Uttarakhand News Updates: कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद, बूथों को नए सिरे से करेगी मजबूत, आज मिला-जुला रहेगा मौसम
Uttarakhand Latest News Updates: उत्तराखंड की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज से अपडेट रहने के लिए यहां जुड़े रहें। इस लाइव ब्लॉग में उत्तराखंड से जुड़ी राजनीतिक खबर, क्राइम समाचार, मौसम अपडेट समेत उत्तराखंड के सभी जिलों की अपडेट दी जाएगी। पढ़िए उत्तराखंड से जुड़े समाचारों का हर पल अपडेट-
बसंत विहार में एक गैराज में लगी आग, काबू पाने का प्रयास जारी
देहरादून। बसंत विहार में एक गैराज में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर पुलिस और अग्निशमन विभाग, दो ओएनजीसी और एक अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी है। घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। देहरादून के बसंत विहार क्षेत्र में वाडिया इंस्टिट्यूट के पास यह घटना घटित हुई है।
ऋषिकेश में अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर प्रशासन की टीम ने किया औचक निरीक्षण
ऋषिकेश। ऋषिकेश नगर क्षेत्र में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक केंद्र में निष्प्रयोजित मशीन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा, तहसीलदार चमन सिंह और एसीएमओ डा. दिनेश चौहान के साथ विभाग की टीम देहरादून रोड स्थित एक अल्ट्रासाउंड केंद्र में पहुंची यहां। यहां रखी मशीन लंबे समय से प्रयोग में नहीं लाई जा रही थी मौके पर नष्ट कर दिया गया।
पुलिस की टीम ने रायवाला से 355 ग्राम चरस सहित हरियाणा निवासी एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
ऋषिकेश। रायवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस की टीम ने हरियाणा निवासी एक व्यक्ति को 355 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक मनोज रावत के अनुसार शुक्रवार की रात सूचना के आधार पर खांड गांव पुड़िया के समीप पुलिस की टीम ने सुंदर निवासी गोहाना सोनीपत हरियाणा को 355 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया। आरोपित को शनिवार के रोज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
हरिद्वार में अष्टधातु की साढे चार कुंतल की गणेश प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र
हरिद्वार। गणपति यात्रा संघ ने इस बार गंगा और नदियों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सकारात्मक पहल की है। श्रवणनाथ मठ में 35 वें वार्षिकोत्सव पर 4.5 कुंतल की गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है। जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। जो दगड़ु सेठ मन्नत गणपति के नाम से जानी जाती है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु रोजाना पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं।
गंगोत्री राजमार्ग बगड़धार में मलबा आने से बंद
फाइनेंस कंपनी संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा
ऋषिकेश। श्यामपुर क्षेत्र में एक फाइनेंस कंपनी के माध्यम से कई एजेंट ने अलग-अलग क्षेत्र के व्यक्तियों के खाता खोलने के नाम पर लाखों रुपया कंपनी में जमा करवा दिया। समय पर भुगतान न होने के कारण खातेदार और एजेंटों में विवाद बढ़ गया। इस मामले में एक व्यक्ति ने फाइनेंस कंपनी संचालक राजेंद्र सिंह बिष्ट निवासी अमित ग्राम श्यामपुर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।
देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में घर से लाखों के गहने व नकदी चोरी
देहरादून। पटेलनगर क्षेत्र में पड़ते चंद्र परिसर कालोनी में चोरों ने घर के ताले तोड़कर लाखों रुपये के गहने व नकदी चोरी कर ली। शिकायतकर्ता अजय तेशवर ने बताया कि 10 सितंबर को वह परिवार सहित अपने घर कनखल हरिद्वार गए थे। वापस देहरादून आकर देखा तो घर का सामान बिखरा पड़ा था और बेडरूम में रखी अलमारी से उनकी पत्नि के लाखों रुपये के गहने चोरी हो रखे थे।
हरिद्वार व आसपास क्षेत्र में हो रही झमाझम वर्षा
