Uttarakhand News Updates: मुख्यमंत्री धामी आज दून के परेड ग्रांउड में युवा महोत्सव का करेंगे उद्घाटन, उद्योगपतियों को किया गया आमंत्रित
Uttarakhand Latest News Updates: उत्तराखंड की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज से अपडेट रहने के लिए यहां जुड़े रहें। इस लाइव ब्लॉग में उत्तराखंड से जुड़ी राजनीतिक खबर, क्राइम समाचार, मौसम अपडेट समेत उत्तराखंड के सभी जिलों की अपडेट दी जाएगी। पढ़िए उत्तराखंड से जुड़े समाचारों का हर पल अपडेट-
सील की गई इमारत में चल रहा था काम, एमडीडीए ने कराया बंद
राज्य आंदोलनकारियों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण को लेकर बुलाई बैठक स्थगित
देहरादून। राज्य आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों के लिए राज्याधीन सेवाओं में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को लेकर गठित विधानसभा की प्रवर समिति की आज विधानसभा भवन के सभागार में बुलाई गई बैठक स्थगित कर दी गई। बैठक के लिए समिति के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक विनोद चमोली, मुन्ना सिंह चौहान व उमेश शर्मा काऊ मौजूद थे। संख्या बल के हिसाब से कोरम पूरा था, लेकिन विपक्ष के विधायक बैठक में नही पहुंच पाए।
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जताया आभार
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के सुझावों पर तेजी से अमल के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। बीते शनिवार को अपने व्यस्ततम कार्यक्रम के बीच केंद्रीय गृह मंत्री ने विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की थी।
सिंचाई विभाग कर्मचारी महासंघ की 21 सूत्रीय मांगों को लेकर शासन में बैठक आज
देहरादून। सिंचाई विभाग कर्मचारी महासंघ की 21 सूत्रीय मांगों को लेकर शासन में बैठक आज सुनिश्चित की गई है। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णा नंद नौटियाल ने बताया दो वर्षों से मांगों को लेकर कर्मचारी आंदोलनरत हैं। शासन को कई बार लिखित रूप से ज्ञापन भी भेजा गया लेकिन वार्ता को लेकर समय नही दिया गया। ऐसे में कर्मचारियों ने 17 अक्टूबर से आंदोलन की चेतावनी दी थी। जिसके बाद शासन स्तर पर बैठे अधिकारियों की नींद टूटी।
विकासखंड मुख्यालय पर पहुंचेंगे मिट्टी व चावल के कलश रुड़की
रुड़की। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत सोमवार को मिट्टी और चावल के कलश रुड़की विकासखंड मुख्यालय पर पहुंचेंगे। यहां पर सांसद रमेश पोखरियाल निशंक समेत तमाम पदाधिकारी कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
नैनीडांडा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम बेडहाट छोटा में कम हो रहा बाघ का आतंक
कोटद्वार। नैनीडांडा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम बेडहाट छोटा में बाघ का आतंक फिलहाल कम होता नजर नहीं आ रहा है। इस बीच बीती रात रिखणीखाल ब्लॉक के ग्राम झरत में बाघ द्वारा महिला को निवाला बनाए जाने की झूठी सूचना ने वन कर्मियों को दौड़ाए रखा। सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो की जांच की गई तो पता चला कि घटना जुलाई माह की है। उधर, ग्राम बेडहाट छोटा में बाघ कही नजर नहीं आया है।
युवाओं को प्रशिक्षित करने व रोजगार के लिए सरकार लगातार कर रही कोशिश- सीएम
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य के अप्रशिक्षित युवाओं को प्रशिक्षित करने और उनकी रोजगार परकता में बढ़ोतरी करने की सरकार लगातार कोशिश कर रही है। सरकार का उत्तराखंड कौशल विकास मिशन इसका सबसे बड़ा हब है। कौशल विकास मिशन का उद्देश्य राज्यके युवाओं को स्किलिंग, री-स्किलिंग एवं अप स्किलिंग के द्वारा राज्य के कौशल प्रिवेशन को अधिक सुदृढ़ व विस्तारित करना है। मुख्यमंत्री ने परेड ग्राउंड में आयोजित कौशल का उत्साह उत्तराखंड युवा महोत्सव को संबोधित किया।
रुड़की में सोलानी पार्क से एक युवक को तमंचे के साथ गया पकड़ा
रुड़की। सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने सोलानी पार्क से एक युवक को तमंचे के साथ पकड़ा है। जबकि अन्य युवक वहां से फरार हो गए। पकड़े गए आरोपित का नाम आदित्य निवासी मोहम्मदपुर कोतवाली रुड़की है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
