विधानसभा वार मतदान प्रतिशत में
चकराता - 31.20
विकासनगर - 29.67
सहसपुर- 29.95
धर्मपुर- 24.62
रायपुर - 26.75
राजपुर - 20.76
कैंट - 23.20
मसूरी - 24.19
डोईवाला - 27.18
ऋषिकेश- 23.30
सतपाल महाराज ने किया मतदान
लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने चौबट्टाखाल विधान सभा क्षेत्र स्थित सेडियाखाल बूथ में मतदान किया।
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने किया मतदान
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अपने गृहनगर कोटद्वार के सिताबपुर में अपनी मां मीरा रौतेला व पिता मनवर रौतेला के साथ मतदान किया।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: योगगुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने किया मतदान
हरिद्वार में भी लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया जारी है। लोग घरों से निकलकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। योगगुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने कनखल के दादूबाग में बने पोलिंग बूथ पर वोट डाला और सभी लोगों से मतदान करने की अपील की। मीडिया से बातचीत के दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि भारत को आर्थिक, शिक्षा, चिकित्सा और सांस्कृतिक गुलामी से मुक्ति दिलाने के लिए उन्होंने वोट दिया है। पांच लाख से ज्यादा वीर वीरांगनाओं की शहादत की वजह से हमें वोट करने का अधिकार मिला है। इसलिए संविधान की रक्षा, राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए लोगों को वोट जरूर करना चाहिए।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: टिहरी में भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने डाला वोट
टिहरी लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने गढ़वाल सीट के जीजीआईसी नरेंद्रनगर पोलिंग बूथ में मतदान किया।
आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने किया मतदान
आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने हरिद्वार में आश्रम के अपने सहयोगियों के साथ वोट डाला।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने किया मतदान
चकराता विधायक एवं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने चकराता क्षेत्र के मतदान केंद्र राजकीय विद्यालय बृनाड़ में वोट डाला।
हरिद्वार में मतदान के दौरान ईवीएम मशीन तोड़ने का प्रयास
हरिद्वार: ज्वालापुर इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र में एक व्यक्ति ने मुक्का मारकर ईवीएम मशीन तोड़ने का प्रयास किया। जिससे अफ़रा-तफरी मच गई। सुरक्षा बलों ने उसे हिरासत में ले लिया। घटना ज्वालापुर इंटर कॉलेज के बूथ नंबर 124 पर हुई। व्यक्ति ईवीएम से मतदान प्रक्रिया पर नाराज था। निर्वाचन टीम अब ईवीएम मशीन चेक कर रही है, यदि कोई खराबी आई होगी तो ईवीएम मशीन बदली जाएगी। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है, अभी पीठासीन अधिकारी की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। लिखित शिकायत आने पर उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: कुल्हाल बॉर्डर पर सन्नाटा
विकासनगर: कुल्हाल बॉर्डर पर सन्नाटा छाया रहा। यहां बहुत कम संख्या में आवाजाही हो रही है। बार्डर पर चुनाव आयोग की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही है।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने किया मतदान
देहरादून: धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने पत्नी के साथ नेहरू कालोनी स्थित सेंट एग्निस स्कूल में मतदान किया।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: विदाई से पहले दुल्हन ने किया मतदान
नैनीताल जिले के लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र के दैलिया मतदान केंद्र पर एक ऐसा नजारा देखने को सामने आया। जहां दूल्हा दुल्हन मतदान स्थल पर पहुंचे। यहां दुल्हन ने मतदान कर इस लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी निभाई ।
भारत की प्रथम एवरेस्ट विजेता महिला बछेंद्री पाल
भारत की प्रथम एवरेस्ट विजेता महिला बछेंद्री पाल ने उत्तरकाशी में डाला मतदान।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: चीन सीमा से लगे साईपोलू बूथ पर मतदान का बहिष्कार
