Move to Jagran APP

Uttarakhand News: नए प्रारूप पर बनाई जाएगी सभी विभागों की वेबसाइट, जारी किए गए नए निर्देश

उत्तराखंड के सभी सरकारी विभागों और निदेशालयों की वेबसाइट्स अब नए प्रारूप में बनाई जाएंगी। इससे डाटा सुरक्षा बढ़ेगी और साइबर हमलों से बचाव होगा। पहले चरण में 100 विभागों की वेबसाइट्स को नए सिरे से तैयार किया जाएगा। साथ ही विभागों को ई-मार्केटप्लेस से ही खरीदारी करने के निर्देश दिए गए हैं। एनआइसी के सहयोग से सभी विभाग इस कार्य को करेंगे।

By Vikas gusain Edited By: Abhishek Pandey Updated: Tue, 19 Nov 2024 08:50 AM (IST)
Hero Image
नए प्रारूप पर बनाई जाएगी सभी विभागों की वेबसाइट, जारी किए गए नए निर्देश
राज्य ब्यूरो, देहरादून। राज्य के सभी सरकारी विभागों व निदेशालयों की वेबसाइट अब नए प्रारूप पर बनाई जाएगी। सभी विभागों को इसके लिए नेशनल इन्फारमेटिक्स सेंटर (एनआइसी) का सहयोग लेना होगा। इससे लाभ यह होगा कि विभागों द्वारा सुरक्षित किया जा रहा डाटा केंद्र स्तर पर भी सुरक्षित हो जाएगा।

पहले चरण में कुल 100 सरकारी विभाग व उनके निदेशालयों की वेबसाइट नए प्रारूप पर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने सभी विभागों को पूर्व में जारी शासनादेश के अनुसार ई-मार्केट प्लेस से ही इनकी खरीदारी सुनिश्चित करने को कहा है।

स्टेट डाटा सेंटर पर अक्टूबर में हुए साइबर हमले के बाद से ही सूचना प्रौद्योगिकी विभाग साइबर सुरक्षा को लेकर लगातार नए कदम उठा रहा है। साइबर हमले के दौरान जब सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने सभी विभागों से मिलने वाले ऑनलाइन डाटा और विभागीय व्यवस्थाओं का अध्ययन किया तो इसमें काफी खामियां पाई गईं।

यह देखा गया कि कई विभागों की एक से अधिक वेबसाइट बनी हुई हैं। इनमें से कुछ चल रही हैं तो कुछ अपडेट नहीं हुई हैं। यहां तक कि ये अलग-अलग फर्मों से बनवाई गई हैं। इसी प्रकार विभागों में सरकारी कंप्यूटरों पर इंटरनेट मीडिया का काफी उपयोग किया जा रहा है। अधिकांश विभागों में साफ्टवेयर भी आउटडेटेड हैं। इसे देखते हुए अब सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने सभी विभागों को नए प्रारूप पर सभी सरकारी विभागों व उनके निदेशालयों की वेबसाइट बनाने का निर्णय लिया है। एनआइसी के सहयोग से सभी विभाग इस कार्य को करेंगे।

सचिव सूचना प्रौद्योगिकी नितेश झा ने बताया कि सभी विभागों को इस आशय का पत्र जारी कर दिया गया है। इसमें वेबसाइट के नियमित निरीक्षण और सुरक्षा की जिम्मेदारी एनआइसी की रहेगी। संबंधित विभागों को इसमें समय-समय पर होने वाले बदलावों के विषय में डाटा फीड करना होगा।

आंदोलनकारी आश्रितों का जल्द जारी होगा प्रमाण पत्र

राज्य आंदोलनकारियों के आश्रितों को प्रमाण पत्र जारी करने के लिए जल्द ही गृह विभाग आदेश जारी कर देगा। कार्मिक विभाग द्वारा दिए गए मंतव्य के बाद गृह विभाग इस दिशा में कदम उठा रहा है। प्रमाण पत्र जारी होने से आंदोलनकारी आश्रित विभिन्न सरकारी सेवाओं में आंदोलनकारी आरक्षण का लाभ हासिल कर सकेंगे।

प्रदेश में राज्य आंदोलनकारी व उनके आश्रितों को सरकारी सेवाओं में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने की व्यवस्था की गई है। शासनादेश जारी हुए दो माह से अधिक समय बीतने के बाद भी आंदोलनकारियों के आश्रितों को प्रमाण पत्र जारी करने संबंधी आदेश जारी नहीं हो पाए थे।

दरअसल, पहले यह प्रकरण कार्मिक विभाग को भेजा गया। कार्मिक विभाग ने इसका अध्ययन कर स्पष्ट किया कि आंदोलनकारी गृह विभाग का विषय है ऐसे में प्रमाण पत्र भी वही निर्गत करेगा। इस संबंध में भाजपा नेता रविंद्र जुगरान ने सचिव शैलेश बगौली से भी मुलाकात की। सचिव गृह शैलेश बगौली ने बताया कि विभाग का प्रयास इसी सप्ताह इसका शासनादेश जारी करने का है।

इसे भी पढ़ें: अखाड़ा परिषद और मेला प्रशासन में खत्म हुई रार, प्रशासन ने बढ़ाई 10 फीट जमीन, 10 अखाड़ों को भूमि आवंटित

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।