Uttarakhand News Live Updates: उत्तराखंड में आयुष्मान सभा की हुई शुरुआत, स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने वितरित किए कार्ड
Uttarakhand News Live Updates: आज गांधी जयंती के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया। अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को गांधी जयंती की शुभकामनाएं दी। वहीं महापुरुष लाल बहादुर शास्त्री को भी सीएम और राज्यपाल ने नमन किया। प्रदेश में सफाई अभियान भी आज चलाया जाएगा।
डिजिटल डेस्क, देहरादून। Uttarakhand News Live Updates...उत्तराखंड में मौसम बदलने लगा है। आज मानसून की विदाई के साथ ही बारिश का दौर समाप्त हो जाएगा। वहीं, लगातार हुई बारिश के बाद अब डेंगू का प्रकोप भी पहाड़ों पर देखने को मिल रहा है। लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है। उत्तराखंड की हर एक बड़ी खबर पढ़ें यहां...
Rishikesh: गंगा में डूबने से दिल्ली के युवक की मौत
ऋषिकेश। सप्ताहांत पर अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया जनक पुरी दिल्ली निवासी एक युवा गंगा में डूब गया। एसडीआरएफ की टीम ने युवक का शव बरामद कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह ने बताया कि शिवम सिंह (24 वर्ष) पुत्र मंजय सिंह निवासी मकान नंबर बी-137 जनक पुरी, दिल्ली अपने दो दोस्तों के साथ घूमने आया था।
पहाड़ियों के खिलाफ फेसबुक पर डाली आपत्तिजनक पोस्ट, मुकदमा दर्ज
देहरादून। पहाड़ियों को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोपित कुलदीप शर्मा के विरुद्ध नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है। राष्ट्रीय रीजनल पार्टी के नेता शिव प्रसाद सेमवाल और बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता मनमोहन कंडवाल ने एक व्यक्ति के विरुद्ध शिकायत दी है। आरोप है कि व्यक्ति ने फेसबुक पर पहाड़ी समुदाय के व्यक्तियों के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
Uttarakhand: स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने की आयुष्मान सभा की शुरुआत
देहरादून। स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने सोमवार को देहरादून के माजरा क्षेत्र में आयुष्मान सभा की शुरुआत की। कार्यक्रम में लाथार्थियों को आभा आईडी व आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। स्वास्थ्य विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी जनमानस को दी गई।साथ ही स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न रोगों की स्क्रीनिंग की गई व निश्शुल्क दवा वितरित की गई।
Uttarkashi : यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आई महिला तीर्थयात्री की मौत
उत्तरकाशी। यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आई एक महिला तीर्थ यात्री की भंगेली के पास तबीयत खराब हुई। स्वजन ने महिला तीर्थयात्री को जानकी चट्टी स्थित अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत्यु घोषित कर दिया। महिला तीर्थयात्री दीपा पत्नी अर्जुन सिंह निवासी शिवाजीनगर जोधपुर राजस्थान की है।
राज्यपाल ने दी राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि
देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने सोमवार को राजभवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर प्रार्थना सभा भी हुई। राजभवन में भातखंडे संगीत महाविद्यालय के कलाकारों ने गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तैने कहिए जे पीर पराई जानि रे, समेत कई भजन प्रस्तुत किए।
Vikasnagar: महिला ने युवक के खिलाफ दर्ज कराया न्यूड वीडियो वायरल करने पर मामला
विकास नगर। थाना सहसपुर में एक गांव की महिला ने देहरादून के एक व्यक्ति के खिलाफ उसकी न्यूड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने कहा कि देहरादून पिथूवाला निवासी अरुण ने उसकी न्यूड वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया। पुलिस ने आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Gauri Kund: गौरीकुंड हाईवे पर जगह-जगह लगा जाम, फंसे यात्री
रुद्रप्रयाग। यात्रियों की संख्या बढ़ने से गौरीकुंड हाईवे पर जगह-जगह यात्री जाम में फंसे हुए हैं। सुबह से ही हाईवे पर बांसवाड़ा, डोलियां देवी, सोनप्रयाग, रामपुर समेत कई स्थानों पर यात्री जाम में फंसे हुए हैं।
Rudraprayag: बीमार बंगाल की यात्री को पहुंचाया अस्पताल
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ पैदल मार्ग पर एक वृद्ध महिला यात्री की तबीयत अचानक खराब हो गई, सूचना पर महिला को आपदा प्रबंधन की टीम ने अस्पताल पहुंचाया। गौरीकुंड से आगे एक किलोमीटर पर एक महिला यात्री चलने मे असमर्थ थी, सूचना पर डीआरएफ टीम गौरीकुंड द्वारा उक्त स्थान पर पहुचकर वृद्ध महिला यात्री को गौरीकुंड अस्पताल तक पहुंचाया गया।
Gandhi Jayanti 2023: दोनों महापुरुषों को छात्रों ने दी श्रद्धांजलि
उत्तरकाशी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर उत्तरकाशी में विभिन्न स्कूली छात्रों ने प्रभात फेरी निकाली। विभिन्न कार्यालयों में पुष्पाजली अर्पित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Dengue in Uttarakhand: कोटद्वार में डेंगू के मामले हो रहे कम
कोटद्वार। कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र में मौसम में हो रहे परिवर्तन के साथ ही डेंगू भी काबू में आने लगा है। पूर्व में जहां प्रतिदिन डेंगू के 25 से अधिक मामले सामने आ रहे थे, वहीं आज इनकी तादाद घटकर 10 से 15 तक रह गई है। दरअसल क्षेत्र में आप सुबह-शाम ठंड बढ़ने लगी है हालांकि दिन के वक्त अभी भी उमस हो रही है। चिकित्सकों की माने तो ठंड बढ़ने के साथ ही डेंगू का मच्छर खत्म होगा।
अपर जिलाधिकारी ने दी महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि
चमोली। चमोली अपर जिलाधिकारी ने क्लेक्टेट परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी। उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके उनके दिखाए मार्ग पर चलने की शपथ ली।
Rampur Tiraha firing case: रामपुर तिराहा गोलीकांड की बरसी पर बलिदानियों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
देहरादून। मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा गोलीकांड की बरसी पर आज शहीद स्मारक पर बलिदानी आंदोलनकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे। उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राज्य आंदोलनकारी रामपुर तिराहा गोलीकांड को लेकर विचार रखेंगे।
इस दौरान श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया जाएगा। मंच के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने बताया कि लंबे समय के बाद भी राज्य आंदोलनकारियों को न्याय नहीं मिल पाया है। गोलीकांड के दोषियों को सख्त सजा दी जानी चाहिए।
Gandhi Jayanti 2023: कांग्रेस नेताओं ने दी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
देहरादून। आज दो अक्टूबर को 11 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के उपलक्ष्य में राजपुर रोड स्थित कांग्रेस भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। बापू को कांग्रेस नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष करन माहरा,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य आदि शामिल हुए। इसके बाद कांगेस की ओर से गांधी पार्क में पौधरोपण भी किया जाएगा। यह जानकारी महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी ने दी