Move to Jagran APP

Uttarakhand News: सात अक्टूबर को अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस कार्यक्रम में पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह

Dehradun News सात अक्टूबर को एफआरआइ (FRI) में आयोजित पुलिस साइंस कांग्रेस में पहुंच रहे गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के कार्यक्रम को लेकर पुलिस विभाग (Police Department) ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। बीते गुरुवार को रिजर्व पुलिस लाइन में एसएसपी अजय सिंह (SSP Ajay Singh) ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ सुरक्षा प्रबंध की समीक्षा की।

By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Fri, 06 Oct 2023 08:56 AM (IST)
Hero Image
Home Minister Amit Shah: FRI में कल आयोजित पुलिस साइंस कांग्रेस कार्यक्रम में पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह
जागरण संवाददाता, देहरादून। Home Minister Amit Shah: सात अक्टूबर को एफआरआइ (FRI) में आयोजित पुलिस साइंस कांग्रेस में पहुंच रहे गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के कार्यक्रम को लेकर पुलिस विभाग (Police Department) ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

बीते गुरुवार को रिजर्व पुलिस लाइन में एसएसपी अजय सिंह (SSP Ajay Singh) ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ सुरक्षा प्रबंध की समीक्षा की। उन्होंने पुलिसकर्मियों को सजग एवं सतर्क रहकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए।

ड्यूटी के दौरान मोबाइल का नहीं किया जाएगा इस्तेमाल

एसएसपी (SSP) ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्तियों व उनके वाहनों को ही जाने की अनुमति दी जाए। ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न किया जाए और न ही बिना बताए अपने ड्यूटी प्वांइट को छोड़ा जाए। सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गृह मंत्री के कार्यक्रम स्थल व उसके आस-पास के क्षेत्र में ड्रोन का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

यह भी पढ़ें - Tungnath Temple के शिखर पर बैठे व्यक्ति का फोटो वायरल, थानाध्यक्ष ऊखीमठ ने किया खंडन; जानें तस्वीर का सच

इस दौरान रहे मौजूद

इस दौरान किसी को भी उक्त क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं होगी। अगर किसी ने ड्रोन के माध्यम से कार्यक्रम की कवरेज करनी है तो उसे पहले अनुमति लेनी पड़ेगी। इस दौरान एडीजी ला एंड आर्डर एपी अंशुमान, आइजी गढवाल रेंज करन सिंह नगन्याल, डीआइजी इंटेलिजेंस दलीप सिंह कुंवर भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - Haridwar Crime News: कनखल क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा को होटल ले जाकर सहपाठी ने किया दुष्कर्म, मुकदमा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।