Move to Jagran APP

Uttarakhand News: नितिन गडकरी से मिले सीएम धामी, मसूरी टनल का काम उत्तराखंड लोनिवि को देने का किया अनुरोध

Uttarakhand Newsमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके समक्ष राज्य व राष्ट्रीय मार्गों के निर्माण के संबंध में चर्चा की।

By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Tue, 07 Mar 2023 07:28 AM (IST)
Hero Image
Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की।
राज्य ब्यूरो, देहरादून: Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सामरिक महत्व एवं पर्यटकों के आवागमन के लिए उपयोगी काठगोदाम-भीमताल-धानाचूली-मोरनोला-खेतीखान-लोहाघाट-पंचेश्वर मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में अधिसूचित करने का अनुरोध किया।

उन्होंने उत्तराखंड के छह राजमार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग की सैद्धांतिक सहमति मिलने के बाद इनकी स्वीकृति प्रदान करने और मसूरी टनल का कार्य उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग को देने का आग्रह भी किया। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा भेजे गए सड़क निर्माण से संबंधित प्रस्तावों को यथाशीघ्र मंजूरी दी जाएगी।

राज्य व राष्ट्रीय मार्गों के निर्माण के संबंध में चर्चा की

सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी जिले के व्यासी स्थित एक होटल में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की। केंद्रीय मंत्री यहां निजी यात्रा पर आए हुए हैं। इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके समक्ष राज्य व राष्ट्रीय मार्गों के निर्माण के संबंध में चर्चा की।

उन्होंने केंद्रीय मंत्री को बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने छह राज्य राजमार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में घोषित करने की सैद्धांतिक सहमति दी गई थी। इनमें खैरना-रानीखेत, बुआखाल-देवप्रयाग, देवप्रयाग-गजा-खाड़ी, पांडुखाल-नागचुलाखाल-बैजरो, बिहारीगढ़-रोशनाबाद व लक्ष्मणझूला-दुगड्डा-मोहन-रानीखेत मार्ग शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने इन मार्गों को जल्द अधिसूचित करने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मसूरी की महत्वपूर्ण दो हजार करोड़ की लागत से बनने वाली टू-लेन टनल योजना में एनएचएआइ को कार्यदायी संस्था बनाया गया है। इस योजना के प्रथम चरण के सभी कार्य लोनिवि द्वारा किए जा रहे हैं। ऐसे में मसूरी टनल का कार्य भी लोक निर्माण विभाग को आवंटित किया जाए।

उन्होंने केंद्र सरकार के स्तर पर विचाराधीन देहरादून रिंग रोड के कार्य को शीघ्र स्वीकृति देने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने केद्रीय मंत्री से आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त मार्गों को सुचारू करने के लिए 12.95 करोड़ का भुगतान करने संबंधी प्रस्ताव को भी स्वीकृति देने का अनुरोध किया।

मनसा देवी में फ्लाईओवर को केंद्रीय मंत्री की सैद्धांतिक सहमति

पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियल निशंक ने ऋषिकेश दौरे पर आए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष श्यामपुर (ऋषिकेश) में फ्लाईओवर निर्माण का मुद्दा उठाया।

साथ ही गुमानीवाला के मनसा देवी क्षेत्र में फ्लाईओवर निर्माण का आग्रह किया, जिससे क्षेत्रवासियों को जाम की समस्या से निजात मिल सके। इन दोनों परियोजनाओं पर केंद्रीय मंत्री ने सैद्धांतिक सहमति प्रदान की। इसके अलावा सांसद ने देहरादून में आइएसबीटी फ्लाईओवर के डाट काली मंदिर तक विस्तारीकरण किए जाने की मांग रखी।

चार दिवसीय प्रवास पर उत्तराखंड आए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ऋषिकेश में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होटल आनंद काशी में ठहरे हुए हैं। यहां सोमवार को हरिद्वार सांसद निशंक ने केंद्रीय मंत्री से शिष्टाचार भेंट की और अपने लोकसभा क्षेत्र की विकास योजनाओं के साथ विभिन्न समस्याओं व समसामयिक विषयों पर चर्चा की। इस दौरान हरिद्वार सांसद ने केंद्रीय मंत्री से हरिद्वार जिले में डालूवाला-लालवाला-धनौरी मार्ग पर रिठौरा ग्रांट के पास रतमऊ नदी पर पुल निर्माण का आग्रह किया।

साथ ही भारत माला प्रोजेक्ट के तहत लिंक रोड पर मानकपुर-आदमपुर इंटरचेंज के लिए निवेदन किया। निशंक ने कहा कि इससे लाखों लोग लाभांवित होंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने मंगलौर ओवरब्रिज से रुड़की रेलवे ओवरब्रिज तक और रामपुर चुंगी रुड़की से सालियर हाईवे तक मोटर मार्ग का चौड़ीकरण कर डबल लेन कराने का आग्रह किया। इस अवसर पर सांसद निशंक ने केंद्रीय मंत्री को थानो स्थित लेखक गांव आने का निमंत्रण दिया और उन्हें अपनी नवीनतम कृतियां भेंट कीं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।