Uttarakhand News Updates: रुड़की की एक स्टील फैक्ट्री में बायलर फटने से 17 मजदूर घायल, केदारनाथ में प्रशासन के आश्वासन के बाद तीर्थ पुरोहितों का आंदोलन स्थगित
Uttarakhand Latest News Live Updates: उत्तराखंड की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज से अपडेट रहने के लिए यहां जुड़े रहें। इस लाइव ब्लॉग में उत्तराखंड से जुड़ी राजनीतिक खबर, क्राइम समाचार, मौसम अपडेट समेत उत्तराखंड के सभी जिलों की अपडेट दी जाएगी। पढ़िए उत्तराखंड से जुड़े समाचारों का हर पल अपडेट-
बदरीनाथ धाम में 26 सितंबर को माता मूर्ति उत्सव का आयोजन
गोपेश्वर। बदरीनाथ धाम में इस वर्ष माता मूर्ति उत्सव मंगलवार 26 सितंबर को आयोजित होगा। धार्मिक परंपरानुसार मंगलवार को प्रात: 10 बजे भगवान बदरी विशाल स्वरूप श्री उद्धव जी देव डोली में बैठकर श्री बदरीनाथ भगवान की माता मूर्ति देवी को मिलने जायेंगे तथा तपस्यारत बदरीनाथ भगवान की कुशल क्षेम बतायेंगे।
दून अस्पताल की बर्न यूनिट जल्द होगी शुरू
देहरादून। दून अस्पताल की बर्न यूनिट जल्द ही शुरू होगी। तीन एमओ ने बर्न यूनिट में ज्वाइन किया है। बर्न यूनिट में आठ बेड का वार्ड और पांच आईसीयू बेड की सुविधा है। अभी सिर्फ ऋषिकेश एम्स और कोरोनेशन अस्पताल में आग या करेंट से झुलसे लोग का इलाज मिलता है। कोरोनेशन अस्पताल में 10 बेड की बर्न यूनिट है, लेकिन बर्न आईसीयू नहीं हैं।
लंबित मांगों पर कार्रवाई न होने से आज सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता खाद्य भवन का घेराव
देहरादून। लंबित मांगों पर कार्रवाई न होने से आज सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता खाद्य भवन का घेराव करेंगे। उत्तराखंड राशन विक्रेता एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता ने बताया राशन भाड़ा भुगतान न होने से विक्रेताओं की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है। गोदाम से दुकानों तक राशन पहुंचा रहे वाहन चालकों को जेब से भाड़ा देना पड़ रहा है। एक सप्ताह के भीतर राशन का भुगतान न करने पर प्रदेश भर में हड़ताल की जाएगी।
डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
नई टिहरी। डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। डीएम ने सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने एवं सुव्यवस्थित यातायात हेतु बिना हेलमेट सवारी, बिना सीट बैल्ट सवारी, एल्कोहल, टू-व्हीलर पर तीन सवारी आदि को लेकर जनपद के समस्त एसडीएम एवं एआरटीओ को संयुक्त कार्ययोजना बनाकर जांच करने के निर्देश दिए ।
महिला को चाकू दिखाकर पर्स लूटने वाले तीन गिरफ्तार
सोनप्रयाग पार्किंग में ओवर रेटिंग के आरोपों की होगी जांच
पुलिस तक पहुंचा फाइनेंस कंपनी एजेंट और खातेदारों का मामला
ऋषिकेश। श्यामपुर क्षेत्र में एक फाइनेंस कंपनी के माध्यम से कई एजेंट ने अलग-अलग क्षेत्र के व्यक्तियों के खाता खोलने के नाम पर लाखों रुपये कंपनी में जमा करवा दिया। समय पर भुगतान न होने के कारण खातेदार और एजेंटों में विवाद बढ़ गया। झगड़ा पुलिस चौकी पहुंच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कंपनी संचालक राजेंद्र बिष्ट ऐसे ही एक मामले में गिरफ्तार होकर जेल में है।
रुद्राक्ष एविएशन लगातार दो धाम के दर्शन करने के लिए हवाई कनेक्टिविटी देने वाली बनी कंपनी
देहरादून। जौलीग्रांट से संचालित रुद्राक्ष एविएशन लगातार दो धाम के दर्शन करने के लिए हवाई कनेक्टिविटी देने वाली कंपनी बन गई है। जिसके जरिए देश भर के विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु दो धाम के दर्शन कर रहे हैं। 3 मई से प्रारंभ हुई इस सेवा के जरिए अब तक 700 से अधिक श्रद्धालु दो धाम के दर्शन कर चुके हैं। वहीं गुरुवार को विदेशी श्रद्धालुओं समेत 26 श्रद्धालुओं ने दो हेलीकॉप्टर के जरिए भगवान बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए।
कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की राह आसान, मगनपुर में 1.0680 हेक्टेयर भूमि का चयन
कोटद्वार। कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की राह आसान हो गई है। प्रशासन ने केंद्रीय विद्यालय के लिए मगनपुर में 1.0680 हेक्टेयर भूमि का चयन कर लिया है। साथ ही चयनित भूमि को केंद्रीय विद्यालय संगठन के नाम हस्तांतरित कर दिया है। बताना जरूरी है कि कोटद्वार में 60 प्रतिसत आबादी सेना पृष्ठभूमि से जुड़ी है। ऐसे में लंबे समय से जनता कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय की मांग कर रही थी।
विकासनगर कोतवाली में एक व्यक्ति ने पत्नी के खिलाफ दर्ज कराया मामला
दून में डेंगू के रोकथाम के लिए नगर निगम की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन से सहयोग की अपील