पिथौरागढ़: धारचूला विस क्षेत्र में मुनस्यारी के चीन सीमा से लगे क्षेत्र के साईपोलू बूथ पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है। दस बजे तक एक भी मतदाता मतदान के लिए नही पहुंचा। लगभग 900 मतदाताओं वाले साइपोलू के ग्रामीण मुनस्यारी मिलम और बुई पातू सड़क से जोड़ने की मांग कर रहे है। चुनाव बहिष्कार की चेतावनी भी दी थी। ग्राम प्रधान राम सिंह नेगी व क्षेत्र पंचायत सदस्य रणजीत राम ने बताया कि ग्रामीणों की मांग शासन-प्रशासन द्वारा दरकिनार की गई।जिसे लेकर ग्रामीण मतदान बहिष्कार कर रहे है।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: सुबह नौ बजे तक उत्तराखंड में 10. 54 प्रतिशत मतदान
प्रदेश में सुबह नौ बजे तक 10. 54 प्रतिशत मतदान हुआ।
- नैनीताल- यू एस नगर में सुबह नौ बजे तक 9.83 % मतदान
- हरिद्वार में सुबह नौ बजे तक 12.49% मतदान
- अल्मोड़ा में सुबह नौ बजे तक 10.13% मतदान
- गढ़वाल में सुबह नौ बजे तक 9.46% मतदान
- टिहरी में सुबह नौ बजे तक 10.25% मतदान
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: मुख्यमंत्री ने की "पहले मतदान, फिर जलपान " की अपील
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की जनता से पहले मतदान फिर जलपान की अपील की। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के सभी सम्मानित मतदाताओं से विनम्र निवेदन करता हूं कि आज लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का सदुपयोग कर देश की विकास यात्रा को जारी रखने हेतु सक्षम सरकार चुनने में अपना योगदान दें।आपका एक वोट बहुमूल्य है।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: देहरादून में सुबह नौ बजे तक मतदान प्रतिशत
विधानसभा वार प्रतिशत में मतदान
- विकासनगर -13.75
- सहसपुर-14.51
- धर्मपुर- 11.47
- रायपुर - 12.74
- राजपुर - 9
- कैंट - 11.34
- मसूरी - 11.82
- डोईवाला - 13.29
- ऋषिकेश-11.05
- चकराता- 11.89
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: शिवानी ने पहले डाला वोट फिर विदा हुई ससुराल
पथरी थाना क्षेत्र के धनपुरा निवासी शिवानी की शादी बीती रात हुई। विदाई से पहले शिवानी आज सुबह पहले अपने पति के साथ वोट डालने पहुंची उसके बाद ससुराल गई।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: मुख्यमंत्री धामी ने परिवार संग डाला वोट
खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवार संग मतदान किया। इसके बाद ही जलपान किया।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: रुड़की के आदर्श नगर स्थित बूथ नंबर-109 में एक भी वोट नहीं पड़ा
रुड़की के आदर्श नगर स्थित ग्रीनवे स्कूल में बूथ नंबर-109 में अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा है। यहां ईवीएम मशीन खराब हो गई है। अभी तक तीन मशीन बदल ली गई है।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: सुबह नौ बजे तक देहरादून जिले में 12.17 प्रतिशत मतदान
देहरादून : सुबह 9 बजे तक देहरादून जिले में 12.17 प्रतिशत मतदान हुआ है।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: खटीमा में मतदान के लिए पहुंचे सीएम धामी, लाइन में लगे
खटीमा: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने माता बिशना देवी व पत्नी गीता धामी के साथ नगला तराई स्थित मतदान केंद्र में मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे हैं। मतदान के लिए वह लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: देहरादून के मेयर ने किया मतदान
देहरादून: जीआइसी डोभालवाला मतदान केंद्र में निवर्तमान महापौर सुनील उनियाल गामा ने वोट डाला।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: उत्तराखंड के राज्यपाल ने किया मतदान
देहरादून: बलिदानी मेख बहादुर केंट स्कूल में बनाए गए मॉडल मतदान केंद्र में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट सेनि जनरल गुरमीत सिंह और उनकी पत्नी प्रथम महिला गुरमीत कौर ने मतदान किया।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: देवलचौड़ में मतदान टीम पर भड़के लोग
हल्द्वानी: देवलचौड़ स्थित सरकारी स्कूल में बने मतदान केंद्र के बूथ संख्या एक के बाहर कड़ी धूप में खड़े मतदाता भड़क गए। जिसके बाद उन्होंने मतदान कार्मिकों संग सुरक्षाकर्मियों से भी नाराजगी जताई। कहा कि इस मतदान केंद्र के अन्य बूथ पर लाइन जल्दी खत्म हो रही है। जबकि कक्ष नम्बर एक मतदान बहुत धीमा है।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: देहरादून के श्री गुरु राम राय लक्ष्मण विद्यालय में भीड़
देहरादून के पथरी बाग स्थित श्री गुरु राम राय लक्ष्मण विद्यालय में मतदान के लिए भीड़ उमड़ रही है। लोग कतार लगाकर बारी का इंतजार कर रहे हैं।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: रुड़की और भगवानपुर के पोलिंग बूथ पर लंबी लाइन
रुड़की और भगवानपुर क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर सुबह से लंबी लाइन लगी है।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: दुल्हन ने डाला वोट
