Uttarakhand News : वृद्धजन व दिव्यांगों के लिए अच्छी खबर, रोडवेज के बाद अब निजी बसों में भी सीट होगी आरक्षित
Uttarakhand News अब रोडवेज बसों की तर्ज पर निजी और सिटी बसों में भी महिलाओं दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीटें आरक्षित होंगी। अभी तक केवल उत्तराखंड रोडवेज की बसों में सीटों के आरक्षण की सुविधा है।
By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Wed, 02 Nov 2022 07:57 AM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून : Uttarakhand News : अब रोडवेज बसों की तर्ज पर निजी और सिटी बसों में भी महिलाओं, दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीटें आरक्षित होंगी। इस बारे में प्रशासन ने परिवहन विभाग को पत्र भेजा था।
संभागीय परिवहन प्राधिकरण ने आदेश दिया है कि पहले चरण में सीटों के आरक्षण की सेवा बसों में शुरू कराई जाए, उसके बाद अन्य सार्वजनिक वाहनों में भी इसका अनुपालन कराया जाएगा।
अभी तक केवल रोडवेज बसों में सीटों के आरक्षण की सुविधा है। हालांकि, यह अलग बात है कि रोडवेज परिचालक यात्री को यह सुविधा उपलब्ध कराने में नाकाम रहते हैं। इधर, शहर के दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों की ओर से प्रशासन को पत्र भेज सिटी व निजी बसों में सीटें आरक्षित करने की मांग की।
केवल सिटी बसों में नहीं बल्कि सभी बसों में सुविधा होनी चाहिए
प्राधिकरण के अध्यक्ष सुशील कुमार ने सुनवाई के बाद फैसला दिया कि यह केवल सिटी बसों में नहीं बल्कि सभी बसों में सुविधा होनी चाहिए। निर्णय लिया गया कि 25 सीटर बस में दो सीटें जबकि 35 सीटर बस में चार सीटें दिव्यांगजन एवं वृद्धजन के लिए आरक्षित होंगी।
इसके बाद बसों की सीटिंग कैपेसिटी के हिसाब से ही आरक्षित सीटें बढ़ती जाएंगी। प्राधिकरण ने चेतावनी दी कि इसका अनुपालन कराने की जिम्मेदारी परिचालक की होगी। यदि निर्णय के अनुसार संबंधित श्रेणी के यात्री को सीट आरक्षण का लाभ नहीं दिया गया तो वाहन के परमिट के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
रोडवेज व निजी बसों में लगेंगे रोड सेफ्टी के स्टीकर
हाईकोर्ट के आदेश पर प्राधिकरण ने सभी रोडवेज व निजी बसों में रोड सेफ्टी पोस्टर या स्टीकर लगाने का फैसला किया है। इस दौरान आरटीओ ने बताया कि रोडवेज की अपनी नियमावली है, लेकिन प्राधिकरण के अध्यक्ष ने कहा कि सड़क सुरक्षा आमजन से जुड़ा विषय है और इसके लिए रोडवेज को छूट नहीं दी जा सकती।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।बुजुर्गों के लिए बसों में बनेंगे रैंप
प्राधिकरण ने बुजुर्गों के लिए सभी बसों में सीढिय़ों के पास रैंप बनाने का आदेश दिया है। परिवहन विभाग ने सिर्फ सिटी बसों को लेकर प्रस्ताव रखा था लेकिन सुनवाई होने के बाद प्राधिकरण ने इसे रोडवेज एवं अन्य सभी बसों पर लागू करने का आदेश दिया। रैंप से बुजुर्गों को बसों में चढऩे में आराम रहेगा। यदि स्थायी रैंप नहीं लग सकता तो लकड़ी का अस्थायी रैंप रखना होगा।विक्रम का स्टेज कैरिज फिर फंसा
विक्रम संचालकों की ठेका परमिट को स्टेज कैरिज परमिट मे बदलने की मांग इस बार भी अधूरी रह गई। विभाग ने बैठक में यह मामला रखा, लेकिन सिटी बस यूनियन के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने इसमें विरोध जताया। मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आठ सवारी क्षमता से कम वाहनों को स्टेज कैरिज परमिट नहीं मिल सकता है और यह मामला उच्च न्यायालय में लंबित भी है। इस पर प्राधिकरण ने स्टेज कैरिज के परमिट का मामला स्थगित कर दिया।ई-रिक्शा चालकों का होगा सत्यापन