हरिद्वार। हरिद्वार और आसपास क्षेत्र में झमाझम वर्षा हो रही है। बीती शुक्रवार शाम भी हरिद्वार और आसपास क्षेत्र में झमाझम वर्षा हुई थी। इससे गर्मी और उमस से खासी राहत मिली है। हालांकि हाईवे और संपर्क मार्गों के क्षतिग्रस्त गड्ढे में पानी भरने से लोगों को आवागमन में भी असुविधा हो रही है।
राजकीय महाविद्यालय बड़कोट की रोवर रेंजर्स ईकाई के तीन दिवसीय प्रवेश परीक्षा शिविर का समापन
उत्तरकाशी। राजकीय महाविद्यालय बड़कोट की रोवर रेंजर्स ईकाई के तीन दिवसीय प्रवेश परीक्षा शिविर का समापन शुक्रवार की साम रंगारंग कार्यक्रमों के साथ नगरपालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में रोवर रेंजर्स को भारत स्काउट एवं गाइड के इतिहास, उसकी प्रासंगिकता एवं समृद्ध कार्यक्षेत्र से परिचित कराने का कार्य रोवर रेंजर्स ट्रेनर बीरेंद्र सिंह ने कराया। रोवर रेंजर्स को निपुण शिविर, राज्यपाल एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से संबंधित जानकारी दी गई।
बलिदानी हमीर पोखरियाल के घर के पास के कालोनियों में 100 स्ट्रीट लाइट देने की घोषणा
ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने गुमानीवाला में बलिदानी हमीर पोखरियाल के घर के समीप, भट्टोवाला रोड, नंदा देवी कॉलोनी तथा कुंजापुरी कॉलोनी में 100 स्ट्रीट लाइट देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार वचनबद्ध है, ऋषिकेश विधानसभा में विकास कार्यों के लिए धन की कमी कभी आड़े नहीं आएगी। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, मण्डल अध्यक्ष दिनेश पयाल, प्रधान दीपिका व्यास उपस्थित रहे।
मुनिकीरेती पुलिस ने नागरिकों के खोए हुए 86 मोबाइल फोन लौटाए
ऋषिकेश। टिहरी जनपद की मुनिकीरेती पुलिस ने नागरिकों के खोए हुए 86 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि जनपद टिहरी गढ़वाल के समस्त स्थान क्षेत्र व अन्य माध्यमों से नागरिकों ने अपने मोबाइल फोन होने की शिकायत दी थी। जिसको लेकर टिहरी जनपद की सीआईयू सैल ने कार्यवाही करते हुए फरवरी 2023 से अब तक खोए हुए मोबाइल फोन को सर्वेलेंस तथा अन्य माध्यमों से बरामद किया।
लक्ष्मण झूला रोड से स्कूटी चुराने वाले दो युवक गिरफ्तार
ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस ने लक्ष्मण झूला रोड से स्कूटी चुराने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार, ऋषिकेश निवासी सागर सिंह ने बीते शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि चंद्रेश्वर नगर पुल के पास से अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी स्कूटी चुरा ली है। बस टर्मिनल कंपाउंड ऋषिकेश के पास से रजत निवासी बाल्मीकि बस्ती ऋषिकेश और राकेश बिंद निवासी काले की ढाल ऋषिकेश को गिरफ्तार किया है।
अधिवक्ता विरमानी की जमानत पर आज होगा फैसला
देहरादून। रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में गिरफ्तार अधिवक्ता पंकज विरमानी की जमानत पर आज फैसला होगा। बचाव पक्ष की ओर से 20 सितंबर को जमानत अर्जी दाखिल की थी, जहां अदालत ने अर्जी 23 सितंबर तक सुनवाई टाल दी थी। अधिवक्ता विरमानी पर आरोप है कि उन्होंने सहारनपुर के भूमाफिया कुंवरपाल के साथ मिलकर फर्जी रजिस्ट्री तैयार करवाई और करोड़ों की जमीनें बेच डाली।
हरिद्वार को जिला बनाने की मांग, लोकतांत्रिक जन मोर्चा की ओर से कल निकाली जाएगी रैली
रुड़की। हरिद्वार को जिला बनाने की मांग को लेकर लोकतांत्रिक जन मोर्चा की ओर से रविवार को महा रैली का आयोजन किया गया है। इसके चलते पुलिस प्रशासन ट्रैफिक रूट को तय करने में जुट गया है।
बागेश्वर उपचुनाव में विजयी रही पार्वती दास ने विधानसभा सदस्य के रूप में ली शपथ
देहरादून। विधानसभा की बागेश्वर सीट के उपुचनाव में विजयी रहीं पार्वती दास ने शनिवार को विधानसभा सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। विधानसभा भवन स्थित कार्यालय में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने उन्हें शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सौरभ बहुगुणा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट उपस्थित थे।