नयार नदी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
सतपुली (पौड़ी)। नयार नदी में आज सुबह एक अज्ञान व्यक्ति का शव मिलने से हडकंप मच गया। मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की शिनाख्त ग्राम गौन्खेडा - रीठाखाल निवासी सुरेन्द्र गोस्वामी (55) के रूप में हुई। पूर्व सैनिक सुरेंद्र चार दिनों से घर से लापता थे।
पुरोला स्थित उप जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं लाचार
उत्तरकाशी। पुरोला स्थित उप जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं लाचार हैं। जिसके कारण ग्रामीणों को उप जिला अस्पताल में सुविधा नहीं मिल पा रही हैं और ग्रामीणों को देहरादून जाने को विवश होना पड़ रहा है। पुरोला के उप जिला अस्पताल में एक्स-रे मशीन भी खराब पड़ी हुई है। सफाई की लचर व्यवस्था है और पर्याप्त चिकित्सक भी अस्पताल में नहीं है।
उत्तरकाशी में मौसम साफ, गंगोत्री में इस बार 7.33 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
उत्तरकाशी। जिला मुख्यालय सहित गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में मौसम साफ है। चटख धूप खिली हुई है। गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारु है। जनपद में चारधाम यात्रा सुचारु रूप से संचालित हो रही है। इस बार गंगोत्री धाम में 7.33 लाख तीर्थयात्रियों ने दर्शन कर दिए हैं। जबकि यमुनोत्री धाम में 6 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन कर दिए हैं। गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में इस बार तीर्थयात्रियों की संख्या 15 लाख पहुंची। गत वर्ष 11 लाख पहुंची थी।
Dehradun: परेड ग्रांउड में युवा महोत्सव कौशल विकास एवं सेवायोजन का आयोजन
देहरादून। परेड ग्रांउड में आयोजित युवा महोत्सव कौशल विकास एवं सेवायोजन में सैकड़ों छात्र-छात्राएं स्कूल व कालेज से पहुंच रहे रहे हैं। आइटीआइ, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग कॉलेज, राजकीय बालिका व बालक इंटर कॉलेज से आ रहे हैं। कुछ देर बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। प्रदेशभर के अभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान(आइटीआइ) के युवाओं को तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास की जानकारी दी जाएगी। स्कूल व कॉलेज के छात्रों को कौशल विकास प्रशिक्षण की युवाओं को दी जाएगी।
विकासनगर के हरबर्टपुर बाजार में मोबाइल छीन कर भाग निकला बाइक सवार
विकासनगर। हरबर्टपुर बाजार में एक बाइक सवार एक किशोर का मोबाइल छीन कर फरार हो गया। एसएसपी ने मोबाइल लूट की घटना के त्वरित अनावरण हेतु थाना प्रभारी विकासनगर को निर्देश देते हुए टीमे गठित की। यशोदा पत्नी संजय खत्री नि0 बडकोट उत्तरकाशी हाल नि0 सहारनपुर रोड हरबर्टपुर विकासनगर ने तहरीर दी कि उसके पुत्र अंश हरबर्टपुर बाजार से मोबाइल फोन छीना गया है।
शंकरपुर हुकूमतपुर में एक व्यक्ति को कमरे में बंद कर पीटा, मामला दर्ज
विकासनगर। थाना सहसपुर अंतर्गत शंकरपुर हुकूमतपुर में एक व्यक्ति को कमरे में बंद कर पीटा गया। पीड़ित गुफरान निवासी गुर्जर बस्ती ने राशिद, बिलाल, फेमुदा, मीर हसन, आरिफ के खिलाफ बाइक रोककर कमरे में बंद कर लाठी डंडों से मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ बलवे का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
विकासनगर के कुंज ग्रांट में पिता-पुत्र पर मारपीट का मुकदमा दर्ज
विकासनगर। कोतवाली अंतर्गत कुंज ग्रांट में पिता पुत्र के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया है। आदिल निवासी कुंज ग्रांट ने कहा कि अयान और सुक्कड़ ने मिलकर उसके साथ मारपीट और गाली गलौज की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रुड़की के लंढौरा झबरेड़ा में प्लास्टिक कचरे को ईंधन के रूप जलाए जाने पर कार्रवाई की मांग
रुड़की। लंढौरा झबरेड़ा के बाद अब पुहाना के ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से शिकायत कर बताया कि गन्ना कोल्हू प्लास्टिक कचरे का इस्तेमाल कर रहे हैं। प्लास्टिक कचरा ईंधन के रूप में जलाया जा रहा है जिसकी वजह से लगातार प्रदूषण फैल रहा है। उन्होंने इस संबंध में कार्रवाई किए जाने की मांग की है।