शहरों में ई-रिक्शा के कारण बिगड़ रही यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत प्राधिकरण ने ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन कराने का निर्णय लिया। दरअसल, नीति के अनुसार ई-रिक्शा का चालन वही व्यक्ति कर सकता है, जिसके नाम पर परमिट हो, लेकिन कोई इसका पालन नहीं कर रहा। अकेले दून में ही हजारों की संख्या में अवैध ई-रिक्शा का संचालन हो रहा।दून शहर में इन 18 मार्गों पर होगा बीएस-6 पेट्रोल, इलेक्ट्रिक व सीएनजी यात्री वाहनों का संचालन
- निरंजनपुर सब्जी मंडी-लालपुल-महंत इंद्रेश अस्पताल-कारगी चौक-सरस्वती विहार-अजबपुरकलां-धर्मपुर-पुलिस लाइन-रेलवे स्टेशन मार्ग।
- आइएसबीटी-मोथरोवाला-दूधली मार्ग।
- परेड ग्राउंड-लाडपुर-जोगीवाला-रिस्पनासे आइएसबीटी।
- जोगीवाला-बद्रीपुर-नवादा-डिफेंस कालोनी-रिस्पना-आराघर-सीएमआई अस्पताल-प्रिंस चौक-तहसील चौक-दर्शनलाल चौक-परेड ग्राउंड।
- एस्लेहाल-दिलाराम चौक-हाथीबड़कला-विजय कालोनी-सर्किट हाउस-बीजापुर गेस्ट हाउस-मिलिट्री अस्पताल-डाकरा-गढ़ीकैंट-टपकेश्वर।
- ग्रेट वैल्यू होटल-दिलाराम बाजार होते हुए मयूर आटो-सालावाला-हाथीबड़कला-सर्किट हाउस-सप्लाई डिपो-अनारवाला-जोहड़ी गांव-भगवंतपुर मोड-मसूरी मोड-मालसी-मसूरी डायवर्जन।
- परेड ग्राउंड-रायपुर-मालदेवता मार्ग।
- परेड ग्राउंड-सर्वे चौक-ईसी रोड-नैनी बेकरी-यूकेलिप्टिस मोड-दिलाराम-ग्रेट वैल्यू तिराहा-साकेत विहार-कंडोली-बाला सुंदरी मंदिर कैनाल रोड-धोरण मोड-राजपुर रोड एन्क्लेव-आइटी पार्क-राजेश्वर नगर-गुजराड़ा-तिब्बती कालोनी-मसूरी बाईपास-परिवहन आयुक्त कार्यालय-कुल्हान मार्ग।
- परेड ग्राउंड-दून अस्पताल-एमकेपी कालेज-सीएमआई अस्पताल-आराघर-धर्मपुर-माता मंदिर-सरस्वती विहार चौक-बाईपास-बंगाली कोठी-सचिवालय न्यू कालोनी-दून विश्वविद्यालय-मोथरोवाला चौक मार्ग।
- कुठालगेट-एस्लेहाल मार्ग वाया मालसी डियर पार्क।
- घंटाघर-सीमाद्वार-मेहंूवाला-तेलपुर चौक मार्ग।
- प्रेमनगर-ठाकुरपुर मोड-महेंद्र चौक-उम्मेदपुर-परवल-शिमला बाईपास।
- प्रेमनगर-चंद्रबनी चौक वाया पंडितवाड़ी-बल्लीवाला चौक-सब्जी मंडी-आइटीआई-शिमला बाइपास चौक-आइएसबीटी।
- प्रेमनगर-रेलवे स्टेशन वाया बल्लीवाला चौक-सहारनपुर चौक।
- प्रेमनगर-घंटाघर वाया बल्लूपुर चौक-किशननगर चौक-कनाट प्लेस।
- परेड ग्राउंड-प्रिंस चौक-सहारनपुर मार्ग-आइएसबीटी-क्लेमेनटाउन।
- आइएसबीटी-पेलियो-नयागांव।
- बाजावाला-मसंदावाला-कौलागढ़-ओएनजीसी-राजेंद्रनगर-किशननगर-बिंदाल पुल-कनाट प्लेस-घंटाघर-परेड ग्राउंड।
टिहरी-उत्तरकाशी में आठ नए मार्ग
प्राधिकरण ने टिहरी व उत्तरकाशी जिले में आठ नए मार्गों पर सार्वजनिक यात्री वाहनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। इन मार्गों पर बसों के साथ ही छोटे वाहनों का भी संचालन होगा। यह हैं नए मार्ग। टिहरी जनपद-
घुत्तु (देवलंग) से गंगी मोटर मार्ग
- घुत्तु-गवाणा-तल्ला मोटर मार्ग
- सुरेठी बैंड से मेंडु सिंदवाल गांव मार्ग
- खरसाडी-जीवाणु मोटर मार्ग
- नटीण हैलीपेड मोटर मार्ग
- नागुरी सिंगोट-पाव मोटर मार्ग नागुरी-मांगलीसेरा-कुंसी-बरसाली मोटर मार्ग नागुरी-सिंगोट मोटर मार्ग
- राजाजी नेशनल पार्क में जिप्सी के नए परमिट को मंजूरी। नई नीति के जरिये दिए जाएंगे परमिट।
- स्टेज कैरिज वाहनों के नए परमिट जारी करने के लिए पहले आओ पहले पाओ की नीति खत्म। लाटरी के जरिए निकाले जाएंगे परमिट।
- जिन मार्गों पर परमिट खाली पड़े हुए हैं, वहां लाटरी के जरिए दिए जाएंगे परमिट।