पौड़ी में विकासखंड कोट के राजकीय प्राथमिक विद्यालय रणाकोट में दुल्हन द्वारा वोट दिया गया।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: हरिद्वार सीट भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डाला वोट
देहरादून के डीएवी पब्लिक स्कूल के मतदान केंद्र में हरिद्वार सीट से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, उनकी पत्नी और बेटी ने मतदान किया।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: रुद्रप्रयाग में शुरू हुआ मतदान
रुद्रप्रयाग जनपद की दोनों विधानसभाओं में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शांति पूर्ण ढंग से शुरू हो गई है।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: विधायक किशोर उपाध्याय ने किया मतदान
टिहरी जिले के 963 बूथ पर मतदान शुरू। विधायक किशोर उपाध्याय ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पाली-चडियारा मतदान केन्द्र पर मतदान किया।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: विधायक किशोर उपाध्याय ने किया मतदान
टिहरी जिले के 963 बूथ पर मतदान शुरू। विधायक किशोर उपाध्याय ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पाली-चडियारा मतदान केन्द्र पर मतदान किया।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: उत्तराखंड के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ गंगोत्री में भी मतदान शुरू
जनपद उत्तरकाशी में मतदान शुरू हो गया है । सीमांत क्षेत्र हर्षल धारली में भी मतदान शुरू हुआ। उत्तराखंड के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ गंगोत्री में भी मतदान शुरू हो गया है। मतदान करने के लिए साधु संत पहुंचने शुरू हो गए हैं।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: नैनीताल-ऊधम सिंह नगर सीट पर शुरू हुआ मतदान
नैनीताल-ऊधम सिंह नगर सीट पर 20,15754 मतदाता हैं। इसमें 10, 47118 पुरुष और 9,68636 महिला मतदाता हैं। वोटिंग शुरू हो चुकी है। शुरुआत से ही मतदान केंद्रों पर जबरदस्त जोश दिख रहा है। 14 विधानसभा सीटों वाले इस सीट पर दो जिले हैं। 2328 बूथ बनाए गए हैं।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: आधे घंटे तक खराब रही ईवीएम
हल्द्वानी महिला महाविद्यालय में कक्षा नंबर दो की ईवीएम आधे घंटे तक खराब रही उसके बाद निर्वाचन कर्मियों ने दूसरी ईवीएम मंगवा कर मतदान शुरू करवाया।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: कुछ जगह ईवीएम खराब शुरू होने की सूचना
उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर मतदान चल रहा है। इन पांच सीटों पर 55 उम्मीदवार मैदान में हैं। देहरादून के बंजारावाला, कारगी और मसूरी स्थित बूथ में ईवीएम खराब होने की शिकायत मिली है। मानव भारती स्कूल में वीवीपैट में मॉक पोल में खराबी आने से यहां मतदान शुरू होने में कुछ विलंब हुआ है।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: कुछ जगह ईवीएम खराब शुरू होने की सूचना
उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर मतदान चल रहा है। इन पांच सीटों पर 55 उम्मीदवार मैदान में हैं। देहरादून के बंजारावाला, कारगी और मसूरी स्थित बूथ में ईवीएम खराब होने की शिकायत मिली है। मानव भारती स्कूल में वीवीपैट में मॉक पोल में खराबी आने से यहां मतदान शुरू होने में कुछ विलंब हुआ है।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: मॉडल मतदान केंद्र में देहरादून डीएम ने किया मतदान
देहरादून जिले के विकास नगर के नन्ही दुनिया मतदान केंद्र पर भीड़ लगी। देहरादून में राजपुर रोड स्थित जीआरडी अकैडमी में बनाए गए मॉडल मतदान केंद्र का जिला निर्वाचन अधिकारी- जिला अधिकारी सोनिका द्वारा निरीक्षण किया गया और उसके बाद उन्होंने मतदान किया।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: मतदाताओं के लिए अलग-अलग रंगों से सजाए गए पोलिंग बूथ
देहरादून में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं के लिए 1,880 पोलिंग बूथ सज गए हैं। अब मतदाताओं को वहां पहुंच कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोट डालना है। तीन अलग-अलग श्रेणियों में बूथ को बांट कर सजाया गया है। इसके अलावा हर जगह आदर्श बूथ भी मौजूद हैं। जनपद में आदर्श सखी बूथ, यूनिक पोलिंग बूथ, माडल बूथ सहित हर जगह पर आदर्श बूथ अलग-अलग रंगों से सजाए गए हैं।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: सुबह सात बजे से मतदान शुरू
लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में शुक्रवार को उत्तराखंड की पांचों सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। करीब 83 लाख मतदाता 55 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद करेंगे। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। इसके बाद चार जून को मतगणना होगी।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप
भाजपा ने प्रदेश कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी के विरुद्ध आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है। पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के प्रांतीय सह संयोजक पुरुषोत्तम दत्त कंडवाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से यह शिकायत की है। इसमें कहा गया है कि कांग्रेस नेता दसौनी ने इंटरनेट मीडिया में मुख्यमंत्री की फोटो सहित पोस्ट प्रसारित की है, जो कि असत्य, आपत्तिजनक और भ्रामक है। इस भ्रामक पोस्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री और भाजपा की छवि को धूमिल करने के साथ ही निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित करने का भी प्रयास किया गया है। आयोग से आग्रह किया गया है कि इस मामले में विधि सम्मत कार्यवाही की जाए।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: मतदान के लिए कोटद्वार पहुंची अभिनेत्री उर्वशी रौतेला
बालीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला शुक्रवार को कोटद्वार में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी। गुरुवार को उर्वशी ने कोटद्वार के निंबूचौड़ में दिव्यांग बच्चों को उपहार व अन्य सामग्री वितरित की।गुरुवार को कोटद्वार पहुंची उर्वशी रौतेला ने अपनी माता मीरा रौतेला व पिता मनवर सिंह रौतेला के साथ श्री सिद्धबली मंदिर में पहुंच सिद्ध बाबा के दर्शन किए। इसके बाद वे दिया दिव्यांग संस्था निंबूचौड़ पहुंची और दिव्यांग बच्चों को उपहार दिए। उन्होंने अपनी ओर से संस्था को पेयजल आपूर्ति, सौर ऊर्जा, क्रीड़ा सामग्री सहित अनेक प्रकार की मदद देने का आश्वासन दिया। उन्होंने संस्था के निराश्रित दिव्यांग बच्चों की सेवा के लिए संस्था संचालकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मानव सेवा सर्वोपरि है। ऐसे समय मे जब लोग अपने ही बच्चों के लिए थोड़ा सा भी समय नहीं निकल पा रहे हैं, संस्था की संचालिका कविता मलासी व रोशनी कुकरेती मिलकर बेहद कम संसाधनों से संघर्ष करते हुए जरूरतमंद दिव्यांग बच्चों की निरंतर सेवा कर रही हैं। उर्वशी शुक्रवार को मतदान करने के बाद मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: चमोली के 303 मतदेय स्थलों में से 271 बूथ पर वेबकास्टिंग शुरू
जनपद चमोली की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के 303 मतदेय स्थलों में से 271 बूथ पर वेबकास्टिंग शुरू हो गई है। 31 बूथों पर रिकार्डिंग हो रही है।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: मतदान स्थल पर पुलिस तैनात
दून वैली जूनियर हाई स्कूल नेमी रोड मतदान स्थल पर पुलिस तैनात है। आपदा कंट्रोल रूम में कर्मचारी तैनात हैं, लेकिन अभी कोई ईवीएम संबंधित सूचना नहीं मिली। अभी माक पोल भी शुरू नहीं हुआ है।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: पांचों सीटों की दून से मानीटरिंग करेगी भाजपा
लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को होने वाले मतदान के दृष्टिगत भाजपा ने अपनी सांगठनिक तैयारियों को शनिवार को अंतिम रूप दिया। इसमें बूथ पर ध्यान केंद्रित किया गया है। मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत पार्टी के शक्ति केंद्र से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता सुबह चार बजे से ही सक्रिय हो जाएंगे। इसके साथ ही भाजपा ने देहरादून स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया है, जहां पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की छह सदस्यीय टीम मतदान संपन्न होने तक बैठेगी। कंट्रोल रूम से सभी लोकसभा क्षेत्रों की मानीटरिंग की जाएगी।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: पांचों सीटों की दून से मानीटरिंग करेगी भाजपा
लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को होने वाले मतदान के दृष्टिगत भाजपा ने अपनी सांगठनिक तैयारियों को शनिवार को अंतिम रूप दिया। इसमें बूथ पर ध्यान केंद्रित किया गया है। मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत पार्टी के शक्ति केंद्र से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता सुबह चार बजे से ही सक्रिय हो जाएंगे। इसके साथ ही भाजपा ने देहरादून स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया है, जहां पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की छह सदस्यीय टीम मतदान संपन्न होने तक बैठेगी। कंट्रोल रूम से सभी लोकसभा क्षेत्रों की मानीटरिंग की जाएगी।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: चार जून को होगी मतगणना
