Uttarakhand News: लक्ष्मण झूला थाना पुलिस ने पकड़ी 120 लीटर कच्ची शराब, तस्कर मौके से फरार
Uttarakhand News लक्ष्मण झूला थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 120 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। हालांकि तस्कर मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने शराब को अपने कब्जे में ले लिया है।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Sat, 19 Feb 2022 01:11 PM (IST)
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। Uttarakhand News जनपद पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत लक्ष्मण झूला थाने की पुलिस ने चीला चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल को रोका। मौके से मोटरसाइकिल सवार दो लोग फरार हो गए। पुलिस ने बैग के भीतर रखी 120 लीटर कच्ची शराब बरामद की है।
शनिवार की दोपहर थानाध्यक्ष वीरेन्द्र चन्द्र रमोला के नेतृत्व में लक्ष्मणझूला पुलिस पिडकुल टावर बैंड चौकी चीला के पास वाहनों की जांच कर रही थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस बीच एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल जिसमें दो व्यक्ति सवार थे, जो पुलिस को देखकर भाग गये। वाहन में 120 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी।
इस मामले को लेकर आज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध थाना लक्ष्मणझूला पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है। जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है।
यह भी पढें- हरियाणा के युवक ने युवती को प्यार के जाल में फांसा, पिता के अंतिम संस्कार के नाम पर हड़पे 85 हजार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।