देहरादून के 12 ग्राम पंचायतों को मिला स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण अवार्ड
देहरादून। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के तहत देहरादून की 12 ग्राम पंचायतों को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण का जिला स्तरीय अवार्ड प्रदान किया गया। जिला परियोजना प्रबंधन इकाई देहरादून की ओर से विकास भवन के सभागार में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के तहत जिला स्तरीय सम्मान समारोह एवं स्वच्छता संवाद कार्यक्रम किया गया। मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने 12 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को अवार्ड प्रदान किया। कहा कि उनके कार्यकाल में जिले ने दो राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए हैं।
कैनल रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर में राधा अष्टमी पर आरती और पूजन
अधिवक्ता विरमानी की जमानत पर आज होगा फैसला
देहरादून। रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में गिरफ्तार अधिवक्ता पंकज विरमानी की जमानत पर आज फैसला होगा। बचाव पक्ष की ओर से 20 सितंबर को जमानत अर्जी दाखिल की थी, जहां अदालत ने अर्जी 23 सितंबर तक सुनवाई टाल दी थी। अधिवक्ता विरमानी पर आरोप है कि उन्होंने सहारनपुर के भूमाफिया कुंवरपाल के साथ मिलकर फर्जी रजिस्ट्री तैयार करवाई और करोड़ों की जमीनें बेच डाली।
सहसपुर क्षेत्र के ढकी, कैंची वाला, रामपुर, तेलपुरा में आयुष्मान कार्ड कैंप शुरू
विकासनगर। सहसपुर क्षेत्र के ढकी, कैंची वाला, रामपुर, तेलपुरा में आयुष्मान कार्ड कैंप शुरू हो गया है। दोपहर 2:00 बजे तक आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। यह जानकारी विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने दी।
तोड़फोड़ करने वाले छात्रों को चिह्नित करने का कार्य तेज
विकासनगर। सेलाकुई थाने की पुलिस ने दून बिजनेस स्कूल में तोड़फोड़ करने वाले छात्रों को चिन्हित करने का कार्य तेज कर दिया है। पुलिस ने 100 से 200 छात्रों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष मोहन सिंह के अनुसार छात्रों को वीडियो व अन्य माध्यम से चिह्नित करने का कार्य तेज कर दिया गया है।
खांडखाला में अनियंत्रित होकर सड़क से 30 मीटर खाई में गिरी इनोवा क्रेस्टा
नई टिहरी। कोटी कॉलोनी के पास खांडखाला में इनोवा क्रेस्टा अनियंत्रित होकर सड़क से 25- 30 मी. नीचे गिर गई। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने कार सवार पांच यात्रियों को बाहर निकाला। जिनको जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भिजवाया गया। सभी के हल्की चोट आई है। कार सवार लोग चंडीगढ 41 a सेक्टर से रुद्रप्रयाग जा रहे थे। ड्राइवर को अचानक नींद आने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया।
सरकारी सस्ता गल्ला दुकानों में राशन पहुंचाने वाले वाहनों पर लगाए जाएंगे जीपीएस
देहरादून । सरकारी सस्ता गल्ला दुकानों में राशन पहुंचाने वाले वाहनों पर जीपीएस लगाए जाएंगे। जिला पूर्ति विभाग ने इस व्यवस्था के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। डीएसओ केके अग्रवाल ने बताया राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए विभाग की ओर से सख्त कदम उठाए गए हैं। राशन विक्रेताओं को सरकारी गोदाम तक नही जाना होगा। जिन वाहनों को राशन सप्लाई में लगाया जाएगा उनके दस्तावेज की भली भांति जांच की जाएगी।
आज विधानसभा सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगी पार्वती दास
देहरादून। विधानसभा की बागेश्वर सीट के उपुचनाव में विजयी रहीं पार्वती दास आज विधानसभा सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगी। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण उन्हें शपथ दिलाएंगी। विधानसभा भवन में स्थित विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय में आज सुबह साढ़े ग्यारह बजे शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस अवसर पर रहेंगे उपस्थित।
