Move to Jagran APP

Uttarakhand News: कैंची धाम का होगा सुंदरीकरण, बहुमंजिला पार्किंग भी बनेगी; मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

मानसखंड मंदिर माला मिशन में शामिल कुमाऊं क्षेत्र के प्रसिद्ध कैंचीधाम मंदिर परिसर का सुंदरीकरण तो होगा ही वहां मूलभूत सुविधाओं के विकास के साथ ही बहुमंजिला पार्किंग भी बनाई जाएगी। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मंगलवार को कैंचीधाम में 28.15 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों की व्यय वित्त समिति की बैठक में इसके निर्देश दिए।

By kedar dutt Edited By: Abhishek Pandey Updated: Tue, 20 Feb 2024 10:40 PM (IST)
Hero Image
कैंची धाम का होगा सुंदरीकरण, बहुमंजिला पार्किंग भी बनेगी; मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
राज्य ब्यूरो, देहरादून।  मानसखंड मंदिर माला मिशन में शामिल कुमाऊं क्षेत्र के प्रसिद्ध कैंचीधाम मंदिर परिसर का सुंदरीकरण तो होगा ही, वहां मूलभूत सुविधाओं के विकास के साथ ही बहुमंजिला पार्किंग भी बनाई जाएगी। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मंगलवार को कैंचीधाम में 28.15 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों की व्यय वित्त समिति की बैठक में इसके निर्देश दिए।

सचिवालय में हुई व्यय वित्त समिति की बैठक में मुख्य सचिव ने इस प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्हें बताया कि प्रस्तावित कार्यों के लिए फार कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से डीपीआर तैयार कराई गई।

मुख्य सचिव ने कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि प्रोजेक्ट में मंदिर परिसर के सुंदरीकरण, मूलभूत सुविधाओं के विकास तथा बहुमंजिला पार्किग निर्माण के साथ ही विजिटर सेंटर, वाहन चालकों के लिए प्रतीक्षा कक्ष, मंदिर परिसर में पूर्व में निर्मित पुल के अतिरिक्त एक और पैदल पुल निर्माण से संबंधित कार्य को भी सम्मिलित करने के निर्देश दिए। बैठक में सचिव सचिन कुर्वे, अपर सचिव सी रविशंकर समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें: IAS अधिकारी की फेसबुक आइडी हैक कर मांगे रुपये, अधिकारी ने कार्रवाई के लिए SSP को लिखा पत्र

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।