Move to Jagran APP

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: लोकतंत्र के महापर्व पर 83 लाख मतदाता देंगे आहुति, जानें चुनाव से जुड़ींं खास बातें

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। मतगणना चार जून को होगी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। शांति पूर्ण चुनाव कराने के उद्देश्य से प्रदेश में 45 हजार से अधिक सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएंगे।

By Vikas gusain Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sun, 17 Mar 2024 07:03 AM (IST)
Hero Image
Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: मुख्य राज्य निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी
राज्य ब्यूरो, देहरादून। Lok Sabha Election 2024 Date: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। मतगणना चार जून को होगी। उत्तराखंड में पांच सीटों के लिए होने वाले चुनाव में 83,21,207 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित होते ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी हो गई है। वहीं, प्रदेश में चुनाव पहले चरण में होने से राजनीति दलों ने भी राहत की सांस ली है।

आदर्श आचार संहिता प्रभावी

शनिवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। निर्वाचन आयोग का लक्ष्य इस वर्ष मतदान प्रतिशत को बढ़ाकर 75 प्रतिशत तक ले जाना है।

उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए इस वर्ष प्रदेश में 11729 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें सभी आवश्यक सुविधाएं जुटाई जा चुकी हैं। शांति पूर्ण चुनाव कराने के उद्देश्य से प्रदेश में 45 हजार से अधिक सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएंगे। इसके साथ ही केंद्र सरकार से भी 115 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र बल की मांग की गई है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 85 वर्ष से अधिक आयु और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान देने का विकल्प दिया जाएगा।

ये है चुनाव का कार्यक्रम

  • अधिसूचना जारी होने की तिथि - 20 मार्च
  • नामांकन की अंतिम तिथि - 27 मार्च
  • नामांकन पत्रों की जांच - 28 मार्च
  • नाम वापसी की तिथि - 30 मार्च
  • मतदान की तिथि - 19 अप्रैल
  • मतगणना की तिथि - चार जून

मतदाताओं पर एक नजर

  • पुरुष - 4308904
  • महिला - 401206
  • थर्ड जेंडर - 297
  • सर्विस मतदाता- 93357

मतदान का समय

  • सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक

प्रत्याशी के खर्च की सीमा

  • आयोग ने चुनाव में एक प्रत्याशी के खर्च की सीमा 95 लाख रुपये तय की है।

मतदान केंद्रों पर एक नजर

  • कुल मतदान केंद्र- 11729
  • सबसे अधिक पैदल दूरी - डुमक, बदरीनाथ, 20 किमी
  • सर्वाधिक ऊंचाई - सिंचाई भवन गंगोत्री पुरी - 10170 फीट
  • सबसे दूर - डांगूठा, चकराता - मुख्यालय से दूरी 250 किमी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।