उत्तरकाशी समेत गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में छाए हल्के बादल
उत्तरकाशी। जिला मुख्यालय सहित गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में हल्के बादल छाए हुए है। गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारू है। जनपद में चारधाम यात्रा सुचारू रूप से संचालित हो रही है।
कोटद्वार में रिमझिम बारिश ने उमस से दिलाई राहत
कोटद्वार। कोटद्वार व आसपास के क्षेत्रों में बीती रात हुई रिमझिम वर्षा ने आमजन को उमस से राहत दिलाई है। क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में हुई हल्की वर्षा से सुबह शाम हल्की ठंडक महसूस होने लगी है। उमस के कारण क्षेत्र में डेंगू के मामले भी बढ़ रहे हैं। वर्षा के बाद डेंगू मामलों में कमी होने की संभावना है।
यमुनोत्री धाम दर्शन के लिए जा रही तीर्थयात्री की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत
उत्तरकाशी। अपने स्वजन के साथ यमुनोत्री धाम दर्शन करने जा रही तीर्थयात्री अनिता दत्तात्रेय कौसबी (61) पत्नी दत्तात्रेय कौसबी, निवासी चाकन तालुका खेड़ा, जिला पुणे, महाराष्ट्र की शुक्रवार की देर रात्रि को तबीयत बिगड़ गई। अचानक पेट में दर्द होने के कारण वह बेहोश हुई। सीएचसी बड़कोट लाते समय महिला तीर्थयात्री की मृत्यु हो गई।
आज मां नंदा देवी की निकाली जाएगी 10वीं भव्य डोली कलश शोभा यात्रा
देहरादून। श्री नंदा राज राजेश्वरी जन कल्याण समिति के तत्वावधान में मां नंदा देवी की 10वीं भव्य डोली कलश शोभा यात्रा आज निकाली जाएगी। समिति के सचिव सतीश चंद्र सती ने बताया कि पूजा अर्चना व मां नंदा का डोली श्रृंगार के बाद प्राचीन नंदास्थली मंदिर से डोली यात्रा शुरू होगी, जो लेन नंबर-1 नेहरू कालोनी, फाउंटेन चौक, सागर गिरी आश्रम डांडा से धर्मपुर लेन नंबर-5, ब्रदीश कालोनी से होते हुए वापस मंदिर में विराम लेगी।
निर्माण कार्य के लिए तिलोथ पुल पर आज से पैदल व वाहनों की आवाजाही पर रोक
उत्तरकाशी। अधूरे निर्माण को पूरा करने के लिए तिलोथ पुल पर आज से पैदल व वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। इसको लेकर लोनिवि ने सूचना जारी कर दी है। आवाजाही बंद होने के कारण तिलोथ क्षेत्र के ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही तिलोथ में स्थित स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को तेखला और जोशियाड़ा होकर तिलोथ जाना पड़ेगा। जिससे उन्हें करीब चार से पांच किलोमीटर की अधिक दूरी तय करनी पड़ेगी।
सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत विशेष कार्याधिकारी संजीव कुमार करेंगे जिले का भ्रमण
उत्तरकाशी। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के विशेष कार्याधिकारी संजीव कुमार शर्मा जिले के एक सप्ताह के भ्रमण पर हैं। संजीव शर्मा ने नौगांव, पुरोला, डुंडा के कई गांवों का भ्रमण करने के बाद शुक्रवार को हर्षिल घाटी में जनता चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों के समस्या को सुना। आज शनिवार को संजीव शर्मा चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के रौंतल एवं बधाणगांव में जनता चौपाल आयोजित आयोजित करेंगे।
डाइट बड़कोट में जनपद स्तरीय लोक नृत्य कला प्रतियोगिता का आयोजन
उत्तरकाशी। डाइट बड़कोट में शिक्षा विभाग की ओर से जनपद स्तरीय लोक नृत्य कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जनपद के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। दो दिवसीय आयोजित इस प्रतियोगिता में लोक नृत्य कला में साधना जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। साधना जोशी राइका सौरा में तैनात है।
मंगलौर के मानक चौक मोहल्ले में एक दुकान में लगी आग, हजारों का सामान जला
रुड़की। मंगलौर के मानक चौक मोहल्ले में एक दुकान में आग लगने से हजारों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया है। सूचना पाकर अग्निशमन की गाड़ी भी मौके पर पहुंची तब तक आग पर काबू पा लिया गया।