देहरादून। दून में डेंगू के प्रकोप की रोकथाम के लिए नगर निगम ने रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन से सहयोग की अपील की है। आमजन को जागरूक करने और घर-घर पनप रहे डेंगू को नष्ट करने के लिए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि क्षेत्रवासियों को प्रेरित करेंगे। नगर निगम सभागार में महापौर सुनील उनियाल गामा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से कई सुझाव भी दिए गए।
देहरादून में चकराता रोड पर एक स्पा सेंटर में देह व्यापार का पर्दाफाश
देहरादून। चकराता रोड पर एक स्पा सेंटर में देह व्यापार का मामला सामने आया है। इंस्पेक्टर संर्पूणानंद गैरोला ने बताया कि सूचना मिली कि चकराता रोड पर लाइट स्पा सेंटर में स्पा की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। पुलिस ने दबिश दी तो सेंटर में देह व्यापार चल रहा था। आमिर निवासी खतौली मुजफ्फरनगर, इरम निवासी इनामुल्ला बिल्डिंग और सेंटर मालिक मनोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
रायपुर क्षेत्र में 24 घंटे में हुई लूट की घटना का पर्दाफाश
देहरादून। एसएसपी अजय सिंह ने रायपुर क्षेत्र में हुई पर्स लूट की एक घटना का 24 घंटे में पर्दाफाश करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को रायपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को स्कूटी पर सवार तीन आरोपितों ने चाकू दिखाकर डरा धमकाकर पर्स लूट लिया था। एसएसपी ने घटना का कड़ा नोटिस लेते हुए थानाध्यक्ष कुंदनराम को घटना का पर्दाफाश करने के 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।
विकासनगर कोतवाली के मदीना बस्ती में दो पक्षों में मारपीट, क्रॉस एफआइआर दर्ज
विकासनगर। कोतवाली अंतर्गत मदीना बस्ती विकास नगर में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। एक पक्ष के सलमान ने गुलजार दिलदार शादाब भोली निवासी मदीना बस्ती के खिलाफ गाली गलौज वह हमले का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं गुलजार ने सलमान फरहान अरशद दिलशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों का एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Uttarkashi: मोरी विकासखंड की समग्र विकास की रणनीति के लिए चिन्तन शिविर का आयोजन
उत्तरकाशी। आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम (एबीपी) के तहत चिह्नित जिले के मोरी विकासखंड की समग्र विकास की रणनीति तय करने के लिए आज जिला मुख्यालय पर चिन्तन शिविर का आयोजन किया जाएगा। देश के 500 विकासखंडों के साथ जिले के मोरी विकास खण्ड को एबीपी कार्यक्रम के तहत चिह्नित किया गया है।
देहरादून कोतवाली व रायपुर में दुकानों में चोरी
Roorkee: श्री एकन्या फैक्ट्री के बॉयलर में देर रात धमाका, 12 श्रमिक झुलसे
रुड़की। मंगलोर के मुड़ियाकी गांव के पास श्री एकन्या (पुराना नाम गायत्री स्टील) फैक्ट्री के बॉयलर में बुधवार रात 12 बजे धमाका हो गया। जिसमें 12 श्रमिक झुलस गए। घायल मुजफ्फरनगर देवरिया और बिजनौर के निवासी हैं। फैक्ट्री प्रबंधन ने प्रशासन पुलिस को सूचना दिए बिना ही घायल को मुजफ्फरनगर, मेरठ दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया है वहीं सुबह सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है ।साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।
उत्तरकाशी में मौसम साप, गंगोत्री व यमुनोत्री राजमार्ग पर यातायात सुचारु
उत्तरकाशी। जिला मुख्यालय सहित गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में मौसम साफ है। गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारु है। जनपद में चारधाम यात्रा सुचारु रूप से संचालित हो रही है। इस बार गंगोत्री धाम में 7.41 लाख तीर्थयात्रियों ने दर्शन कर दिए हैं। जबकि यमुनोत्री धाम में 6.12 लाख तीर्थयात्रियों ने दर्शन कर दिए हैं।
कोटद्वार में बादलों के बीच हल्की धूप, लोनिवि के चार समेत 10 मोटर मार्ग बंद
पौड़ी। कोटद्वार व आसपास के क्षेत्रों में बादलों के बीच हल्की धूप खिली हुई है। क्षेत्र में लोनिवि के चार और पीएमजीएसयाई के छह मोटर मार्ग बंद पड़े हुए हैं। साथ ही पांच पेयजल योजना भी बंद पड़ी हुई हैं।
उत्तरकाशी में पर्यटक स्थलों को जोड़ने वाले ट्रैक को सिंगल विंडो सिस्टम में किया जा रहा शामिल
उत्तरकाशी। जनपद उत्तरकाशी में पर्यटक स्थलों को जोड़ने वाले ट्रैक को सिंगल विंडो सिस्टम में शामिल किया जा रहा है। इसको लेकर पर्यटन विभाग तैयारी कर रहा है। सिंगल विंडो सिस्टम को लेकर आज कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला बैठक लेंगे जिसमें ट्रैकों को सिंगल विंडो सिस्टम से जोड़ने को लेकर विचार किया जाएगा।
मसूरी में शुद्ध ऑर्गेनिक पहाड़ी सब्जियों की धूम
मसूरी। मसूरी में आजकल शुद्ध ऑर्गेनिक पहाड़ी सब्जियों की धूम है। आसपास के ग्रामीण ताजे सब्जियों की आपूर्ति कर रहे हैं। लाइब्रेरी बाजार के गांधी चौक में आते ही लोग खरीददारी पर टूट रहे हैं। ताजी ऑर्गेनिक पहाड़ी काखड़ी, लौकी, बैंगन, अदरक, मूली, पहाड़ी भुट्टे आदि उपभोक्ताओं की पसंद बन रही है।