शुक्रवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू होगा। शाम पांच बजे तक मतदान केंद्र में पहुंचने वालों को मतदान का मौका दिया जाएगा। डाक मतपत्र मतगणना के दिन, यानी चार जून सुबह मतगणना शुरू होने तक स्वीकार किए जाएंगे। मतदान केंद्र के भीतर मोबाइल का इस्तेमाल प्रतिबंधित रहेगा।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: चार जून को होगी मतगणना
शुक्रवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू होगा। शाम पांच बजे तक मतदान केंद्र में पहुंचने वालों को मतदान का मौका दिया जाएगा। डाक मतपत्र मतगणना के दिन, यानी चार जून सुबह मतगणना शुरू होने तक स्वीकार किए जाएंगे। मतदान केंद्र के भीतर मोबाइल का इस्तेमाल प्रतिबंधित रहेगा।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: 83.37 लाख मतदाता करेंगे मतदान
लोकसभा के चुनावी संग्राम में उत्तराखंड की पांच सीटों पर राजनीतिक दलों और उनके प्रत्याशियों की हार-जीत का निर्धारण आज हो जाएगा। प्रदेश के 83.37 लाख मतदाता मतदान कर राष्ट्रीय राजनीति में राजनीतिक दलों और उनके प्रत्याशियों का भविष्य तय करने में भूमिका निभाएंगे। प्रदेश की पांच लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: ये चर्चित चेहरे मैदान में
उत्तराखंड में जो चर्चित प्रत्याशी मैदान में हैं, उनमें केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत शामिल हैं।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे मतदान
देहरादून। हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत डिफेंस कॉलोनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में स्थापित मतदान केंद्र में मतदान करेंगे।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज बूथ नंबर 56 पर करेंगे मतदान
पौड़ी। Uttarakhand Election 2024 Voting Live: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज कल 19 अप्रैल को अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल (पौड़ी), स्थित सेडियाखाल के प्राथमिक विद्यालय में बूथ नंबर 56 पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Voting: उधम सिंह नगर में मतदान करेंगे सीएम धामी
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 19 अप्रैल को नगरा तराई मतदान केंद्र खटीमा, जिला उधम सिंह नगर में लोकतंत्र के महापर्व पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: अनिल बलूनी यहां करेंगे मतदान
पौड़ी। Uttarakhand Election 2024 Voting Live: बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी कोट ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय खोला में बने बूथ में मतदान करेंगे।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: मतदान तक सील रहेंगी सीमाएं
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: 19 अप्रैल को मतदान के दिन उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स का सख्त पहरा रहेगा। मतदान प्रक्रिया संपन्न होने तक सीमाओं को पूरी तरह सीज किया जाएगा। साथ ही ड्रोन की मदद से सीमाओं के आसपास के क्षेत्र में नजर रखी जाएगी। व्यवस्थाएं बनी रहे इसके लिए अधिकारी व चुनाव आयोग की टीम भी लगातार सीमाओं पर गश्त करती रहेगी।
Lok Sabha Election 2024: आपात स्थिति में कर्मचारियों को लाने के लिए दो हेलिकॉप्टर तैनात
Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश व हिमाचल से लगी सीमाओं पर सीसी कैमरों से नजर रखी जा रही है और यहां सघन जांच भी शुरू कर दी गई है। आपात स्थिति में कर्मचारियों को लाने के लिए दो हेलिकॉप्टर तैनात किए गए हैं। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि राज्य को कुल 274 जोन व 1499 सेक्टर में बांटा गया है। 5892 केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है।
Uttarakhand Election 2024 Voting Live: 83,37914 मतदाता करेंगे मतदान
Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड के 83,37914 मतदाता पांच सीटों पर 55 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए एक लाख से अधिक कार्मिक, पुलिस व सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। वहीं ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी।